Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Thursday, November 13, 2025




 








बीआर स्कूल सेहलंग में खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले
--खेल प्रतियोगिता का दूसरा दिन
****************************************************************
******************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
बीआर स्कूल सेहलंग में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया। आज के मुख्य आकर्षण लांग जंप और 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं रहीं, जिनमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
लांग जंप में कक्षा छठी से निखिल पुत्र सत्यवान ने प्रथम स्थान, हर्ष पुत्र गोविंदा ने द्वितीय स्थान तथा कार्तिक पुत्र सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में उदय पुत्र सोमवीर ने प्रथम, साहिल पुत्र मनीष ने द्वितीय और हिमांशु पुत्र प्रेमप्रकाश ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा नौवीं की लांग जंप प्रतियोगिता में ऋतिक पुत्र रामहेर प्रथम, दीपेश पुत्र कृष्ण कुमार द्वितीय और नैतिक पुत्र विक्रम सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा ग्यारहवीं की प्रतियोगिता में यश पुत्र मुकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दीपांशु पुत्र राजेश और रूपेश पुत्र वीरपाल क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
लांग जंप की बालिका वर्ग प्रतियोगिताओं में कक्षा छठी से हिमांशी पुत्री हुकुमचंद प्रथम, दिव्या पुत्री दीपक द्वितीय और अनन्या पुत्री मैनपाल तृतीय स्थान पर रहीं। कक्षा सातवीं में वंशिका पुत्री संदीप ने प्रथम, लक्ष्मी पुत्री विवेक ने द्वितीय और प्रीति पुत्री गजेन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भी छात्रों ने अद्भुत गति और कौशल का प्रदर्शन किया। कक्षा छठी की दौड़ में आर्यवीर पुत्र विक्रमवीर प्रथम, सर्वेश पुत्र रवि द्वितीय और सार्थक पुत्र रतन सिंह तृतीय रहे। कक्षा सातवीं में नमन पुत्र अमित ने पहला स्थान, उदय पुत्र सोमवीर ने दूसरा स्थान और हर्ष पुत्र देवेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं की दौड़ में मनु प्रतीक पुत्र सत्यप्रकाश प्रथम, गौरव पुत्र कृष्ण कुमार द्वितीय और जय पुत्र गजेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा नौवीं में लक्ष्यका पुत्री विक्रम सिंह प्रथम, आशा पुत्री कृष्ण कुमार द्वितीय और मुस्कान पुत्री संदीप तृतीय रहीं।
बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कक्षा छठी से दिव्या पुत्री दीपक ने प्रथम स्थान, यशस्वी पुत्री अनूप ने द्वितीय और प्राची पुत्री लखपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में प्राची पुत्री अनूप प्रथम और सोनिका पुत्री पवन द्वितीय रहीं। कक्षा आठवीं में झलक पुत्री प्रवीण ने पहला, अंकिता पुत्री संतू ने दूसरा और गरिमा पुत्री कैलाश ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा ग्यारहवीं की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में ज्योति पुत्री महेंद्र प्रथम, मनसा पुत्री अनिल द्वितीय और वर्षा पुत्री विजयमोहन तृतीय स्थान पर रहीं।
दूसरे दिन के सभी मुकाबले अत्यंत रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे। विद्यार्थियों ने अनुशासन, ऊर्जा और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। सभी प्रतियोगिताओं का संचालन डी.पी.ई. मुकेश कुमार एवं बिजेंद्र कुमार ने प्रभावी ढंग से किया।
विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति भारद्वाज ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और आज बच्चों ने अपने प्रदर्शन से विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। वाइस चेयरमैन श्री कृष्ण भारद्वाज ने खिलाडिय़ों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
फोटो कैप्शन 08: प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी






खंड स्तरीय गीता महोत्सव 2025 का हुआ आयोजन
-  सुप्रिया रही पहले स्थान पर
****************************************************************
******************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
  खंड स्तरीय गीता महोत्सव 2025 का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में हमें भारतीय दर्शन को अपनाना होगा तथा दुनिया को संमार्ग दिखाने वाले महा ग्रंथ गीता का अनुसरण करना होगा। तभी सही अर्थों में हम अपने देश को विश्व गुरु बना सकते हैं।
  उन्होंने कहा कि निराशा में आशा का नाम ही गीता है तथा जीवन की श्रेष्ठतम ऊंचाइयों को पाने के लिए हमें भारतीय महाकाव्य का अध्ययन करना होगा व विद्यार्थियों को संस्कारी तथा सुविचार बनाना होगा।
इस अवसर पर कक्षा 6 से 8 व न,9 से 12 वर्ग में संवाद, भाषण, पेंटिंग निबंध लेखन प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
कक्षा 9 से 12 वर्ग में संवाद में प्रथम स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी  की छात्राओं सुप्रिया व गुंजन को द्वितीय स्थान राजकीय माडल संस्कृति स्कूल कनीना को तथा तीसरा स्थान बी आर ज्ञानदीप स्कूल  को मिला सांत्वना पुरस्कार माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोजावास को मिला वही कक्षा 6 से 8 में प्रथम स्थान बी आर ज्ञानदीप स्कूल को दूसरा स्थान माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोजावास को तथा तीसरा स्थान एस डी पब्लिक स्कूल ककराला को मिला तथा सांत्वना पुरस्कार आरएसएस स्कूल कनीना को मिला प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान माडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोजावास को द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरह को तथा तीसरा स्थान आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल कनीना को मिला प्रश्नोत्तरी 6 से 8 कक्षा वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरह को दूसरा स्थान बीआर ज्ञानदीप स्कूल  तथा तीसरा स्थान माडल स्कूल कनीना को मिला पेंटिंग प्रतियोगिता में 9 से 12 वर्ग में प्रथम स्थान आर के  वाई कोटिया को दूसरा स्थान माडल स्कूल कनीना को तथा तीसरा स्थान आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल कनीना को मिला। सांत्वना  पुरस्कार एसडी स्कूल ककराला को मिला।
 6 से 8 पेंटिंग में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगियार को दूसरा स्थान दौंगड़ा अहीर को तथा तीसरा स्थान एसडी स्कूल ककराला को मिला निबंध लेखन में  प्रथम स्थान प्रथम स्कूल बुचावास को तथा तीसरा स्थान बी ज्ञानदीप स्कूल सुरजनवास को मिला । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी  हिंदी प्रवक्ता नरेश कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खंड के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों ने भाग लिया है तथा  विजेताओं को जिला स्तर पर भाग लेना होगा तथा इसके लिए उन्हें नगद पुरस्कार उनके खातों में डाले जाएंगे।
 इस अवसर पर मॉडल स्कूल के प्राचार्य सुनील खुडानिया, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैमला के मुख्य अध्यापक वीरेंद्र जांगिड़, वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश पालीवाल ,सुरेंद्र मोरवाल ,पूनम रानी, हिंदी प्रवक्ता सुनीता देवी निर्मल शर्मा चेतन कुमार अंग्रेजी प्रवक्ता दीपक शर्मा, एबीआरसी मनोज कुमार, गुलशन कुमार, संगीत अध्यापिका अनीता देवी, कल्पना, सरोज यादव, प्रवक्ता प्रवीण शर्मा सहित खंड के दो दर्जन स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन 07: खंड स्तरीय गीता में अव्वल रहे विद्यार्थी







दादा की स्मृति में पोती ने किया पुण्य कार्य
- बाबा मोलडऩाथ मंदिर में सर्दी के वस्त्र वितरित
****************************************************************
******************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। 
गाहड़ा निवासी सिया शर्मा ने अपने दादा स्वर्गीय पंडित अरविंद शर्मा की पावन स्मृति में बाबा मोलडऩाथ मंदिर में जरूरतमंदों को सर्दी के वस्त्र वितरित कर एक सराहनीय पहल की। इस पुनीत कार्य से न केवल सामाजिक सद्भावना को बल मिला, बल्कि लोगों के दिलों में मानव सेवा की भावना भी जागृत हुई है।
 वरिष्ठ समाजसेवी अनिल शर्मा ने बताया कि यह कार्य दान और सेवा की भारतीय परंपरा को आगे बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि दादा की स्मृति में किया गया यह परोपकारी कार्य आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। मंदिर प्रधान दिनेश यादव ने सिया शर्मा और उनके परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक और मानवतावादी कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
 उन्होंने कहा कि बाबा मोलडऩाथ मंदिर हमेशा से आस्था और सेवा का केंद्र रहा है, और ऐसे आयोजन समाज को जोडऩे का कार्य करते हैं। इस अवसर पर पार्षद दीपक चौधरी, पार्षद योगेश, नरेंद्र फौजी, नवीन यदुवंशी, अनिल लालचंद सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 04: संत मोलडऩाथ आश्रम में सर्दी के कपड़े बांटते हुए।







