गीता प्रश्नमाला संपन्न 757 भक्तों को जोड़कर रहा हरियाणा में दसवें स्थान पर
-अब तक चार विजेता बने, सहयोगियों का आभार
************************************************************************
*****************************************************************************
************************************************************************
कनीना की आवाज। डा. होशियार सिंह यादव लेखक कनीना ने विगत 3 सालों से लगातार भगवतगीता प्रश्नमाला में न केवल भाग लिया अपितु लोगों को भाग लेने में सहयोग किया। इतनी रुचि जागृत की कि जहा विगत वर्ष 901 भक्तों को जोड़ा, उससे पहले 560 लोगों को जोड़ा और इस साल जहां 757 भक्तों को प्रश्रमाला में जोड़ा है। हरियाणा में मेरे जैसे 842 मोटिवेटर लगे हुए थे जिनमें मेरा स्थान 10वां रहा है।
2025 की भागवत गीता प्रश्न माला बेहतर नहीं समझी जाएगी क्योंकि इसमें भगवत गीता के प्रश्न कम बाकी चीज ज्यादा घोलकर खिचड़ी बना डाली। यह भी सत्य है कि विगत वर्ष हमारे 11 प्रतिभागी विजेता रहे थे और इस बार अब तक चार विजेता रहे हैं ।15 नवंबर को अंतिम परिणाम आएगा किंतु प्रतियोगिता 15 नवंबर को नहीं होगी। मुझे बहुत कम खुशी हो रही है कि बार 757 भक्तों को मैंं जोड़ पाया। दिन रात भ्रसक प्रयास किया। बहुत से साथियों का सहयोग रहा जिनमें ब्रह्मानंद खींची बसाई, मदन मोहन कौशिक अगिहार, निर्मल कुमार शास्त्री नांगल हरनाथ, हरिओम जेई कनीना, बलराम समारोह के हनुमान सिंह, बालकिशन और श्री कृष्ण करीरा, कंवरसेन वशिष्ठ, नरेश कुमार हिंदी शिक्षक धनौंदा राकेश कुमार विज्ञान अध्यापक, छोटू मेहरा सीएससी कोटिया,नरेश कौशिक खरकड़ाबास सहित कई अन्य साथियों का मैं नाम नहीं ले रहा हूं किंतु उनका सहयोग भी बेहतर रहा। परिणाम यह निकला कि अब टाप टेन में हरियाणा में मेरा स्थान रहा है किंतु इससे ज्यादा खुशी नहीं है क्योंकि विगत वर्ष की तुलना
में करीब 150 भक्तों भक्तों को कम जोड़ पाया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपका सहयोग भविष्य में भी बना रहेगा। यदि जिंदा रहे तो अगले वर्ष फिर से यह प्रतियोगिता नवंबर माह में चलेगी और उसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है। इन आशाओं के साथ में सभी भक्तों के जीवन की मंगलकामना करता हूं।
डा. होशियार सिंह यादव, विश्व रिकार्डधारक,कनीना
मधुमेह दिवस पर 20 लोगों की की गई जांच
--कनीना सब-सेंटर पर मधुमेह स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन
************************************************************************
*****************************************************************************
************************************************************************
कनीना की आवाज। मधुमेह दिवस के मौके पर कनीना सब-सेंटर पर मधुमेह स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 20 लोगों का शुगर, वजन, बीपी आदि की जांच की गई।
इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर शीशराम ने बताया कि लोगों को स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना चाहिए जैसे प्रतिदिन घूमने, व्यायाम करना, कार्य में व्यस्त रहना किंतु असंतुलित आहार, अत्यधिक मीठे और तेल के भोजन से बचाना चाहिए ताकि हमारा बाडी इंडेक्स सामान्य रहे।
सुनील कुमार एमपीएचडब्ल्यू ने बताया कि 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को, अधिक मोटापे वाले लोगों को नियमित अंतराल के बाद अपने रक्त की जांच करवाते रहना चाहिए और शुगर की दवाई डाक्टर के दिशा निर्देश के अनुसार लेते रहना चाहिए।
मधुमेह नियंत्रण रखना चाहिए ताकि शरीर के दूसरे अंगों पर इसका कुप्रभाव पडऩे से बचाया जा सके। मधुमेह को पहुंचा समाप्त नहीं किया जा सकता लेकिन इनको दवाइयों व स्वस्थ जीवन शैली से नियंत्रण में रखा जा सकता है। इस मौके पर सुनीता और सरिता एएनएम ने रक्त की जांच की।
फोटो कैप्शन 5: लोगों की मधुमेह जांच करते हुए
दूसरे दिन भी कनीना से पकड़े बंदर
--दूसरे दिन 15 के करीब बंदर पकड़ में आए
************************************************************************
*****************************************************************************
************************************************************************
कनीना की आवाज। दूसरे दिन भी कनीना में बंदर पकडऩे की कार्रवाई जारी रही लेकिन दूसरे दिन करीब 15 बंदर पकड़ में आए हैं। मिली जानकारी अनुसार बंदर भी समझदार हो जाते हैं, बार बार पिंजरा लगाने से पकड़ में नहीं आते। इसलिए पहले दिन जहां 35 के करीब दूसरे दिन 15 के करीब बंदर पकड़ में आए हैं। एमई दिनेश कुमार तथा जेई राकेश कुमार ने बताया कि बंदर पकडऩे की कार्रवाई जारी रहेगी जब तक बंदरों को पकड़ न लिया जाए। उन्होंने बताया कि जहां बंदर अधिक है उस साइट को जरूर बताएं ताकि वहां पर के पिंजरा लगाया जा सके।
नहर टूटने से किसानों की फसल तबाह
-हर वर्ष सर्दियों में टूटती है नहर
************************************************************************
*****************************************************************************
************************************************************************
कनीना की आवाज। महेन्द्रगढ़ जिला की कनीना तहसील के गांव धनौन्दा के जवाहरलाल नेहरू कनाल/महेन्द्रगढ़ कनाल के पंप हाउस नम्बर 4 (डिग) से निकलने वाली बवाना डिस्ट्रीब्यूट्री के टूटने से धनौन्दा, खरकड़ा बास के किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि पर बोई गई सरसों व गेहूं की फसल बिल्कुल नष्ट हो गई है। इस सम्बन्ध में प्रभावित किसानों की मांग पर बसपा नेताअतरलाल एडवोकेट ने मौका मुआयना कर राज्य सरकार व जिला उपायुक्त से फसल खराबा का सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।
प्रभावित किसानों ने बताया कि 13 नवम्बर की रात्रि को नहर विभाग की लापरवाही के कारण बवाना डिस्ट्रीब्यूट्री टूटने के कारण किसानों द्वारा बोई गई सरसों तथा गेहूं की फसल बिल्कुल नष्ट हो गई है। किसानों के बुलावे पर न जेई साहब आए तथा न कोई बेलदार। नहर विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सैकड़ों एकड़ में बोई गई सरसों तथा गेहूं की फसल बिल्कुल तबाह हो गई है। दो-दो, तीन-तीन फुट पानी जमीन में भरा हुआ है। जिसके अगले 15-20 दिन में सूखने के कोई आसार नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसलिए प्रशासन को तत्काल सर्वे करवाकर खराबा फसल का मुआवजा किसानों को देना चाहिए। इस अवसर पर किसानों ने हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, उपमंडल अधिकारी कनीना तथा तहसीलदार कनीना से मांग की है कि किसानों के नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
फोटो कैप्शन 03: नहर के पानी से खराब फसल दिखाते हुए।
अगिहार स्कूल में बाल दिवस की रही धूम
--आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं
************************************************************************
*****************************************************************************
************************************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में शुक्रवार को बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य पूनम यादव ने की। विद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने विद्यार्थियों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यों , आजादी की लड़ाई में उनके योगदान तथा देश के विकास में उनकी भूमिका के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर जतिन, प्रिंस तथा अनिल की टीम प्रथम तथा नव्या और अनामिका तथा शारदा की टीम दूसरे स्थान पर रही बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के खेल अधिकारी धर्मेंद्र डीपीई के नेतृत्व में विद्यार्थियों की दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसमें मुस्कान,मानवी, इशिका कल्पना पूजा तथा संजना जितिन व मोहित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इस अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता अजय बंसल, राजेंद्र कटारिया, निशा जांगड़ा, पूनम कुमारी,शशि कुमारी, कैलाश देवी, राकेश कुमार, मुख्य शिक्षक रतनलाल,प्रमोद कुमार, सुरेंद्र सिंह तथा कालूराम सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे
फोटो कैप्शन 02: अगिहार स्कूल में अव्वल को पुरस्कृत करते हुए।
कैमला में पूर्व प्रधानमंत्री को जन्म दिन पर किया याद
--बाल दिवस मनाया
************************************************************************
*****************************************************************************
************************************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैमला में आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू को याद करते हुए जीवन पर आधारित भाषण , निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 के ग्रुप में भाषण में मानवी सुपुत्री सतीश कुमार प्रथम रहीं , पेंटिंग में निधि , निबंध में सविना तथा प्राथमिक विभाग में भाषण में जीया निबंध में यंशिका और हीना आदि ने प्रथम स्थान पर रहें। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मौलिक मुख्याध्यापक वीरेंद्र सिंह जांगिड़ ने भी नेहरू के जीवन से संबंधित अनेकों प्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों को बताये। नेहरू हमें आराम हराम है का नारा दिया जिसे हमें निरंतर अपने परिश्रम के महत्व को समझना और अपनाना चाहिए। जो विद्यार्थी निरंतर परिश्रम करते हैं वे ही सफलता प्राप्त करता है। देवेंद्र कुमार ने भी नेहरू जी के जीवन से संबंधित जानकारी दी कि हमें निरंतर मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए और नियमित रूप प्रतिदिन अपना कार्य अनुशासनबद्ध होकर करना चाहिए। परिश्रम ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर मनवीर सिंह तंवर विज्ञान अध्यापक, देवेंद्र कुमार अंग्रेजी अध्यापक,सुनील कुमार डीपीई ,राजेश कुमार, भगत सिंह, सुनील कुमार शास्त्री ,गरिमा रानी ,सूबे सिंह पूर्व एसएमसी प्रधान, सुनील कुमार डीटीएच चौकीदार, तारामणि देवी ,पिंकी देवी ,बबली देवी आदि उपस्थित रहें।
फोटो कैप्शन 01: कैमला स्कूल में नेहरू को याद करते हुए।
बीआर स्कूल सेहलंग में वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य समापन
-- विजेता एवं उप-विजेता खिलाडिय़ों को पदक, प्रमाणपत्र और ट्रॉफियाँ प्रदान की
************************************************************************
*****************************************************************************
************************************************************************
कनीना की आवाज। बीआर स्कूल सेहलंग में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह 2025 का समापन आज उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। तीसरे दिन विद्यार्थियों ने विभिन्न टीम खेलों के फाइनल मुकाबलों में उत्कृष्ट कौशल, टीमवर्क और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
आज के मुख्य आकर्षण खो-खो, वालीबाल, फुटबाल, क्रिकेट और कबड्डी के फाइनल मैच रहे। सभी मैचों में खिलाडिय़ों का जोश, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा देखने योग्य थी। मैदान में विद्यार्थियों का उत्साह और दर्शकों की तालियों ने पूरे वातावरण को जीवंत रखा।
कबड्डी और खो-खो के मुकाबले अत्यंत रोमांचक रहे, जहा आखऱिी मिनट तक बराबरी की टक्कर बनी रही। वॉलीबॉल और फुटबाल के फाइनल मैचों में खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट समन्वय, रणनीति और फिटनेस का परिचय दिया। वहीं क्रिकेट मैच में बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों ने प्रभावशाली खेल दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया।
फाइनल मैचों के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता एवं उप-विजेता खिलाडिय़ों को पदक, प्रमाणपत्र और ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं। विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी खिलाडिय़ों के प्रयासों की सराहना की गई।
प्रिंसिपल ज्योति भारद्वाज ने समापन संबोधन में कहा कि यह तीन दिवसीय खेलकूद समारोह विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाता है। उन्होंने सभी अभिभावकों, शिक्षकों और खिलाडिय़ों का धन्यवाद किया।
चेयरमैन हरीश भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास की नींव हैं। खेल विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और दृढ़ता को विकसित करते हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे में विशेष प्रतिभा होती है, और ऐसे आयोजन उन्हें अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ भी प्रेषित कीं।
इसी के साथ बीआर स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह 2025 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अगले वर्ष और अधिक उत्साह के साथ आयोजन करने का संकल्प लिया।
फोटो कैप्शन 04: विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करते विद्यालय के चेयरमैन हरीश भारद्वाज एवं प्रिंसिपल ज्योति भारद्वाज
14 नवंबर 2025 , गीता प्रश्नमाला का अंतिम दिन * * * 1A 2 D 3 A 4 B 5 C CODE --14123
************************************************************************
*****************************************************************************
************************************************************************
कनीना की आवाज।
* आज केउत्तर हैं 1A 2 D 3 A 4 B 5 C *
आज गीता प्रश्नमाला का अंतिम दिन है। पांच प्रश्न प्रतिदिन 14 नवंबर तक पूछे जाएंगे। अगर आप भाग लेना चाहे तो
https://igmquiz.in/
पर जाये रजिस्टर करें। पांच प्वाइंटस भरे। ओटीपी आएगा उसे वैरिफाई करें। फिर लाग इन करे। फोन नंबर व ओटीपी प्रयोग करना है। ओटीपी या पासवर्ड एक ही बात समझे। यदि पासवर्ड भूल गये तो फारगेट को दबाये पुन: मोबाइल पर पासवर्ड आएगा। फोन व पासवर्ड लगाने पर पहला प्रश्न आएगा जिसके चार आप्शन हैं। एक पर टिक लगाकर अगले पर जाए और फिर टिक लगाकर अगले पर जाये। पांचवें प्रश्र के उत्तर पर टिक लगार फाइनल सबमिट कर दे। यदि किसी उत्तर में गलती नजर आये तो पुन: लागइन करके सही भर दे। रात के 12 बजे तक कितनी ही बार उत्तर बदल सकते हैं।
अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो
https://igmquiz.in/
क्लिक करे। न्यू यूजर पर जाए। पांच प्वाइंट बारी बारी से भरे। ध्यान दे मोटिवेटर में * `9416348400 ` * ही भरें। यह फोन कनीना के होशियार सिंह का है जो आपके उत्तरों के चयन में मदद करेगा।
संभावित उत्तर 1A 2 D 3 A 4 B 5 C * है हो सके तो स्वयं भी उत्तर ढूंढें, गीता पढ़े,मनन करें। किसी प्रश्र के उत्तर में शंका हो तो समाधान ढूंढे और सूचित करने का कष्ट करें। धन्यवाद
डा. होशियार सिंह यादव
*9416348400











No comments:
Post a Comment