पिस्तौल की बट सिर पर मारकर दुकानदार से छीन ले गए गल्ले की राशि
-रेवाड़ी रोड कृष्ण किराना स्टोर की घटना
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। कृष्णा कालोनी रेवाडी रोड़ कनीना में कृष्ण किराना स्टोर से संचालक विनोद कुमार के सिर पर पिस्तौल की बट मार कर गल्ले की 2920 रुपए राशि अज्ञात लुटेरे छीन ले गए। दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और इस घटना को अंजाम दिया।
विनोद कुमार ने पुलिस में बताया कि शनिवार को रात्रि करीब 8:55 के समय दुकान पर बैठा था और दुकान की गल्ले की राशि गिनकर घर जाने की तैयारी में था। तभी दो व्यक्ति डिस्कवर मोटरसाइकिल पर आये। उनमें से एक व्यक्ति नीचे उतरकर दुकान में आया और सिगरेट मांगी जिसे सिगरेट दे दी। सिगरेट लेकर वह दुकान से बाहर चला गया। तुरंत बाद फिर से वह वापस दुकान में आया और दोबारा से सिगरेट मांगी। जब विनोद ने उसे सिगरेट दे दी तो सिगरेट लेते ही लुटेरे ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल विनोद की छाती पर रख दिया और दुकान से बाहर खींच ले गया। उसके बाद बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति दुकान के अंदर गया और गल्ले की 2920 रुपये की राशि निकाल ले गया। जब शोर मचाया तब तक दोनों व्यक्ति पिस्तौल के बट के दो-तीन वार सिर पर मारकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर महेंद्रगढ़ रोड़ की तरफ निकल गए। न ही उसने मोटरसाइकिल के नंबर देखें और न ही विनोद उन लुटेरों को जानता। उन्होंने पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज करवा दिया है। कनीना पुलिस ने विनोद कुमार के बयान पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पर जहां पुलिस पहुंची सीसीटीवी कैमरे चेक किये किंतु कोई सुराग नहीं मिला। विनोद कुमार को कनीना उप-नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल। कनीना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ, हरियाणा अपनी मांगों को लेकर 17 दिसंबर को धरना देगा-मंगतराम कौशिक
--मांगों के समर्थन में बैठक संपन्न
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। नारनौल रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा महेंद्रगड़ की जिला कन्वेंशन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला प्रधान घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा संचालन जिला सचिव रोशनलाल निंबल ने किया।
कंवेंशन को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान घनश्याम शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग में पेंशन रिवीजन निर्धारण करने में आनाकानी कर रही है। इसके विरोध में 17 दिसंबर को उपायुक्त के माध्यम से माननीय राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रांतीय आडिटर मंगतराम कौशिक कहा कि केन्द्र सरकार पेंशन वित्त विधेयक-2025 को वापिस ले अन्यथा अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्ज फेडरेशन के आहवान पर 17 दिसम्बर को देशव्यापी आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपालों को ज्ञापन दिए जाएंगे व धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। राज्य आडिटर ने बताया कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स महासंघ का द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन 22-23 फरवरी 2026 को कुरुक्षेत्र किया जाएगा तथा नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। राज्य प्रेस सचिव धर्मपाल शर्मा ने कहा कि सरकार रिटायर कर्मचारियों की लम्बित मांगो जैसे 65 वर्ष होने पर 10 प्रतिशत तथा 75 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत की मूल वेतन में वृद्धि की जाए, कम्यूटेशन राशि की कटौती 15 साल की बजाय 12 साल की जाए, कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाएं और मेडिकल भता 3000 रुपए दिया जाए। धर्मपाल शर्मा ने बताया कि हम उपरोक्त मांगो के लिए संघर्ष कर रहे है। सरकार हमारी पेंशन पर डाका डालने जा रही है भारत सरकार ने आठवीं वेतन आयोग में पेंशन को पूर्ण रूप से खत्म करने की तैयारी कर ली है। आठवें वेतन आयोग में टर्मस एंड रिफरेंस शब्द का प्रयोग किया गया है और एक लाइन लिखी गई है - अनफंडेड कास्ट आफ नान कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम। इस एक लाइन में पेंशनर्स में खलबली मच गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में पेंशन के लिए पेंशन फंड में 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा राशि जमा है।
उन्होने सरकार से मांग की है कि इसके साथ ही मार्च 2025 में संसद में पारित पेंशन वित्त विधेयक भाग-चार को वापिस लिया जावे । किसान नेता ने धर्मेंद्र यादव ने रिटायर्ड कर्मचारी संघ के सभी खंड व जिला के पदाधिकारी से कहा अपना अपना काम ईमानदारी से करें सदस्य संख्या व संघर्ष फंड के लिए के लिए साथियों के पास नियमित रूप से जाएं ताकि हमारे जिले में रिटायर्ड कर्मचारी संघ मजबूत हो। बैठक में पूर्व राज्य उपप्रधान जगनलाल निनानिया, सर्वकर्मचारी संघ जिला पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र यादव, सुवालाल, छोटेलाल हेडमास्टर, ओमप्रकाश वर्मा, ताराचंद सैनी ,पूर्णचन्द ,कंवर सिंह, ऋषिराज यादव, मनोहर लाल, सतपाल शर्मा, होशियार सिंह लांबा, मामन राम, महेंद्र सिंह, रामस्वरूप शर्मा, किशोरी लाल, कंवल सिंह, शिवकुमार पटवारी और दुलीचंद गोठवाल तथा रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी ,खंड पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 06: अपनी मांगों को लेकर बैठक करते सेवानिवृत्त कर्मी
महर्षि दयानन्द सरस्वती के 200वें जन्मोत्सव गाहड़ा में हुआ यज्ञ आयोजित
--द्वि-वर्षीय कार्यक्रमों के क्रम में चला है यज्ञ
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। आर्य समाज गाहड़ा के तत्वावधान में महर्षि दयानन्द सरस्वती के 200वें जन्मोत्सव व आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे द्वि-वर्षीय कार्यक्रमों के क्रम में वैदिक विचारधारा को विश्व भर में गुंजायमान करने के संकल्प के साथ आर्य समाज गाहड़ा के प्रधान रामेश्वर दयाल शास्त्री की अध्यक्षता में यज्ञ एवं सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित धुरेन्द्र आर्य पुरोहित, राजवीर आर्य पूर्व सरपंच, मुख्य यजमान तथा यज्ञ ब्रह्मा के आसन्न पर पंडित चित्ररु राम आर्य रहे।
रामेश्वर दयाल शास्त्री ने बताया कि यज्ञ संसार का सर्वोत्तम कर्म। सर्वोत्तम कम करके ही हम जीवन में सर्वोत्तम बन सकते हैं। यज्ञ के करने से वातावरण का परिशोधन, आयु, बल की वृद्धि तथा यज्ञ कर्ता आत्मिक प्रसन्नता तथा संतुष्टि का अनुभव करते हुए आनंद से सराबोर हो जाता है। यज्ञ रहित मनुष्य का तेज नष्ट हो जाता है। यज्ञ से हमें ऊपर उठने, निरंतर आगे बढऩे की तथा पुरुषार्थी बने रहने की प्रेरणाऐं मिलती है।
यज्ञ में दी हुई आहुतियां कल्याणकारक होती है। जो अपना, परिवार, समाज का कल्याण चाहते हैं वो अपने जीवन में नित्य प्रति यज्ञ रूपी परम कर्तव्य को अंगीकार करें।
यज्ञ स्वयं में एक चिकित्सा पद्धति है। यज्ञ वायु मण्डल को शुद्ध करके रोगों और महामारियों को दूर करता है तथा फसल को कीटों से बचाने के साथ पौधों को खाद देने के लिए यज्ञ राख उपलब्ध कराता है। अग्नि में डाली हुई सामग्री रोगों को उसी प्रकार दूर बहा ले जाती है जिस प्रकार नदी का पानी, झागों को बहा ले जाता है।
इस अवसर पर बलवंत सिंह आर्य, महाशय पतराम आर्य, मास्टर जगन्नाथ आर्य, सूबेदार कुलदीप आर्य, धर्मवीर सिंह आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 07: गाहड़ा में यज्ञ करते हुए
स्वच्छता एक अच्छी आदत है,जो हमारे जीवन की गुणवत्ता बढ़ाती है-दीपक चौधरी
--डीएवी कालेज सड़क की ,की सफाई
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। डीएवी कालेज सड़क मार्ग पर समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में नगर के युवा, बड़े बुजुर्ग व बच्चे भी नजर आए। इस सड़क मार्ग पर काफी झाडिय़ां खड़ी हुई थी जिससे यहां पर सैर करने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इन झाडिय़ों के कारण यहां पर जंगली जीव जंतु जैसे सांप, बिच्छू व अन्य प्रकार के जहरीले जीव आदि भी देखे गए थे। जिससे खतरा बना हुआ था।
समाजसेवी दीपक चौधरी ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता बढ़ाती है। जैसे हम अपने आप को साफ सुथरा रखते है उसी प्रकार आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई रखनी चाहिए। स्वच्छता अभियान एक-दो दिन का नहीं यह लगातार चलते रहना चाहिए। जिससे हम अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रख सकते हैं। इस अवसर पर नवीन यदुवंशी, योगेश कुमार, मनीष कुमार, नरेंद्र फौजी, सुनील, देशराज, राकेश, संजय, व अन्य लोगों ने बताया कि यह संस्था काफी सालों से बंद पड़ी है। इस सड़क मार्ग पर सुबह-शाम सैकड़ों महिलाएं, पुरुष व बच्चे सैर करने के लिए आते हैं। यहां पर काफी झाडिय़ां खड़ी हुई थी। आज सफाई अभियान चलाकर इन झाडिय़ां में गंदगी को साफ किया गया है। जल्दी ही इस पूरे सड़क मार्ग की सफाई कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
फोटो कैप्शन 05: सफाई अभियान चलाते दीपक चौधरी पार्षद
नवोदय करीरा के पूर्व छात्र मिलन समारोह 7 को
--हर वर्ष आयोजित होता है एलुमनी मीट कार्यक्रम
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा, जिला- महेंद्रगढ़ में दिसम्बर माह के प्रथम रविवार ,7 दिसम्बर 2025) को पूर्व छात्रों का सम्मेलन//एलमिनी मीट आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्राचार्य बीएम रावत द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय महेंद्रगढ़ के सभी पूर्व छात्र / छात्राओं को सम्मेलन आमंत्रित किया है ताकि पूर्व छात्र अपनी सफलताओं के अनुभव को वर्तमान विद्यार्थियों से साझा कर सकेंगे।
बीआर सेहलंग में पीटीएम आयोजित
विद्यालय व अभिभावक मिलकर ही बच्चों के बना सकते हैं भविष्य को मजबूत- भारद्वाज
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। बीआर स्कूल सेहलंग में रविवार को अभिभावक-अध्यापक बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, कमजोरियों और आगामी परीक्षाओं की तैयारी पर अभिभावकों व शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना था।
पीटीएम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने सहभागिता की और शिक्षकों से अपने बच्चों के प्रदर्शन, होमवर्क, प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं यूनिट टेस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय प्रशासन ने घर से भी नियमित पढ़ाई, होमवर्क और अनुशासन पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
विद्यालय की प्राचार्या ज्योति भारद्वाज ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शैक्षणिक उन्नति तभी संभव है जब विद्यालय और घर दोनों से निरंतर सहयोग व निगरानी मिले। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाई के लिए प्रेरित करें और विद्यालय द्वारा दी गई सलाह का पालन सुनिश्चित करें।
स्कूल के चेयरमैन हरिश भारद्वाज ने कहा कि विद्यालय व अभिभावक मिलकर ही बच्चों के भविष्य को मजबूत बना सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों की उपस्थिति की सराहना करते हुए बेहतर बोर्ड परिणाम की उम्मीद जताई। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अभिभावकों ने विद्यालय की पहल की सराहना की।
फोटो कैप्शन 03: अभिभावक-अध्यापक बैठक के दौरान बच्चों की रिपोर्ट लेते अभिभावक
एड्स दिवस-01 दिसंबर
-एड्स है दुसाध्य रोग-रणधीर सिंह
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। एड्स एक दुसाध्य रोग है जिसे एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंशी सिंड्रोम मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) से होता है जो कि मानव की प्राकृतिक प्रतिरोधी क्षमता को कमजोर करता है। जिसके चलते कोई भी रोग आसानी से शरीर पर धावा बोल देता है। यह रोग नहीं अपितु रोगों का समूह कहा जाता है। सुरक्षा कवच के बिना एड्स पीडि़त लोग भयानक बीमारियों क्षय रोग और कैंसर आदि से पीडि़त हो जाते हैं और शरीर को सर्दी जुकाम, फुफ्फुस प्रदाह इत्यादि घेर लेते हैं।
एडस कैसे फैलता है-इस संबंध में कनीना के उप नागरिक अस्पताल के आईसीटीसी काउंसलर रणधीर सिंह बताते हैं कि एक सामान्य व्यक्ति एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के शुक्राणु,, योनि स्राव अथवा रक्त के संपर्क में आता है तो उसे एड्स हो सकता है। आमतौर पर लोग एचआइवी पाजिटिव होने को एड्स समझ लेते हैं, जो कि गलत है। बल्कि एचआइवी पाजिटिव होने के 8-10 साल के अंदर जब संक्रमित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो जाती है। तब उसे घातक रोग घेर लेते हैं और इस स्थिति को एड्स कहते हैं। यह पीडि़त व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध स्थापित करने ,दूषित रक्त आधान,संक्रमित सुई के से,एड्स संक्रमित मां से उसके होने वाली संतान को मिल सकता है।
एचआईवी से संक्रमित लोगों में लंबे समय तक एड्स के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते। अधिकतर एड्स के मरीजों को सर्दी, जुकाम या विषाणु बुखार हो जाता है पर इससे एड्स होने का पता नहीं लगाया जा सकता। जब वायरस का संक्रमण शरीर में अधिक हो जाता है, उस समय बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं। एड्स के लक्षण दिखने में आठ से दस साल का समय भी लग सकता है। ऐसे व्यक्ति भी एड्स फैला सकते हैं।
रणधीर सिंह बताते हैं कि एड्स के लक्षणों में वजन का कम होना,लगातार खांसी बने रहना, बार-बार जुकाम का होना,बुखार,सिरदर्द,थकान,शरीर पर निशान बनना, हैजा,भोजन से अरुचि,लसीकाओं में सूजन जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। एचआईवी की उपस्थिति का पता लगाने हेतु एलिसा टेस्ट किया जाता है।
पीडि़त के साथ खाने-पीने से, बर्तनों की साझीदारी से,हाथ मिलाने या गले मिलने से,एक ही टायलेट का प्रयोग करने से,मच्छर या अन्य कीड़ों के काटने से,पशुओं के काटने से,खांसी या छींकों से यह रोग नहीं फैलता।
एड्स का उपचार-
काउंसलर बताते हैं कि एंटी रेट्रोवाइरल थैरेपी दवाईयों का उपयोग किया जाता है। इन दवाइयों का मुख्य उद्देश्य एचआईवी के प्रभाव को काम करना, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना और अवसरवादी रोगों को ठीक करना होता है। पीडि़त साथी या व्यक्ति के साथ यौन सम्बन्ध स्थापित नहीं करना चाहिए, खून को अच्छी तरह जांच कर ही उसे चढ़ाना चाहिए। उपयोग की हुई सुइयों या इंजेक्शन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, दाढ़ी बनवाते समय हमेशा नाई से नया ब्लेड उपयोग करना चाहिये।
फोटो कैप्शन: रणधीर सिंह काउंसलर
आरएसएस प्रचार में कर रहे
हैं पांच विषयों पर चर्चा
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ककराला मंडल में गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महेंद्रगढ़ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला सहसंयोजक व ककराला मंडल के पालक दीपक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक घर-घर अभियान है। इस अभियान के तहत, संघ के स्वयंसेवक परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर संघ के 100 वर्षों की यात्रा, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, और नागरिक कर्तव्यों जैसे संदेशों के साथ साहित्य और भारत माता की तस्वीरें भेंट कर रहे हैं। इसका उद्देश्य समाज में पंच परिवर्तन के संदेश को फैलाना है। यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिसमें अवध क्षेत्र में 40 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसमें लाखों स्वयंसेवक शामिल हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य घर-घर संपर्क में स्वयंसेवक प्रत्येक घर तक पहुंचकर संघ की गतिविधियों और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के बारे में जानकारी दे रहे हैं। साहित्य का वितरण में परिवारों को संघ से संबंधित साहित्य, पत्रक, और पुस्तिकाएं प्रदान की जा रही हैं।
पंच परिवर्तन संवाद अभियान में समाज को बदलने के लिए पांच प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाती है। जिसमेें कुटुंब प्रबोधन (परिवारों को जागरूक करना), सामाजिक समरसता (समाज में समानता), पर्यावरण- अनुकूल जीवन शैली स्व का बोध और नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी शामिल है। इस दौरान खंड कार्यवाहक मोहित इसराना, स्वयंसेवक यशगिरी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 04: आरएसएस का प्रचार करते दीपक












No comments:
Post a Comment