सर्दी आते ही सेहत बनाने वालों की हलचल बढ़ी
- पार्क में घूमते दिखाई देते हैं बच्चे और बुजुर्ग
****************************************************************
******************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
 सर्दी आते ही सेहत बनाने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं। पार्कों में घूमते हुए दर्जनों लोग दिखाई देते हैं जिनमें बच्चे बूढ़े और जवान प्रमुख हैं। ये लोग सुबह सवेरे सूर्य उदय होने से पहले पहले घूमनेे के बाद अपने घरों को चले जाते हैं। वैसे तो कनीना के विभिन्न सड़क मार्गों पर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है जो दौड़ लगाते हुए, तेज गति से चलते हुए, साइकिल चलाते हुए व लान में टहलते हुए दिखाई देते हैं। अब तो लोग पार्क अभाव में मैरिज प्लेस के पार्कों को भी प्रयोग करने लगे हैं।
 मैरिज प्लेस संचालक हनुमान सिंह ने बताया कि उनके यहां प्रतिदिन एक सौ के करीब लोग सुबह सवेरे और शाम के समय घूमने आते हैं। यहां तक की अपनी सेहत का ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने खुशी जताई कि लोग जागरूक हो गए हैं वहीं नौकरी में लगने वाले युवा वर्ग भी रेस लगाते हुए देखे जा सकते हैं।
मुख्य शिक्षक कंवरसेन वशिष्ठ में बताया कि वह अपनी सेहत के प्रति जागरूक है और प्रतिदिन गढ़ा रोड पर मैरिज प्लेस तक घूम कर आते हैं। इसी प्रकार प्रकार हनुमान सिंह ने बताया कि वे सुबह सवेरे लान में घूमते हैं और सेहत का ध्यान रखते हैं। सबसे बड़ी बात है यहां पर घूमने वालों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती हैं।
फोटो कैप्शन 06:  पार्क में घूमते हुए सेहत बनाने वाले





एक सप्ताह में ही टूट गया स्पीड ब्रेकर
--इससे पहले बने हुए स्पीड़ ब्रेकर चले थे एक माह
****************************************************************
******************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना रेवाड़ी सड़क मार्ग पर वाटर सप्लाई केंद्र के सामने एक सप्ताह पहले बनाया हुआ स्पीड ब्रेकर टूट गया है। यह डामर और रोड़ी से मिलाकर बनाया गया था। वैसे तो ऐसा ही स्पीड ब्रेकर संगम कालोनी में बहुत लंबी मांग के बाद बनाया गया है किंतु वाटर सप्लाई के समक्ष वाला स्पीड ब्रेकर बेहतर ढंग से नहीं बनाए जाने के कारण एक सप्ताह भी नहीं पकड़ पाया और अभी से ही यह टूट चुका है।
इसके करीब 100 गज आगे प्लास्टिक टाइप के स्पीड स्पीड ब्रेकर बनाए थे जो एक महीना भी नहीं पकड़ पाए और टूट गए हैं। जहां स्पीड ब्रेकर बनाए जाने को लेकर के मंत्री आरती सिंह राव की बहुत प्रशंसा हो रही थी लेकिन अब जांच का विषय बन गया है कि इतनी जल्द स्पीड ब्रेकर कैसे टूट गए? लोग बेहद परेशान है क्योंकि वाहन चालक टूटे हुए स्पीड ब्रेकर की जगह से वाहन को स्पीड से निकलते हैं। दोनों ही स्पीड ब्रेकरों की मरम्मत करवाने की मांग उठ रही है। साथ में सत्यराज, महेश, सुनील, देवेंद्र आदि ने मांग की है कि बेहतर दर्जे के स्पीड ब्रेकर ही बनवा जाए।
 इस संबंध में एक्सईन पीडब्ल्यूडी बीएंड आर अश्विनी कुमार से विगत दिनों बाद हुई थी जिन्होंने स्पीड ब्रेकर को ठीक करने की बात कही थी किंतु वो स्पीड ब्रेकर तो ठीक नहीं किया अपितु दूसरा स्पीड ब्रेकर जरूर बनाया गया था जो एक सप्ताह भी नहीं पकड़ पाया।
 फोटो कैप्शन 5: टूटा हुआ स्पीड ब्रेकर



 पहले दिन पकड़े 35 बंदर
12 साल पहले नगरपालिका ने पकड़वाये थे 61 बंदर
****************************************************************
******************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना नगरपालिका के तहत बंदरों को पकड़वाकर दूर छुड़वाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। पहले ही दिन पकड़े 35 बंदर। 12 साल पहले पकड़े थे 61 बंदर।
यूं तो बंदर बहुत पहले से ही कनीना क्षेत्र में आ रहे हैं और समस्या पैदा कर रहे हैं किंतु वर्ष 2009 और इसके बाद बंदरों की संख्या बढ़ती ही चली गई। महज 2013 में नगर पालिका कनीना ने 48000  रुपये खर्च करके 61 बंदरों को पकड़वाया था तत्पश्चात से अब तक बंदरों को पकडऩे की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी किंतु अब फिर से बंदरों को पकड़वाकर दूर छोडऩे का काम शुरू हो गया है। लोगों ने राहत की सांस ली है।
 बंदरों ने जीना हराम कर रखा है। लाखों रुपये की क्षति प्रतिदिन पहुंचा रहे हैं। न केवल क्षति अपितु रोगों का कारण भी बंदर बन जाते हैं क्योंकि फल, सब्जी तथा अन्य वस्तुओं को कुतर जाते हैं। यह सब्जी या फल कोई इंसान या जीव खा लेता है तो रेबीज होने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि बंदर, लंगूर, चिंपांजी, गोरिल्ला ,कुत्ता, बिल्ली, बंदर आदि कैनाइन प्राणी कहलाते हैं जिनसे रेबीज का रोग फैलने का खतरा बना होता है। इसलिए इनकी द्वारा खाई हुई वस्तु नहीं खानी चाहिए। यही कारण है कि रेबीज के टिकों की बहुत अधिक मांग है। क्योंकि आए दिन कुत्ते, बंदर, बिल्ली आदि काट जाते हैं इसके लिए टीके लगवाने जरूरी है।
कनीना मंडी के शिवकुमार अग्रवाल एकमात्र ऐसी शख्सियत है जो कनीना नगर पालिका के पीछे 2009 से आरटीआई लगाकर बंदरों की लगातार सूचना प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2009 से बंदर तेजी से बढ़ रहे हैं किंतु 2013 में 61 बंदर की पिंजरों में बंद करके अन्यत्र छुड़वाए गए थे। वर्ष 2024 में आरटीआई सेे पता चला है कि कनीना नगर पालिका 200 बंदरों की पकड़वाने की अनुमति ले चुकी है और इन बंदरों को पड़कर अन्यत्र छुड़वाये जाने का प्रयास किया जाएगा। किंतु वह योजना भी सिरे नहीं चढ़ पाई। लोग बेहद परेशान रहे हैं और बार बार बंदरों को पकड़वाने की मांग को नपा कनीना ने अमल में ला दी है।
पालिका अभियंता दिनेश कुमार व जूनियर अभियंता राकेश द्वारा बताया गया गुरुवार को नगर पालिका द्वारा 35 बंदर पकड़े गए जिनमें आठ मेल बंदर 12 फीमेल बंदर और 15 छोटे बंदर पकड़े गए। उनकी डाक्टर द्वारा जांच करवाई गई जो स्वस्थ पाये गये। उन्हें नाहड़ बीहड़ में छोड़ो जाने की संभावना है।
1275 रुपये में पकड़ा जा रहा है एक बंदर-
नगर पालिका के तहत करीब 400 बंदरों को पकडऩे के लिए ठेका  छोड़ दिया गया है।  एमई दिनेश कुमार तथा राकेश कुमार जेई ने बताया कि झज्जर की एक फर्म कनीना से बंदर पकडऩे की कार्रवाई पूर्ण की जा रही है। यह फर्म बंदरों को पिंजरे के द्वारा पकड़ रही है, उनका मेडिकल करवा, उनको खाना देकर दूर कहीं छोड़ा जा रहा है।
कैसे पकड़ते हैं बंदों को-
बड़े पिंजरे में रोटी एवं अन्य खाद्य वस्तुएु रखकर पिंजरे का द्वार खोल दिया जाता है। द्वार पर एक तार बांधकर एक व्यक्ति दूर बैठकर बंदरों की गतिविधियां देखता है। जब बंदर अंदर खाने की लालच में चले जाते हैं तो व्यक्ति तार को ढील दे देता है और पिंजरें का दरवाजा बंद हो जाता है। इस पिंजरे सं बंदरों को दूसरे छोटे पिंजरे में डालकर दूर छोड़ दिया जाता है।
फोटो कैप्शन 03: बंदरों को पकड़ते हुए।













जिला स्तरीय आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों  में एसडी विद्यालय के विद्यार्थी रहे अव्वल
--जीते 21 हजार रुपये तक
****************************************************************
******************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
  नारनौल ओडिटोरियम में आयोजित युवा महोत्सव गत दिनों 2 दिन सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें जिले भर की युवाओं ने अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लिया। जैसे समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गीत, एकल गीत आदि। जिसमें एसडी विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों ने गु्रप डांस में पायल के समूह ने द्वितीय स्थान और 21,000 रुपये रुपये प्रोत्साहन राशि प्राप्त की व ग्रुप सांग में तमन्ना के समूह ने द्वितीय स्थान 21,000 रुपये प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर अपने क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह कि उपलब्धि अपने आप में बड़े गर्व का विषय है। यह विद्यार्थियों अध्यापकों एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। अत: हमें हमेशा एकाग्रता चित होकर सच्ची लग्न से परिश्रम करना चाहिए। सच्ची लग्न से कर्म करते रहने से ही सफलता सम्भव है। कर्म सर्वोपरि है। प्रत्येक कार्य को आनन्द से पूरा करना चाहिए जिससे काम करने की गति भी बढ़ती है व काम सुंदर तरीके से पूरा होता है।
इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आर एस यादव, उप-प्राचार्य पूर्ण सिंह, कोर्डिनेटर स्नेहलता, प्रियंका एवं बिंदु, नृतक शिक्षक, विकास, संगीत शिक्षिका सरित बाला, ईश्वर सिंह, अजीत कुमार एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।
फोटो कैप्शन 01: अव्वल रहने पर प्रोत्साहन राशि लेते हुए

 

 

गीता प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के अंतिम 01 अंतिम दिन शेष




,  भाग ले
13 नवंबर 2025 ,  गीता प्रश्नमाला का 9वां दिन * * *1B  2 D 3 A 4 C 5 D
****************************************************************
******************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
आज के  उत्तर हैं  1B  2 D 3 A 4 C 5 D     Code 24134
आज गीता प्रश्नमाला का 10वां दिन है। पांच प्रश्न प्रतिदिन 14 नवंबर तक पूछे जाएंगे। अगर आप भाग लेना चाहे तो                               
https://igmquiz.in/           
पर जाये रजिस्टर करें। पांच प्वाइंटस भरे। ओटीपी आएगा उसे वैरिफाई करें। फिर लाग इन करे। फोन नंबर व ओटीपी प्रयोग करना है। ओटीपी या पासवर्ड एक ही बात समझे। यदि पासवर्ड भूल गये तो फारगेट को दबाये पुन: मोबाइल पर पासवर्ड आएगा। फोन व पासवर्ड लगाने पर पहला प्रश्न आएगा जिसके चार आप्शन हैं। एक पर टिक लगाकर अगले पर जाए और फिर टिक लगाकर अगले पर जाये। पांचवें प्रश्र के उत्तर पर टिक लगार फाइनल सबमिट कर दे। यदि किसी उत्तर में गलती नजर आये तो पुन: लागइन करके सही भर दे। रात के 12 बजे तक कितनी ही बार उत्तर बदल सकते हैं।
अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो
 https://igmquiz.in/     
क्लिक करे। न्यू यूजर पर जाए। पांच प्वाइंट बारी बारी से भरे।  ध्यान दे मोटिवेटर में 9416348400    ही भरें। यह फोन कनीना के होशियार सिंह का है जो आपके उत्तरों के चयन में मदद करेगा।
संभावित उत्तर 1B  2 D 3 A 4 C 5 D *    है  हो सके तो स्वयं भी उत्तर ढूंढें, गीता पढ़े,मनन करें। किसी प्रश्र के उत्तर में शंका हो तो समाधान ढूंढे और सूचित करने का कष्ट करें। धन्यवाद  
            डा. होशियार सिंह यादव
             *9416348400

No comments: