Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Saturday, November 15, 2025



 



राजकीय माडल स्कूल कुशल बिजनेस चैलेंज 2.0 की खंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान,भोजावास की टीम रही द्वितीय स्थान पर
--कनीना के राजकीय उच्च विद्यालय में चली प्रतियोगिता
*************************************************************************
***************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
कुशल बिजनेस चैलेंज 2.0 की खंड स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की इस प्रतिभाशाली टीम ने अपने नवाचारी बिजनेस माडल, बेहतरीन प्रस्तुतीकरण और व्यावसायिक दृष्टिकोण से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया और सभी मानदंडों पर शानदार अंक अर्जित किए।
प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों यशिका, हिमांशी, निखिल, प्रशांत और सोनी यादव ने सहभागिता की। इन पांचों विद्यार्थियों ने अपने माडल की अवधारणा, कार्यप्रणाली और उपयोगिता को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करते हुए टीम वर्क और नेतृत्व का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
मूल्यांकन मानकों के अनुसार कुल 250 अंकों में से टीम ने 222 अंक प्राप्त किए, जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 189 अंक हासिल हुए। अंकों का यह अंतर स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि टीम ने सभी श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में राजेश चतुर्वेदी का मार्गदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। उनके दिशा-निर्देशन में छात्रों ने माडल के हर पहलू को समझा, अभ्यास किया और प्रतियोगिता के दौरान आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्राचार्य सुनील खुडानिया ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि
ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की रचनात्मकता, प्रस्तुतीकरण कौशल, नवाचार क्षमता और व्यावसायिक समझ को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विद्यालय निरंतर विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान करता रहेगा ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होकर नई ऊंचाइयों को छू सकें।
इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने टीम के सभी विद्यार्थियों, उनके मार्गदर्शक शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, बल्कि खंड स्तर पर भी प्रेरणा का श्रोत बनी है।
फोटो कैप्शन 04: अव्वल रही टीम के साथ स्टाफ







गीता प्रश्नोत्तरी संपन्न, इस बार नहीं दी जाएगी कैश इनाम, अपितु दी जाएगी गिफ्ट
--जल्द ही पता करवाया जाएगा अपडेट
*************************************************************************
***************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
 चार नवंबर से 14 नवंबर तक चली भागवत गीता प्रश्नमाला संपन्न हो चुकी है। इस बार जहां कनीना निवासी मोटीवेटर डा. होशियार सिंह यादव ने 757 गीता चाहने वालों को हरियाणा सरकार और गीत बोर्ड कुरुक्षेत्र की प्रश्नमाला से जोड़ा दसवां स्थान भी मिला। परंतु गीता के प्रश्न उत्तर से कोई विशेष संतुष्टि किसी को नहीं हुई क्योंकि गीता से संबंधित प्रश्न नहीं पूछे, अपितु खिचड़ी बनाकर प्रश्र पूछे गए थे। कुरुक्षेत्र गीता प्रश्नमाला के मोहित जैन से इस संबंध में बात हुई। उन्होंने बताया कि इस बार जिन-जिन को इनाम आई है उनको जल्द ही फोन नंबर पर संदेश भेजकर अपना पता अपडेट करने की बात कही जाएगी ताकि इस बार नाम नकद न देकर गीता की पुस्तक, स्मृति चिह्न एवं अन्य सामग्री कोरियर द्वारा भेजी जा सके। ऐसे में जिस किसी को इनाम आया है वह अपना संदेश जरूर देखते रहे ताकि उनका पता अपडेट किया जा सके। मैं मोटिवेटर भी उन्हें सूचना देता रहूंगा। उधर गीता प्रश्नमाला में जिन लोगों के पांचो उत्तर प्रतिदिन सही भेजे थे उन्हीं को प्रतिदिन की विजेता सूची में शामिल किया जाता रहा है। ऐसे में इस बार काफी बदलाव किया गया था परंतु गीता प्रश्नमाला ठीक प्रकार से संपन्न हो गई है। अब तक पांच इनाम निकले हैं उनको सूचना उनके फोन पर ही गीता प्रश्नमाला की ओर से आएगी ताकि वे अपना पता अपडेट कर सके।





चंद पैसों के लिए लोग करवा रहे हैं संसाधनों का दुरुपयोग
-खंडहरनुमा घरों में रह रहे हैं 10-10 बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग
*************************************************************************
***************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
 चंद पैसों के लिए खंडहरनुमा घरों में 10-10 लोग रहने की अनुमति घर के मालिक दे रहे हैं जिससे नकेवल संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है अपितु समाज में बेहतर संदेश नहीं जा रहा है। देखने में आया है ये बिहारी और यूपी के लोग ऐसी भाषा बोलते हैं जिनको क्षेत्रीय लोग भी नहीं समझ पाते, जोर जोर से शोर मचाने की आदत है। इधर-उधर मुंह से लाल थूकते रहते हैं जिससे दीवार और फर्श खराब हो रहे हैं। जहां पानी का दुरुपयोग कर रहे हैं वही सीवर व्यवस्था को भी जल्द ही अवरुद्ध कर रहे हैं। पहनाव भी बेहतर नहीं रखते जिससे समाज में बहन बेटियों पर भी की भी नजर इन पर पड़ती है। यहां तक की यये घरों में भी दूध छाछ आदि लेने के लिए पहुंच जाते हैं। इनको देखकर ऐसा लगता है कि हमारे समाज के लोग ही इनको बढ़ावा दे रहे हैं। किराए पर घर देना अच्छी बात है लेकिन इनको कस्बा से दूर रखना बेहतर होगा।  ताकि यह संसाधनों का दुरुपयोग नहीं कर पायें। प्रशासन पर अनेक लांछन लगाए जाते हैं कि पानी कम आता है, सीवर व्यवस्था ठप है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने घर में आकर भी नहीं देखे और 10-10 से भी अधिक लोगों को किराए पर रख रखा है जो गंदगी फैलाने की अतिरिक्त कुछ भी नहीं कर रहे हैं। जब समाज में कुछ सुधार आएगा तभी प्रशासन भी सुधर जाएगा। इन लोगों के बारे में चंद लोगों से चर्चा हुई और उन्होंने बताया कि ये लोग जो अपने घरों को में 10-10 लोगों को ठहरा रहे हैं यह बुरी बात है।




गाड़ी खराब होने का नाटक कर घरों में घुसता था
- भिवानी का आदतन अपराधी पवन सिलेंडर चोरी में गिरफ्तार
*************************************************************************
***************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज। 
गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर घर में घुसकर पेचकश वगैरह मांगने के बहाने घर से सिलेंडर चोरी करने वाले आरोपी पवन वासी भिवानी को थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने कनीना क्षेत्र से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ में उसके पास से एक गाड़ी बरामद की और 10 सिलेंडर बरामद किए।
आरोपी ने कनीना क्षेत्र में 3 घरों से सिलेंडर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था, आरोपी गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर घर में घुसता, पेचकश इत्यादि मांगता और सिलेंडर लेकर चला जाता। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी के करीब 16 मामले दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शिकायतकर्ता सुंदर देवी वासी उच्चत ने थाना सदर कनीना में दी शिकायत में बताया कि दिनांक 11 नवम्बर को समय करीब 12 बजे एक सफेद गाड़ी उनके घर के सामने आकर रुकी, उसमें से एक आदमी आया और कहा कि उसकी गाड़ी खराब हो गयी, एक बार पेचकश दे दो। वह पेचकश लाने के लिए कमरे के अन्दर चली गई। वह आदमी रसोई के पास से गैस सिलेंडर लेकर अपनी गाड़ी में रखकर भाग गया। जब वह बाहर आई तो गैस सिलेंडर रसोई के पास नही मिला। आरोपी ने ऐसे ही दो अन्य घरों से सिलेंडर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोटो कैप्शन 06: पकड़ा गया आरोपित



