Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Saturday, November 1, 2025


 


खजाना कार्यालय में राज्य सरकार से सेवानिवृत्त पेंशनधारकों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया 03 नवंबर से शुरू
    -पेंशनधारकों की सुविधा के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित
*********************************************************************
****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
जिला खजाना अधिकारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि सेवानिवृत्त वरिष्ठ पेंशनधारकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े एवं भीड़-भाड़ संबंधित परेशानी से बचने के लिए अलग-अलग आयु के पेंशनधारकों के लिए अलग दिन निर्धारित किए गए हैं। इसका विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि 3 से 7 नवंबर तक 75 वर्ष व इससे अधिक आयु वाले पेंशन धारक, 10 से 14 नवंबर तक 65 से 75 वर्ष की आयु वाले पेंशनधारक, 17 से 21 नवंबर तक 58 से 65 वर्ष तक आयु वाले पेंशनधारक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। 24 व 25 नवंबर को पति-पत्नी के अलावा आश्रित पारिवारिक पेंशनधारक के साथ-साथ अन्य बचे हुए पेंशनधारक अपना जीवन प्रमाण पत्र खजाना तथा उप-खजाना कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ताकि नवंबर माह की पेंशन का भुगतान समय रहते किया जा सके। उन्होंने सभी पेंशनधारकों से अनुरोध किया कि किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए अपने आयु वर्ग के लिए निर्धारित तिथि एवं राजपत्रित अवकाश को ध्यान में रखते हुए ही जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए उपस्थित हों।
उन्होंने कहा कि पेंशनधारक अपने साथ आधारकार्ड, पैन कार्ड, फैमिली आईडी की फोटो प्रति अवश्य लेकर आवें। पारिवारिक पेंशनधारकों के लिए गैर पुनर्विवाह प्रमाण पत्र एवं पति-पत्नी के अलावा आश्रित पेंशनधारकों के लिए नवीनतम आय प्रमाण पत्र के साथ साथ गैर पुनर्विवाह प्रमाण पत्र (विधवा आश्रित पुत्री) लाना भी अनिवार्य है।
अन्य तरीके जिससे जीवन प्रमाण पत्र दिया जा सकता है-
सभी पेंशनधारक खजाना तथा उप-खजाना कार्यालय में उपस्थित होकर जीवन प्रमाण पत्र देने के अतिरिक्त अन्य माध्यमों से भी अपना जीवित होने का प्रमाण पत्र दे सकते हैं। जैसे अपने नज़दीकी सी.एस.सी. केंद्र पर जाकर या स्वयं स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से बहुत ही सुगम तरीके से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाया जा सकता है। श्री यादव ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट फोन के माध्यम से जमा किए गए प्रमाण पत्र के लिए किसी भी प्रकार की कोई फीस का प्रावधान नहीं है। पेंशनधारक इस प्रक्रिया के लिए अपने निज परिवारजनों का सहयोग प्राप्त कर आसानी से जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। उपरोक्त दिए गए तरीकों के अलावा उन्होंने बताया कि वह पेंशनधारक जो बीमार होने व अधिक उम्र होने के कारण कहीं आने जाने में असमर्थ हैं, वह अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि के माध्यम से घर बैठे भी जमा करवा सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क की दरें लागू रहेंगी।
उन्होंने बताया कि जो पेंशनधारक घर बैठे पहली बार ऑनलाइन माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र देना चाहते हैं, वह पहले स्वयं या अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से सम्बंधित खजाना व उप-खजाना कार्यालय में उपस्थित होकर पेंशन पोर्टल पर अपना आधार अपडेट करवाएं ताकि जीवन प्रमाण पत्र की जमा करने की प्रक्रिया पूरी की जा सके एवं किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पारिवारिक पेंशनधारकों को गैर पुनर्विवाह प्रमाण पत्र एवं पति-पत्नी के अलावा आश्रित पारिवारिक पेंशनधारकों को आय प्रमाण पत्र के साथ साथ गैर पुनर्विवाह प्रमाण पत्र (विधवा आश्रित पुत्री को) जमा करने की सूरत में भी खजाना व उप-खजाना कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर जमा करवाने होंगे।
उन्होंने सभी पेंशनधारकों से आग्रह किया कि वह अपने मोबाइल पर किसी भी फ्रॉड तरीके से जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए भेजे गए लिंक पर न जाएं ताकि किसी साइबर अपराध से बचा जा सके।
----------------------
जीवन प्रमाण-पत्र के लिए ये एप
जिला खजाना अधिकारी विपिन यादव ने बताया कि यह प्रमाण पत्र ऑनलाइन मोड में जमा करवाने के लिए सबसे पहले जीवन प्रमाण पत्र फेस एप तथा दूसरा आधार फेस आइडी, दोनों सॉफ्टवेयर एप प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन से इंस्टाल करने होंगे। इसके बाद पेंशनर का जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है।






38 वर्षों की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए राजवीर पाथेड़ा
   - समर्पण और अनुशासन के प्रतीक रहे राजवीर सिंह
*********************************************************************
****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
जनस्वास्थ्य विभाग में 38 वर्षों तक उत्कृष्ट सेवा देने वाले डब्ल्यूपीओ राजवीर सिंह पाथेड़ा औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय साथियों और अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र दीवान, अमरीक सिंह चड्ढा, रवींद्र सिंह फौजी, महेंद्र यादव, गोपीराम, शीशराम, सांवत सिंह, और ब्रह्मप्रकाश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।   वक्ताओं ने कहा कि राजवीर सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को नई दिशा और ऊंचाई प्रदान की। उनकी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासनप्रियता और सेवा भावना आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। सहकर्मियों ने उन्हें एक सहज, मार्गदर्शक और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के रूप में याद किया। समारोह में भावनात्मक माहौल के बीच सहकर्मियों ने उन्हें उपहार भेंट किए और उनके स्वस्थ एवं सुखमय भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान। यह विचार भी व्यक्त किए गए कि समर्पित और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता समाज और संस्था दोनों के लिए मार्गदर्शक बनते हैं।
फोटो कैप्शन 05: राजवीर सिंह को विदाई देते हुए उसके साथी




2 नवंबर देव उठावनी एकादशी होने से भी कपड़ों की मांग बढ़ी है
--जुलाई 2026 तक हैं शादियों के शुभ मुहुर्त
*********************************************************************
****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
हल्की सर्दी दस्तक देने से गर्म कपड़ों की की मांग बढऩे लगी है। आधुनिक दर्जे के गर्म कपड़ों की मांग को देखते हुए दुकानदार भी विभिन्न प्रकार के गर्म कपड़े रखने लग गए हैं और आए दिन फैशन के नाम पर दुकानें खुलने लगी हैं।
 02 नवंबर से देव उठनी एकादशी पर विवाह शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में कपड़ों की विशेषकर आधुनिक कपड़ों की मांग बढऩे लगी है। सिले हुए कपड़ों की दुकान एवं सिलाई करने वाले दर्जियों के पास कपड़े सिलवाने वालों की मांग बढ़ी है वहीं स्कूल एवं कालेजों में जाने वाले विद्यार्थी एवं जवां दिखने की ललक वाले जन फैशन प्वाइंटों पर जाकर आधुनिक दर्जे के फैशनवाले कपड़े खरीदने लगे हैं।
  विगत करीब तीन वर्षों में सिले हुए कपड़ों की दुकानों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वर्तमान में करीब तीन दर्जन नए नए फैशन की दुकानें तथा कई सिले हुए कपड़ों की दुकानें खुल चुकी हैं जहां युवा पीढ़ी कपड़े लेने जरूर जाते हैं।
क्या कहते हैं दुकानदार-
आधुनिक दर्जे के कपड़े सिलने व आधुनिक दर्जे के फैशन के कपड़े की दुकान करने वाले महेंद्र कुमार शेर सिंह, मनोज का कहना है कि नए डिजाइन एवं आधुनिकता से परिपूर्ण एवं गर्म कपड़ों की बेहद मांग हैं। वे दिल्ली से इस प्रकार के कपड़े लाकर युवाओं के लिए प्रदान कर रहे हैं। युवा एवं अन्य जन बेहद आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में शादियां शुरू होने जा रही हैं जिसके चलते नए डिजाइन के कपड़े सिलवाने वालों का तांता लगने लगा है।
देवउठानी एकादशी 02नवंबर को-
 देव उठानी एकादशी 02 नवंबर से शुरू हो रही है। इस दिन विवाह शादी शुरू हो जाएंगी तथा विभिन्न विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पंडित दिनेश ने बताया कि अकेले कनीना एवं आस पास में 50 के करीब शादियां हो रही है तथा देव उठानी एकादशी का दिन विवाह शादियों के लिए सबसे शुभ दिन होता है। लंबे समय से विवाह शादी करने वाले इस दिन का इंतजार कर रहे थे। एकादशी पुनीत कार्य पुण्य के बराबर होते हैं। यही कारण है कि इस दिन विवाह शादियां की जाती है।
निर्वाण दिवस-
 उधोआश्रम के बाबा लाल दास ने बताया कि उदास निर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन पवित्र ग्रंथ की पूजा अर्चना की जाती है तथा विभिन्न कार्यक्रम उदास आश्रम में आयोजित किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय उठानी एकादशी का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
लंबे समय तक चलेंगी शादियां-
पंडित दिनेश कुमार ने बताया कि इस बार 02 नवंबर से शादियां शुरू होंगी तथा अगले वर्ष 2026 में जुलाई माह तक चलेंगी। तत्पश्चात 17 मई 2026 को तारा डूब जाने के कारण 15 जून 2026 तक शादियां बंद रहेंगी। 15 जूल के बाद शादियां शुरू होंगी।
फोटो कैप्शन 06: कनीना में सजा मैरिज पैलेस





कालेज में रही हरियाणा दिवस की धूम
--अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
*********************************************************************
****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
  राजकीय महाविद्यालय कनीना में एक नवम्बर को हरियाणा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं जैसे—नृत्य, गीत, एकल अभिनय, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग आदि का प्रदर्शन किया।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. महेश कुमार ने की । कार्यक्रम की संयोजिका डा.माया देवी ने हरियाणा बनने के बाद से अब तक जो प्रगति की है उन  पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. विनोद कुमार प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन हमें अपनी मातृभूमि और संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा देते हैं, और इन्हें नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
फोटो कैप्शन 04: हरियाणा दिवस मनाते हुए कालेज की छात्राएं



कनीना के अंकुर यादव ने बना ली है राजस्थान में गहरी पकड़
--वे चेयरमैन हैं शिवा ग्रुप खुशखेडा इंडस्ट्री एरिया भिवाड़ी
*********************************************************************
****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना के अंकुर यादव कनीना भिवाड़ी मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन की कार्यकारी समिति के सदस्य मनोनीत हुये हैं। उन्होंने एसोसिएशन पदाधिकारियों का आभार जताया है।
भिवाड़ी मैन्यूफैक्चरिंग की स्थापना 1982 में हुई थी। हाल ही मे 15 सितंबर 2025 को हुए चुनाव में 2025 से 2027 की कार्यकारिणी में अपने जगह बनाने में सफल हुए अंकुर यादव कनीनवाल ने बताया कि उन्होंने 2019 में भिवाड़ी के खुशखेडा
इंडस्ट्री एरिया में जाब शुरू की थी।  दो साल नौकरी करने के बाद एक उद्योग इकाई शिवा इंडस्ट्री की शुरुआत की। फरवरी 2021 में हर साल कार्य में प्रगति होती रही। उनकी इच्छा है कि कर्मचारियों के सहयोग से कंपनी यूं ही तरक्की करती रहे।
उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों ओर साथियों का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने उनकी हर तरीके से टारगेट पूरा करने में मेरा साथ निभाया है। भगवान मौका सभी को देता है उस मौके का भरपूर आनंद लेना चाहिए, कामयाब होने के लिए नि:स्वार्थ भाव से किया गया कार्य उन्नति के रास्ते पर आगे ले जाता है। जब नि:स्वार्थ भाव दिल में हो तो तरक्की करने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि उनकी तरक्की में उसके परिवार ने भी अहम भूमिका निभाई है, परिवार का साथ भी बहुत जरूरी होता है।
फोटो कैप्शन= अंकुर यादव कनीनवाल




नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेन्द्र का कनीना आगमन पर हुआ सम्मान
--पगडिय़ों की रही भरमार
*********************************************************************
****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
हरियाणा के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेन्द्र का कनीना आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत अनिता यादव पूर्व विधायक अटेली की अगुवाई में समस्त कस्बावासियों ने किया।  वहीं चौधरी प्रभु दयाल परिवार की तरफ से उनके प्रपौत्र अंकुर यादव कनीनवाल ने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। और इलाके के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने ओर अधूरे पड़े विकास को गति देने के लिए बात हुई।
 इस मौके पर पंकज एडवोकेट राहुल राव, हेमंत कुमार, मोहित यादव, महेंद्र सैन, मोहित शर्मा ,  नीरज यादव, युवा अध्यक्ष कांग्रेस हुक्म चौधरी, प्रदीप चौधरी, जयपाल चौधरी, हरिओम चौधरी रतन शर्मा पूर्व मुख्याध्यापक, अभय साहब एवं अन्य जन मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 03: कनीना में राव नरेंद्र का स्वागत करते हुए अनीता यादव व अंकुर कनीनवाल



यूरो स्कूल कनीना में मनाया सद्भाव प्रकृति कार्यक्रम
--अव्वल रहे विद्यार्थी पुरस्कृत
*********************************************************************
****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
यूरो ग्रुप्स ऑफ स्कूल बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में अच्छे संस्कार एवं व्यवहारिक शिक्षा के लिए भी अत्यधिक सचेत है। इसी प्रकार की व्यवहारिक शिक्षा की अनूठी पहल करते हुए यूरो स्कूल कनीना के प्रागंण में किड़स फंक्शन सद्भाव प्रकृति बड़ी धूमधाम से मनाया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लखन लालअध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद कनीना के संग यूरो ग्रुप्स आफ स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव, शैक्षणिक अध्यक्षा मीनू दूबे, प्राचार्य सुनील यादव, उप-प्राचार्या संजू यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमूर्ति के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर किया साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास एडीओ, कंवर सिंह नंबरदार, कृष्ण कुमार सूबेदार मेजर) व कृष्णा यादव जिला प्रधान आंगनबाड़ी यूनियन,रेवाड़ी व बाबूलाल प्रधान ने कार्यक्रम में शिरकत की। बच्चों ने मां सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।    इसी कड़ी में बच्चों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आये मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगणों का अभिवादन मधुर स्वागत गीत से किया गया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्साह से बढ़ चढ़कर भाग लिया और सुंदर-सुंदर प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हें-मुन्हें बच्चों ने गणेश वंदना, आवारा भंवरें, इतना सा ख्वाब है, चूं-चूं करती चिडिय़ा आई, बरसों रे मेघा और ब्ल्यू है पानी-पानी जैसे गानों पर अपनी मधुर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर बाध्य किया। बच्चों के साथ आए अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिससे अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शुभ अवसर पर यूरो ग्रुप्स आफ स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव,














प्राचार्य सुनील यादव ने आए हुए सभी अतिथिगणों का अभिवादन करते हुए कहा कि आज इस प्रतिस्पर्धा वाले दौर में बच्चे अपनी संस्कृति और संस्कारों को भूलाते जा रहे हैं। हमारा ध्येय है कि हम धीरे-धीरे बच्चों में अपनी संस्कृति और अच्छे संस्कारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर सकें व वे अपने उज्ज्वल भविष्य व अपने पारिवारिक संबंधों के प्रति जागरूक हों। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे बुजुर्ग अपने परिवार के स्तंभ होते हैं। हमें उनका पूरा सम्मान व सत्कार करना चाहिए। अगर हम आज अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो ही हम एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकेंगे। इसी कड़ी में अपने स्कूल व अभिभावकों के नाम को चार चांद लगाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया।
  साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए का-र्डिनेटर नवनीत लावणिया, रितू तंवर, सुमन यादव, तन्नु गुप्ता, गतिविधि प्रभारी मधू यादव व समस्त स्कूल के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
फोटो कैप्शन 02: यूरो स्कूल में बच्चे कार्यक्रम में भाग लेते हुए।





करीरा मोड़ बना आफत, डेढ़ सौ मीटर जगह पर भरा रहता है गंदा पानी, निकलने की कोई जगह नहीं
--अविलंब समाधान करने की मांग
*********************************************************************
****************************************************************************
*********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना -करीरा सड़क मार्ग मोड़ अति जर्जर हो गया है। करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर तो निकलना भी कठिन हो गया है। घरों का गंदा पानी जमा है किंतु साइड से निकलना भी कठिन हो गया है। पेड़ पौधे खड़े है। इस सड़क मार्ग पर 150 मीटर जगह के कारण अनेक दुर्घटनाएं घट चुकी हैं। लोगों का सामान बार-बार गंदे पानी में गिर जाता है । अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है। जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा तथा अनेक धार्मिक संस्थाओं का गांव करीरा जाने के लिए कनीना-रेवाड़ी सड़क मार्ग से 3 किलोमीटर दूर पड़ता है। इसका प्रारंभिक मोड़ बहुत खराब हो चुका है। क्योंकि मार्ग अब गोठड़ा तक जाता है किंतु प्रारंभ की जगह ऐसा खराब है तो अंत कैसा होगा? जितने भी लोग इधर से गुजरते बस एक ही निवेदन करते हैं कि इस सड़क की सुध ली जाए। यह खराब सड़क करीब एक साल से अधिक समय भी चली आ रही है किंतु न तो विभाग ने कोई सुध ली है और न ही इसका कोई समाधान कनीनावासियों ने किया है। नगरपालिका कनीना इसे पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की बताकर पल्लू झाड़ लेती है। सड़क मार्ग की हालत बहुत बदतर हो जाती है जब वर्षा होती है। वर्षा का गंदा जल तालाब के रूप में खड़ा हो जाता है जिससे पैदल एवं दुपहिया वाहन निकालना अति कठिन काम है।
करीरा और गोठड़ा जाने वाले लोग बेहद परेशान हैं। इस संबंध में क्या कहते हैं लोग -
***सड़क मार्ग पर करीरा मोड़ घातक बना हुआ है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं घटती है। दोपहिया वाहन चालक इसमें बार-बार गिर जाते हैं। प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है जिसके चलते लोगों में भारी रोश पनप रहा है। प्रशासन से मांग की है कि इसकी सुध ली जाए।
*** गजेंद्र सिंह, करीरा
 करीरा मोड़ करीब 1 साल से अधिक समय से खराब पड़ा है। बार-बार प्रशासन से मांग की जा रही है किंतु न तो प्रशासन कोई सुध ले रहा है और न ही अन्य लोग समाधान हेतु सामने आते हैं। क्योंकि सड़क भी अब पैमाइश के कारण किसी जमींदार की जगह बन गई है। जिसके कारण वैकल्पिक सड़क मार्ग ढूंढना जरूरी बन गया है। परंतु वैकल्पिक मांर्ग भडफ़ जाकर करीरा जाया जा सकता है जो पांच किमी दूरी बढ़ा देता है। अविलंब सुध लेने की मांग की है।
-- महिपाल,करीरा
करीरा एक सुंदर गांव है जो आगे गोठड़ा से जुड़ा हुआ है। करीरा जाने के लिए एकमात्र इस मार्ग का प्रारंभ ही बहुत खतरनाक है। दोपहिया वाहन चालक बार-बार इसमें गिर जाते हैं। बेचारे खड़े होकर चोट खाकर फिर से आगे बढ़ जाते हैं। बड़े वाहन भी बहुत मुश्किल से निकलते हैं। ऐसे में इस मार्ग की सुध लेने की मांग की जा रही है।
--- रोहित यादव,करीरा
 करीरा मोड को ठीक कर दिया जाए तो लोग करीरा और गोठड़ा जाते वक्त आराम से पहुंच जाएंगे लेकिन इनको ठीक नहीं किया गया तो आए दिन दुर्घटनाएं घटती चली जाएंगी। प्रशासन से मांग है कि अविलंब इसकी सुध ली जाए वरना आने वाले समय बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
-- सुमेर सिंह,करीरा
क्या कहते अधिकारी-
 इस संबंध में एक्सईन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर नारनौल अश्विनी कुमार से बात हुई। उन्होंने बताया इस जगह का समाधान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 150 मीटर के करीब जगह वास्तव में खराब हो चली है क्योंकि इस पर केस चल रहा था जिसके कारण इसकी सुध नहीं ली जा सकती थी। अब इसकी जल्द ही सुध ली जाएगी।
 फोटो कैप्शन 01: करीरा मोड़ जर्जर हालात में
साथ में गजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, रोहित यादव और सुमेर सिंह

No comments: