जिले भर में हुई है 2.80 लाख एकड़ पर सरसों की बिजाई
- गेहूं की बिजाई का है उचित समय- डा. अजय
*******************************************************
***************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में इस समय किसानों की सरसों खेतों में दिखाई देने लग गई है। सरसों बिजाई को करीब 20 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में किसान अपनी सरसों को देखकर प्रसन्नचित नजर आ रहे हैं, वहीं इस समय गेहूं की बिजाई पूरे जोरों पर चल रही है। गेहूं की बिजाई का यह उचित समय है तथा सरसों के मुकाबले चौथाई भाग पर ही गेहूं की बिजाई होने की संभावना है। वैसे भी दलहन जाति की सरसों रबी फसल के रूप में बेहतर पैदावार दे पाती है।
किसान सूबे सिंह राजेंद्र सिंह, अजीत कुमार, सुनील कुमार, कृष्ण सिंह आदि ने बताया कि गेहूं को तो अनाज के रूप में उगाते हैं तथा अधिक पैदावार नहीं लेते जबकि सरसों बेहतर भाव दे पाती इसलिए सरसों की बिजाई अधिक की जाती है। जिला महेंद्रगढ़ में लगभग सरसों की बिजाई पूर्ण हो चुकी है वहीं अब गेहूं की बिजाई पूरे नवंबर तक चलेगी। मौसम भी गेहूं की बिजाई के अनुकूल चल रहा है क्योंकि जिला में महेंद्रगढ़ में रेतीली मिट्टी पाई जाती है जिसके कारण गेहूं की बिजाई पूरे नवंबर तक चलती है।
इस संबंध में क्या कहते हैं व्यापार मंडल प्रकोष्ठ पदाधिकारी-
कनीना व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रविंद्र बंसल ने बताया कि इस बार सरसों का एमएसपी 6200 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है जबकि गेहूं का एमएसपी 2585रुपये पर प्रति क्विंटल रखा गया है। सरसों का एसपी बेहतर है इसलिए किसान सरसों की बिजाई की तरफ अधिक रुझान रखते हैं।
क्या कहते हैं कृषि अधिकारी-
इस संबंध में एसडीओ कृषि महेंद्रगढ़ डा. अजय यादव से बात हुई। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में करीब 3.80 लाख एकड़ पर सरसों की बिजाई हो चुकी है। सरसों बिजाई का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। इस समय खेतों में सरसों दिखाई देने लग गई है लेकिन गेहूं की बिजाई अब पूरे यौवन चल रही है। मौसम भी उचित है तथा पूरे नवंबर में गेहूं की बिजाई चलेगी। उन्होंने कहा कि दिन के समय कुछ गर्मी होती है लेकिन रात को कुछ ठंड होती है जिसके चलते मौसम अनुकूल है। उन्होंने बताया कि गेहूं की बिजाई बहुत कम क्षेत्रफल पर होती है जो की सरसों की बिजाई अधिक क्षेत्रफल पर होती है उन्होंने बताया कि सरसों के मुकाबले गेहूं की बिजाई महज चौथाई भाग भू भाग पर हो पाएगी।
फोटो कैप्शन 4: खेतों में दिखाई देती सरसों की बिजाई साथ में डा. अजय एसडीओ कृषि महेंद्रगढ़
प्रो. संपत सिंह के इनेलो में शामिल होने पर जताई खुशी
--वेद प्रकाश रामबास ने जताई खुशी
*******************************************************
***************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। 6 बार विधायक रहे हरियाणा सरकार में गृह मंत्री व पूर्व वित्त मंत्री रहे प्रो. सम्पत सिंह के अपने बेटे के साथ 16 साल बाद इनेलो में शामिल होने से आ गई है नई जान। जहां से राजनीति की शुरुआत उसी लोकदल में शामिल हुए हैं। खुशी जताते हुए वेद प्रकाश नम्बरदार रामबास प्रदेश उपाध्यक्ष एससी सैल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,ज्ञानेश्वर निम्भल जिला अध्यक्ष एससी सैल, रमेश निम्भल, जगदीश मानपुरा जिला उपाध्यक्ष एससी सैल ने बताया कि
कि प्रोफेसर संपत सिंह जिनका चौधरी देवीलाल के विचारों और किसान हितैषी राजनीति से गहरा लगाव रहा है। उन्होंने कांग्रेस में व्यक्तिगत जागीरदार,और आंतरिक लोकतंत्र के अभाव को देखकर पार्टी छोड़ी है। वरिष्ठ नेता होने के बावजूद बार-बार हुई अनदेखी और योगिता को डर किनारा किया जाना जाने से उनका कांग्रेस नेतृत्व से विश्वास उठ गया है इसलिए देवीलाल की विचारधारा को समर्पित इंडियन लोक दल में आकर अभय सिंह चौटाला की नेतृत्व में किसानों और गरीबों की आवाज को मजबूत देने का निर्णय लिया है। यह उनका साहसिक कदम बताया। इस हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा।