4 गाये गोद ली तथा दिया दान
-भगत सिंह के नेतृत्व में गौशाला कमा रही है नाम
*************************************************************************
***************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना की श्रीकृष्ण गौशाला में अलग अलग लोगों ने 4गायें गोद ली तथा दान भी दिया गया।
प्रधान भगत सिंह ने बताया कि पुष्पा देवी पत्नी बहादुर सिंह बटोड़ीवाला ने दो गायें गोद ली और 11 हजार रुपये की राशि दान की। उधर भडफ़ के मा. सुरेंद्र सोनी ने भी दो गायें गोद ली और 11 हजार रुपये दान किये।
  कस्बे कनीना में चल रही गौशाला में गौशाला प्रधान भगत सिंह यादव व उनकी टीम तथा क्षेत्र वासियों की कड़ी मेहनत के कारण श्रीकृष्ण गौशाला कनीना दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति कर रही है। जिसके कारण गौशाला में हजारों गायों की सेवा उनके द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में गौशाला प्रधान भगत सिंह यादव अपने सारे निजी कार्य को छोड़कर गौ सेवा में लगे हुए हैं तथा क्षेत्र के लोगों वह गौशाला में आने वाले को भक्तों को गायों की महिमा के बारे में बताते हैं और उनको गौ सेवा करने की प्रेरणा भी देते हैं। जिसके कारण
सैकड़ों गाये गोद लेने के लिए लोग घरों से चलकर आये हैं। न केवल कनीना अपितु आस पास के गांवों के लोग भी गौशाला में आकर गायों को गोद ले रहे हैं और दान दे रहे हैं।
 इस मौके पर भगत सिंह प्रधान के अलावापूर्व शिक्षक रामप्रताप, रामपाल सिंह, बलवान सिंह आर्य, कृष्ण प्रकाश गुरुजी आदि उपस्थित रहे।
 फोटो कैप्शन 05: गायों को गौशाला में गोद लेते हुए





स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की मौजूदगी में संभाला मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों ने कार्यभार
-स्वास्थ्य मंत्री ने शूरसैनी जयंती का दिया न्यौता
*************************************************************************
***************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज। 
  हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की मौजूदगी में आज मार्केट कमेटी कनीना के नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने अपना पदभार संभाला। इस मौके पर चेयरमैन जयप्रकाश कोटिया तथा वाइस चेयरमैन दीपक गुप्ता ने इस सम्मान के लिए स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कनीना महत्वपूर्ण कृषि-व्यापार केंद्रों में से एक है। ऐसे में मार्केट कमेटी की भूमिका अत्यंत अहम है।
साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कनीना क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श किया।
नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
इस समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने 16 नवंबर को नई अनाज मंडी, नारनौल में आयोजित होने वाली शूर सैनी जयंती के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह,सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार, एसएमओ रेनू वर्मा, जिला अध्यक्ष डा. यतेन्द्र राव,पंचायत समिति प्रधान जयप्रकाश ककराला, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन कुंदन सिंह, अमरजीत चेयरमैन, महेश बोहरा, संजय ब्रह्मचारी पूर्व सरपंच बेवल,भाजपा नेता, सामाजिक संगठन, किसान प्रतिनिधि, महिलाएं और युवा मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 02: आरती सिंह राव का सम्मान करते हुए
           03: आरती सिंह राव संबोधित करते हुए






2018 में निर्मित शहीद स्मारक हुई बदहाल
-फर्श की टाइल उखड़ी, कूड़ा जमा,
*************************************************************************
***************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
 देश पर जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के निमित्त जनवरी 2018 में बनाई गई शहीद स्मारक जर्जर हालत में चल रही है। पूर्व एसडीएम संदीप सिंह इंजीनियर के समय करीब 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित की गई थी। जिस पर सभी शहीदों के नाम अंकित है लेकिन देखरेख अभाव में इस कदर जर्जर हो चली है की फर्श की टाइल उखड़ चुकी हैं। पेड़ पौधों के पत्ते इस प्रकार भरे पड़े हैं जैसे 6 महीने से किसी ने कोई झाड़ू नहीं लगाया हो। चूहो ने बिल कर लिए ,जगह-जगह फर्श को तोड़ दिया गया है। यहां तक की आवारा जानवर भी अंदर मलमूत्र त्यागते हैं। कांग्रेस घास और आक जैसे पौधे भी जमे हुए हैं। देखकर मन दुखी हो जाता है।
मौके पर कंवरसेन वशिष्ठ एवं राव मोहर सिंह साहब पहुंचे। उन्होंने भी खेद जताते हुए कहा कि नगरपालिका इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है।  इसकी देखरेख के लिए एक व्यक्ति लगातार कार्य करता था। यहां तक की आर्मी के लोग भी कभी कभार जाकर इसकी देखरेख करते थे लेकिन अब नगरपालिका ने इसकी सफाई तक भुला दी है। जिसके चलते यह शहीद स्मारक एक खंडहरनुमा बनता जा रहा है। इतनी राशि लगाने के बावजूद भी बनी स्मारक के अंदर घुसते ही ऐसा लगता है कि  शायद ही किसी ने कोई सफाई की हो। दीवारों पर रंग पेंट ेखराब होने लग गये हैं।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि देश पर जान न्यौछावर करने वालों की याद में बनाया गया शहीद स्मारक की देखरेख का उचित प्रबंध किया जाए। नगरपालिका जेई राकेश कुमार ने बताया कि वो इस तरफ विशेष ध्यान देंगे और सफाई कर्मी भेज कर इसको साफ करवा देंगे।
 फोटो कैप्शन 01:












शहीद स्मारक जर्जर हालत में दिखाते हुए लोग



कनीना की प्रथम महिला पत्रकार को दी जाएगी श्रद्धांजलि
-किया जाएगा पौधारोपण एवं हवन एवं गौशाला में दान
*************************************************************************
***************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज। 
कनीना कस्बा की प्रथम महिला पत्रकार सुमन यादव की 15वीं पुण्य पर 17 नवंबर को उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर सुमन यादव के आवास पर हवन आयोजित होगा वहीं विभिन्न जन उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। उनके नाम श्रीमती सुमन यादव चेरिटेबल ट्रस्ट की लाइब्रेरी बनकर तैयार हो चुकी है, कार्यालय निर्माणाधीन है। वे राष्ट्रीय समाचार पत्र की लंबे समय तक पत्रकार रही थी। पौधारोपण करके गौशाला में दान किया जाएगा।
 उनके जीवन व चरित्र को उजागर करने वाली कनीना के लेखक डा. होशियार सिंह यादव की कृति  कष्टों की देवी का दूसरा संस्करण एवं आइएसबीएन संस्करण भी आ चुका है। जिसमें सुमन यादव का संक्षिप्त जीवन का चरित्र-चित्रण किया गया है। 2010 को वे स्वर्ग सिधार गई। उनकी पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जहां उनके निवास मोदीका मोहल्ला में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। अपनी शादी के महज आठ वर्षों के बाद ही गहरा घाव देते हुए एक छोटे से पुत्र अमीश को छोड़कर सदा के लिए आंखों से ओझल हो गई। उनकी दो पुस्तकें मानव शरीर संबंधित कविताएं तथा आस्था प्रकाशित हो चुकी हैं जिसमें उन्होंने सहायक लेखिका बतौर काम किया है। उनकी विभिन्न पत्र एवं पत्रिकाओं में लेख एवं कहानियां प्रकाशित होती रहती थी। उनकी कहानी दरिंदा अति प्रसिद्ध हुई। हरियाणा सरकार ने उनकी कहानी पर प्रदेश स्तरीय द्वितीय पुरस्कार भी दिया था। उनके उदात चरित्र एवं गुणों को एक पुस्तक कष्टों की देवी में विस्तृत प्रकाशन किया गया है।
अलवर में दो अक्टूबर 1979 में पैदा हुई सुमन यादव की शादी कनीना के लेखक होशियार सिंह से हुई थी। अपनी शादी के महज आठ वर्षों के बाद ही गहरा घाव देते हुए एक छोटे से पुत्र अमीश को छोड़कर सदा के लिए आंखों से ओझल हो गई। उनकी दो पुस्तकें मानव शरीर कविताएं तथा  आस्था प्रकाशित हो चुकी हैं जिसमें उन्होंने सहायक लेखिका बतौर काम किया है। उनकी विभिन्न पत्र एवं पत्रिकाओं में लेख एवं कहानियां प्रकाशित हो चुकी हैं। उनकी कहानी दरिंदा अति प्रसिद्ध हुई। हरियाणा सरकार ने उनकी कहानी पर प्रदेश स्तरीय द्वितीय पुरस्कार भी दिया था। उनके उदात चरित्र एवं गुणों को एक पुस्तक  कष्टों की देवी में विस्तृत प्रकाशन किया गया है। बीमार होते हुए भी कभी उन्होंने अपने काम को विराम नहीं दिया। एक ओर जहां गृहस्थ आश्रम वहीं दूसरी ओर पत्रकारिता एवं लेखन कार्य को बखूबी से निभाया। उन्होंने अपने पत्रकारिता के दौरान आम आदमी एवं किसान आदि की समस्याओं को अधिक उठाया।
  कनीना पत्रकार परिषद की सदस्य सुमन यादव अपने जीवन के अंतिम समय में पीएचडी कर रही थी। एमए इतिहास के अलावा पीजीडीसीए धारक सुमन यादव स्वभाव से अति मृदु एवं अति हिम्मत वाली साहसी स्त्री थी। उनकी हिम्मत की दाद उस वक्त देखने को मिली जब वे वर्ष 2008 में गंभीर रोग से पीडि़त हो गई। जिसकी परवाह न करते हुए भी उन्होंने अपना दैनिक कार्य विशेषकर समाचार संकलन एवं प्रेषण का काम नहीं छोड़ा। उन्होंने अपने अंतिम समय के तीन वर्षों में घोर कष्ट सहन किए। अपने छोटे पुत्र अमीश को भी घोर संकटों में डालकर समाचार संकलन में लगी रहती थी।
कभी बचपन में कोई दवा नहीं लेने वाली कष्टों की देवी ने तीन वर्षों में छह बार आपरेशन करवाना पड़ा और भारी मात्रा में दवाएं खानी पड़ी किंतु उनकी जिंदगी फिर भी नहीं बच पाई। ट्रस्ट द्वारा उनके नाम पर एक लाइब्रेरी खोली जाएगी।
   उनके चरित्र एवं गुणों पर आधारित कनीना के साहित्यकार डा. होशियार सिंह की पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। इस पुस्तक कष्टों की देवी में उनके बचपन से लेकर अंतिम समय तक विभिन्न कष्टों के बारे में विस्तार से वर्णित किया गया है। उनके साहस का अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि घर गृहस्थी के काम के अलावा समय निकालकर लेखन कार्य में जुट जाना और वो भी उस वक्त जब भयंकर रोग ने उन्हें घेर रखा हो। कनीना कस्बा की पहली महिला पत्रकार को विभिन्न संस्थाओं ने उन्हें समय-समय पर सम्मानित भी किया था। उनके साहित्य को अभी प्रकाशित किया जाना बाकी है। लोग विशेषकर महिलाएं उनको आज तक नहीं भूला पाए हैं। वे सभी से शालीनता से बातें करती थी और सभी का मन जीत लेती थी।  आज उनकी बस यादें शेष हैं।
फोटो कैप्शन: स्व.सुमन यादव पत्रकार

 

 

 

 

 

 

कनीना में आरती सिंह राव स्वास्थ्य मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत
-मंत्री करवा रही है जनहित कार्य - दीपक  चौधरी

*************************************************************************
***************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव कनीना ने पहुंच कर मार्केट कमेटी के नव निर्वाचित चेयरमैन जय प्रकाश और वायस चेयरमैन  दीपक  गुप्ता एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर लोगों से रूबरू हुई।
 मंत्री आरती राव ने कहा कि कनीना इलाके के लोगों के कार्य तत्परता से करवाने के लिए सभी अधिकारियों को आदेश दे रखा है। स्वास्थ्य विभाग में अनेक योजनाएं लागू हो चुकी है, नये उपकरण  सभी अस्पतालों में भिजवाए जाएंगे।
  उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को मार्केट कमेटी तत्परता से समाधान करे। जनस्वास्थ्य विभाग के कुछ बोर करने बाकी हैं। जिनको जल्द ही करवाया जाएगा। जिसके लिए अधिकारियों को आदेश दे दिए गए है। कुछ गांवों में जोहड़ सफाई की मांग आई है जो बीडीपीओ कनीना को आदेश दे गए है। जिन पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।
दीपक चौधरी ने कहा कि कल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सैनी नारनौल पहुंचकर दक्षिणी हरियाणा को बड़ी सौगातें देंगे और जल्द ही अटेली हलके में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लेकर नई सौगातें हलके के लिए घोषणा करवाई जाएगी।

इस अवसर पर मुकेश नंबरदार, योगेश पार्षद, नरेंद्र फौजी,देशराज, पूजा पार्षद, राजेश देवी पार्षद, मनीष सेन, रेखा पार्षद, राकेश पार्षद, पारुल जाजू, योगेश गुप्ता एडवोकेट, मेहरचंद पूर्व पार्षद, मुन्ना सेठ, प्रेम सेठ, सतीश जांगिड़, जानी प्रवीण, विकास पंडित, रोहित चिनू, विनय एडवोकेट, बिजेंद्र हेडमास्टर, हुक्म चौधरी, संजय जांगिड़, संजीत प्रधान, अनूप वार्ड 14,पवन कांटा, मोरिया चाय वाला,महेश बोहरा, पप्पू ठेकेदार, मंजीत, अशोक ड्राइवर, हरिओम एडवोकेट, राकेश मानपुरा ,राजिंदर एडवोकेट,दिनेश एडवोकेट अन्य गणमान्य व्यक्तियों  ने स्वागत किया।

No comments: