बच्चों को ठंड लगने से बचाए
-गर्म पानी रोज पीये, बुजुर्गों को भी ठंड से बचाए
********************************************************
****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में ठंड बढ़ी है। ठंड पडऩे से जहां बुजुर्ग तथा छोटे बच्चे भी प्रभावित हो जाते हैं। वही पशुपालक भी परेशान हो उठते हैं। सर्दी से बचना जरूरी है वरना इंसानों एवं पशुओं में निमोनिया का रोग हो जाता है।
कनीना उप नागरिक अस्पताल के डा. जितेंद्र मोरवालने बताया कि छोटे बच्चों में ठंड जल्दी लगती है जिनमें निमोनिया तक होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों को सामान्य कपड़े पहना कर सुला देने से वे ठंड के शिकार हो रहे हैं क्योंकि वह ऊपरी कपड़े फेंक देते हैं। ऐसे में गर्म कपड़े पहनाकर बच्चों को रजाई आदि ओढ़ाई जाए वही बच्चे की मां का दूध ही बच्चे के लिए सर्वोत्तम है। बच्चों को सर्दी से बचाना चाहिए सर्दी लगने पर डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। बच्चा दो-तीन घंटे में तक दूध नहीं पीता तुरंत डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को उसकी सांस से पता लगाया जा सकता है कि उन्हें कहीं निमोनिया आदि तो नहीं लग गया है। यदि सांसों में एक विशेष प्रकार की आवाज आए तो समझों की ठंड लग गई है।
उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों में ठंड जल्दी लगती है जिनमें निमोनिया तक होने की संभावना जताई है उन्होंने बताया कि छोटे बच्चों को कपड़े पहना कर सुला देने से वे ठंड के शिकार हो रहे हैं क्योंकि वह ऊपरी कपड़े फेंक देते हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि अधिक कपड़े पहनाकर बच्चों को रजाई वगैराह नहीं ओढ़ाई जाए वही बच्चे की मां का दूध ही बच्चे के लिए सर्वोत्तम है। बच्चों को सर्दी से बचाना चाहिए सर्दी लगने पर डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। बच्चा दो-तीन घंटे में तक दूध नहीं पीता तुरंत डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को उसकी सांस से पता लगाया जा सकता है कि उन्हें कहीं निमोनिया आदि तो नहीं लग गया है यदि सांसों में एक विशेष प्रकार की आवाज आए तो समझों की ठंड लग गई है।
डा. मोरवाल ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पीसीवी वैक्सीन देनी चाहिए वरना जिंदगी को खतरा बढ़ जाता है। बच्चों में तो बीमारी ठीक हो जाती है किंतु बुजुर्गों में समस्या बन जाती है।
उधर डाक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि सर्दी से बुजुर्गों को भी बचाना जरूरी है। सर्दी से बड़ों में हृदयघात होने तथा सांस में तकलीफ बढऩे की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में बुजुर्गों को भी सर्दी से बचाना जरूरी है। उन्हें पीने के लिए गर्म पानी देने तथा बासी भोजन न देने की सलाह दी है। उनका कहना है कि धूप निकलने पर बिस्तर से बाहर जाने देना चाहिए। सर्दी से बचाने से उनके रोगों से भी बचा जा सकता है।
फोटो कैप्शन: डा. जितेंद्र मोरवाल
श्रीकृष्ण गौशाला कनीना में 51 हजार रुपये का सहयोग
--300 गाये ली जा चुकी हैं गोद
********************************************************
****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। मंगलवार को श्रीकृष्ण गोशाला कनीना में रेवाड़ी निवासी मास्टर सुरेंद्र सिंह मांढिय़ा, धर्मेंद्र प्रधान, देशराज शास्त्री, शिवकुमार मांढिय़ा ने मिलकर 51 हजार रुपये का सहयोग किया।
प्रधान भगत सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकृष्ण गौशाला में निरंतर सेवा भावना से लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से भी श्रद्धालु गौसेवा में बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं, जो एक प्रेरणादायक पहल है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राम प्रसाद, मास्टर रामपाल यादव, दिलावर सिंह, कृष्ण बलवान आर्य, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र फौजी, नवीन यदुवंशी, हरेंद्र शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 01: कनीना श्रीकृष्ण गौशाला को दान देते हुए
कई समस्याओं से जूझ रहे हैं कनीना के किसान
-रबी फसल पैदावार लेना तलवार की धार
********************************************************
****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। क्षेत्र के किसान कई समस्याओं से जूझते आ रहे हैं। पैदावार लेने के लिए बिजली, पानी, खाद, गिरते जलस्तर, बीजों की जानकारी अभाव तथा कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रबी फसल पैदावार लेना तलवार की धार के समान है।
कनीना क्षेत्र का किसान यूं तो सदा ही मेहनत के बलबूते पर जीवित रहा है। कठिन परिश्रम करके अपनी आजीविका कमा रहा है। उसकी मुख्य फसलें खरीफ एवं रबी की होती है। खरीफ की फसल वर्षा पर आधारित होती है। पहले ही भू-स्तर गिरता जा रहा है ऊपर से डार्क जोन घोषित होने से नलकूप खोदना आसान नहीं रहा है। वैसे भी नलकूप लगाना लाखों रुपये का खर्चा होता है। यह भी सत्य है कि प्रतिवर्ष उसके बिजली के उपकरण जलने की समस्या रहती है। जैसे तैसे उपकरण ऋण लेकर लगा भी देता है तो पानी की समस्या फिर भी आड़े आ जाती है क्योंकि बिजली कम आती है जिसके चलते पर्याप्त खेतों की सिंचाई नहीं हो पाती है।
16 प्रकार की गंभीर बीमारियों के आपरेशन व इलाज निजी अस्पतालों में रखे जारी
--सरकारी अस्पतालों से वापस निजी अस्पतालों में हो इलाज
********************************************************
****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। बसपा के नेता अतरलाल एडवोकेट ने हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य नीतियों को गरीब विरोधी बताते हुए इसमें सुधार करने की मांग की है।
अतरलाल ने जिला के गांव स्याणा, नौताना, सेहलंग, खेड़ी, पोता में जनसंपर्क करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 16 प्रकार की गंभीर बीमारियों के आपरेशन व इलाज केवल सरकारी अस्पतालों में आरक्षित किए जाने से आयुष्मान तथा चिरायु योजना के लाभार्थी गरीब मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पहले आयुष्मान तथा चिरायु योजना के तहत गरीब परिवार पांच लाख रुपये तक का इलाज निजी अस्पतालों में निशुल्क करवा सकते थे। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कहीं घुटना व कुल्हा बदलने, हर्निया व मोतियाबिंद, बवासीर और अपेंडिक्स के आपरेशन की सुविधा नहीं है। वहीं कई अस्पतालों में विशेषज्ञ डाक्टरों आर्थोपेडिक सर्जन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण आमजन को घंटो लाइनों में परेशान होना पड़ता है। जबकि उन्हें निशुल्क उत्तम, सस्ती, सहज स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र में आयुष्मान चिरायु योजना के तहत पांच लाख रुपये तक मिलने वाले इलाज को दस लाख रुपये करने का ऐलान किया था। सरकार ने दोगुना करने की बजाय मिलने वाली सुविधा को भी छीन लिया। इससे गरीबों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने सरकार से तत्काल स्वास्थ्य नीतियों में सुधार कर आयुष्मान तथा चिरायु योजना के तहत 16 गंभीर बीमारियों का इलाज निजी अस्पतालों में करने की सुविधा को तत्काल बहाल करने की मांग की। इस अवसर पर उनके साथ राकेश यादव, शेर सिंह यादव, भाग सिंह चेयरमैन, कैलाश सेठ, राजेन्द्र पंच, रविन्द्र आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
कनीना मंडी से मार्केट कमेटी का उप-प्रधान तथा दो सदस्य बनाए जाने से पर जताया आभार
--मिल रही हैं बधाइयां
********************************************************
****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। । कनीना मार्केट कमेटी उप-प्रधान दीपक गुप्ता, सदस्य योगेश अग्रवाल तथा धर्मेंद्र को कनीना मंडी से बनाए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है और इस मौके पर उन्होंने आरती सिंह राव स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा, यतेंद्र राव जिला अध्यक्ष तथा उच्च अधिकारियों का का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि तीनों की कनीना मंडी से नियुक्ति हुई है। उनकी नियुक्ति पर मनीष गुप्ता, सवाई सिंह, मनीष मित्तल, विजय बवानिया, गणेश अग्रवाल आदि ने खुशी जताई और उन्हें बधाई दी है।
उल्लेखनीय की कनीना मार्केट कमेटी के लिए जहां चेयरमैन के अतिरिक्त 11 अन्य सदस्य, सेक्शन 10 के तहत उप प्रधान तथा तीन अन्य सदस्य, सेक्शन13 के तहत दो सदस्य तथा कोआपरेटिव सोसाइटी की ओर से एक सदस्य मनोनीत किया गया है। जिनमें लाइसेंस अंडर सेक्शन 10 के तहत धर्मेंद्र कुमार व योगेश कुमार अग्रवाल कनीना मंडी से सदस्य बनाये गये हैं तथा लाइसेंस अंडर सेक्शन 10 के तहत दीपक गुप्ता वाइस चेयरमैन बनाया गया है।
फोटो कैप्शन: दीपक गुप्ता योगेश अग्रवाल तथा धर्मेंद्र
गीता प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के
अंतिम दो दिन बचे , ले भाग
11 नवंबर 2025 , गीता प्रश्नमाला का 8वां दिन 1 C 2 A 3 B 4 B 5 D
********************************************************
****************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज। आज के संभावित उत्तर हैं 1 C 2 A 3 B 4 B 5 D Code -3122 4
आज गीता प्रश्नमाला का 8वां दिन है। पांच प्रश्र प्रतिदिन 14 नवंबर तक पूछे जाएंगे। अगर आप भाग लेना चाहे तो
https://igmquiz.in/
पर जाये लाग इन करे। फोन नंबर व ओटीपी प्रयोग करना है। ओटीपी या पासवर्ड एक ही बात समझे। यदि पासवर्ड भूल गये तो फारगेट को दबाये पुन: मोबाइल पर पासवर्ड आएगा। फोन व पासवर्ड लगाने पर पहला प्रश्र आएगा जिसके चार आप्शन हैं। एक पर टिक लगाकर अगले पर जाए और फिर टिक लगाकर अगले पर जाये। पांचवें प्रश्र के उत्तर पर टिक लगार फाइनल सबमिट कर दे। यदि किसी उत्तर में गलती नजर आये तो पुन: लागइन करके सही भर दे। रात के 12 बजे तक कितनी ही बार उत्तर बदल सकते हैं।
अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो
https://igmquiz.in/
क्लिक करे। न्यू यूजर पर जाए। पांच प्वाइंट बारी बारी से भरे। ध्यान दे मोटिवेटर में 9416348400 ही भरें। यह फोन कनीना के होशियार सिंह का है जो आपके उत्तरों के चयन में मदद करेगा।
संभावित उत्तर 1 C 2 A 3 B 4 B 5 D है हो सके तो स्वयं भी उत्तर ढूंढें, गीता पढ़े,मनन करें। किसी प्रश्र के उत्तर में शंका हो तो समाधान ढूंढे और सूचित करने का कष्ट करें। धन्यवाद
डा. होशियार सिंह यादव
9416348400/ 9306300700










No comments:
Post a Comment