फोटो कैप्शन: वेद प्रकाश नंबरदार
शुभ कर्म करने वाला मानव मोक्ष को प्राप्त हो सकता है -स्वामी शिवानंद
--धनौंदा आश्रम में चला कार्यक्रम
*******************************************************
***************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। मीठी बातें करने से नहीं, शुभ कर्म करने से मानव महान बनता है। ये विचार संत शिवानंद महाराज ने गुरु नानक देव जयंती पर विशाल यज्ञ के उपरांत व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा हमें इस छोटे से जीवन में हमेशा शुभ कर्म करने चाहिए क्योंकि शुभ कर्म का ही शुभ फल मिलता है। अगर मानव शुभ कर्म नहीं करेगा तो वह कभी उन्नति के मार्ग पर आगे नहीं बढ़ सकता। इसलिए हमें आगे बढऩे के लिए शास्त्रों द्वारा बताए गए शुभ कर्म को करते हुए समाज को नई दिशा देने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मानव शुभ कर्म करते हुए एक दिन मोक्ष को प्राप्त हो जाता है और अशुभ कर्म करने वाला मानव 84 लाख योनियों में चक्कर लगाता रहता है और फिर भूतप्रेत योनियों में जाकर दुख भोगता है। इसलिए हमें महान संत गुरु नानक देव के बताए रास्ते पर चलकर शुभ कर्म करते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना चाहिए। इस अवसर पर कैलाश गोयल,अनिल यादव, ठाकुर कर्मवीर सिंह, विजय कुमार आर्य डा. फतेहचंद दायमा के अलावा अन्य जन उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 03: भंडारे में प्रसाद लेते श्रद्धालु
8 व 9 नवंबर को आर्य समाज गाहड़ा का होगा उत्सव
*******************************************************
***************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। उपमंडल के गांव गाहड़ा में आर्य समाज गाहड़ा एवं वेद प्रचार मंडल जिला महेंद्रगढ़ के तत्वावधान में 8 व 9 नवंबर 2025 को आर्य समाज मंदिर प्रांगण में भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती के 200वें जन्मोत्सव एवं आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
आर्य समाज गाहड़ा के प्रधान रामेश्वर दयाल शास्त्री ने बताया कि दो दिवसीय यह आयोजन वैदिक विचारधारा, धर्म, संस्कृति और संस्कारों के प्रचार-प्रसार को समर्पित होगा। कार्यक्रम में धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक सत्रों के माध्यम से महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश यादव चेयरमैन, पंचायत समिति कनीना एवं भगत सिंह यादव प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रधान, श्रीकृष्ण गौशाला कनीना शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पूज्य स्वामी समर्पणानंद सरस्वती भगवत भक्ति आश्रम, दड़ोली, स्वामी एकतानंद नेहरू मुनि, मालडा, डा. मोहन मनीषी अंतरराष्ट्रीय कवि, कनीना, आचार्य अनुज शास्त्री युवा वैदिक प्रवक्ता, उत्तराखंड गौरव अलंकृत, देहरादून, भजनोपदेशिका कल्याणी आर्या, महाशय सत्यवीर सिंह दताल, एवं अन्य सन्यासी, वानप्रस्थी और समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. प्रेमराज आर्य प्रधान, वेद प्रचार मंडल, जिला महेंद्रगढ़ करेंगे। आयोजन के दौरान वैदिक भजन, प्रवचन, यज्ञ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आर्य समाज की महान परंपरा और वैदिक संस्कृति के प्रसार का संदेश दिया जाएगा।
कनीना के शैली सिंह ने पाया मैराथन दौड़ में मेडल
-उत्तराखंड में राज्य मंत्री ने किया सम्मानित
*******************************************************
***************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना निवासी डा. सुमेर सिंह पूर्व मैनेजर के पुत्र शैली सिंह ने उत्तराखंड में आयोजित मैराथन दौड़ में मेडल प्राप्त किया है। यह मेडल उन्हें राज्य मंत्री रोड- ट्रांसपोर्ट एवं हाइवे अजय टमटा ने प्रदान किया गया।
विस्तृत जानकारी देते हुए सुमेर सिंह पूर्व मैनेजर ने बताया कि दो नवंबर को उत्तराखंड में 15000 फीट ऊंचाई पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। चूंकि उत्तराखंड के 25 वर्ष पूर्ण हुए थे इसलिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कनीना निवासी शैली सिंह ने भी इस दौड़ में भाग लिया था। इस दौड़ में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया जिसके चलते मंत्री ने उन्हें पदक देकर सम्मानित किया।
जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी के लहर है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि शैली सिंह सदा ही होनहार रहे हैं, इसलिए उन्होंने यह मैराथन दौड़ प्रतियोगिता जीती है।
फोटो कैप्शन 01 व 02: उत्तराखंड मंत्री, शैली सिंह को मेडल से सम्मानित करते हुए
सीए फाउंडेशन में सोनम ने प्रथम प्रयास में की परीक्षा पास
--एसडी स्कूल की छात्रा है सोनम
*******************************************************
***************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज। एसडी विद्यालय ककराला के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी सोनम ने इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया के सौजन्य से आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
एसडी गु्रप के चेयरमैन जगदेव यादव ने इन सफलता पर बधाई देते हुए बताया कि सोनम ने यह परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में ही पास की है। जो सबके लिए गर्व का विषय है। सीए फाउंडेशन परीक्षा कामर्स संकाय के लिए अति महत्वपूर्ण परीक्षा है। आगे चलकर यही विद्यार्थी देश की अर्थव्यवस्था का भार अपने कन्धों पर लेते है। इस उपलब्धि पर उन्होंने अभिभावक व सभी शिक्षकों को बधाई दी है। विद्यालय के कामर्स विभाग की अध्यापिका अनिता यादव के मार्गदर्शन और सतत परिश्रम ने छात्रा की इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उप-प्राचार्य पूर्ण सिंह, सुनील यादव, देवव्रत, अनिता यादव, स्नेहलता एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो कैप्शन : सोनम
आज भी भाग ले सकते हैं गीता प्रश्रोत्तरी में
-5 नवंबर 2025, गीता प्रश्रमाला का दूसरा दिन
--* संभावित उत्तर हैं 1 -D 2 -C 3-4 4-B 5 A
******************
**********************
******** **************
संभावित उत्तर हैं 1 -D 2 -C 3-4 4-B 5 A
आज गीता प्रश्नमाला का दूसरा दिन है। पांच प्रश्र प्रतिदिन 14 नवंबर तक पूछे जाएंगे। अगर आप भाग लेना चाहे तो https://igmquiz.in/
पर जाये लाग इन करे। फोन नंबर व ओटीपी प्रयोग करना है। ओटीपी या पासवर्ड एक ही बात समझे। यदि पासवर्ड भूल गये तो फारगेट को दबाये पुन: मोबाइल पर पासवर्ड आएगा। फोन व पासवर्ड लगाने पर पहला प्रश्र आएगा जिसके चार आप्शन हैं। एक पर टिक लगाकर अगले पर जाए और फिर टिक लगाकर अगले पर जाये। पांचवें प्रश्र के उत्तर पर टिक लगार फाइनल सबमिट कर दे। यदि किसी उत्तर में गलती नजर आये तो पुन: लागइन करके सही भर दे। रात के 12 बजे तक कितनी ही बार उत्तर बदल सकते हैं।
अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो
https://igmquiz.in/
क्लिक करे। न्यू यूजर पर जाए। पांच प्वाइंट बारी बारी से भरे। ध्यान दे मोटिवेटर में 9416348400 ही भरें। यह फोन कनीना के होशियार सिंह का है जो आपके उत्तरों के चयन में मदद करेगा।
संभावित उत्तर संभावित उत्तर हैं 1 -D 2 -C 3-4 4-B 5 A हैं। हो सके तो स्वयं भी उत्तर ढूंढें, गीता पढ़े, मनन करें। धन्यवाद
डा. होशियार सिंह यादव










No comments:
Post a Comment