Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Thursday, November 27, 2025



 


महेंद्रगढ़ जिला अस्पताल को 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने पर खुशी

--केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार व्यक्त
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
महेंद्रगढ़ जिला अस्पताल को 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने की महत्वपूर्ण घोषणा पर डहीना ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन कर्णपाल यादव ने खुशी जताते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार व्यक्त किया है।
कर्णपाल यादव ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की यह प्रमुख मांग थी कि जिले के सरकारी अस्पताल में बेड बढ़ाए जाएँ ताकि बढ़ती आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से न केवल महेंद्रगढ़ शहर के लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल का अपग्रेड होना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि अब एक साथ अधिक मरीजों का इलाज हो सकेगा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
कर्णपाल यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएँ और सुचारू हों।
उन्होंने अंत में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से जनता का विश्वास बढ़ा है, और महेंद्रगढ़ जिला अस्पताल का अपग्रेड होना इसका बेहतरीन प्रमाण है।



विज्ञान प्रदर्शनी में 50 स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया भाग

-- दौंगड़ा अहीर की जीविका प्रथम
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में उत्साहपूर्वक किया गया। प्रदर्शनी में पोस्टर मेकिंग, रोल प्ले, तथा विज्ञान प्रतिमान निर्माण जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें खंड के लगभग 50 राजकीय एवं अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने की। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे आधुनिक परिवेश में स्वच्छ पर्यावरण एवं मानव जीवन के अनुकूल परिस्थितियां बनाने के लिए वैज्ञानिक सोच और नवाचार को अपनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान प्रतिमानों, पोस्टरों तथा रोल प्ले प्रस्तुतियों का अवलोकन किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
विद्यालय प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने मुख्य अतिथि एवं सभी शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के प्रगतिशील कार्यक्रमों का सफल आयोजन करना गौरव की बात है तथा इससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सकारात्मक सोच का विकास होता है।
इस अवसर पर मिडिल हेड मास्टर वीरेंद्र सिंह, सुबह सिंह चौहान, नितिन मुद्गल, कार्यक्रम संयोजक अनुराधा, एबीआरसी मनोज कुमार, गुलशन कुमार, कल्पना सहित निर्णायक मंडलमें एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे :
पोस्टर मेकिंग (कक्षा 6 से 8)- प्रथम दौंगड़ा अहीर की जीविका, द्वितीय माडल स्कूल की एट प्रीत रहे।
माडल मेकिंग (कक्षा 6से12)-प्रथम जीजी जीएसएस प्रशांत माडल स्कूल कनीना, द्वितीय बेवल स्कूल के भास्कर को मिला
 रोल प्ले में माडल स्कूल की स्वीटी प्रथम रामबास स्कूल की उषा द्वितीय स्थान पर रहीं।
फोटो कैप्शन 07: विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते खंड शिक्षा अधिकारी


नहीं बजेगी कक्षा कक्ष में गुरुजी के फोन की घंटी वाले आदेश रह गये धरे
--हिसार खंड शिक्षा अधिकारी से प्रेरणा लेने की मांग
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 शिक्षा विभाग ने जहां शिक्षकों से गैर शैक्षणिक काम न लेने का आदेश जारी करके सराहनीय कदम उठाया है किंतु कक्षा कक्ष में गुरुजी के फोन की घंटी नहीं बजने वाले आदेशों को अभी तक अमल में नहीं लाया गया है। कक्षा कक्ष में गुरुजी के फोन की घंटी बजती ही नहीं अपितु उस पर बातें करते भी देखे जा सकते हैं। चंद दिनों के लिए आदेश पर अमल करते हुए कुछ प्राचार्यों ने अहं भूमिका निभाई और अब फिर से हालात पहले जैसी हो चली है।
  उल्लेखनीय है कि मोबाइल फोन संबंधित आदेश शिक्षा विभाग पंचकुला ने पत्र क्रमांक 1/6-2017-एसीडी(14) दिनांक दो अगस्त 2017 तथा 11 जून 2018 के अतिरिक्त समय समय पर कक्षा कक्ष में मोबाइल फोन प्रयोग न करने की हिदायत दी हुई है वहीं कुछ जिलों में  जिला शिक्षा अधिकारियों ने पत्र जारी किये थे किंतु आज तक ये आदेश अमल में नहीं लाये गये हैं।  कुछ शिक्षक आदतन कक्षा कक्ष में मोबाइल प्रयोग करते हैं जिससे न केवल विद्यार्थियों का अहित होता है अपितु परेशान भी होते हैं जिसका कुप्रभाव शिक्षण पर पड़ता है। नियम अनुसार कक्षा कक्ष में अपने फोन को वाइब्रेशन पर रखना चाहिए ताकि इमरजेंसी हो तो फोन उठाया जाए। वर्षों पहले कुछ स्कूलों में नियम अपनाया गया था कि सुबह शिक्षकों के मोबाइल फोन जमा कर लिये जाते थे और अवकाश होने पर दे दिए जाते थे। यह प्रक्रिया कुछ समय चली परंतु बीच-बीच में फिर से ढ़ीलापन आ जाता है।
  एक बार फिर से हिसार के शिक्षा अधिकारी ने ऐसा आदेश जारी करते हुए सख्ती से पेश आने की बात कही है। उनके आदेश का दूसरे जिलों में पालन करने की सख्त जरूरत है।
क्या कहते हैं पूर्व उप-जिला शिक्षा अधिकारी-
 पूर्व उप शिक्षा अधिकारी डा. रामानन्द यादव ने ने बताया कि विभाग ने शिक्षकों को स्कूल में कक्षा कक्ष में फोन प्रयोग करने की अनुमति नहीं दे रखी है। चूंकि मोबाइल प्रयोग करने से कक्षा कक्ष में व्यवधान होता है वहीं विद्यार्थियों का समय बर्बाद होता है। करीब एक बच्चे पर औसतन 15 से 20 हजार रुपए प्रति माह खर्च किये जा रहे हैं। ऐसे में मोबाइल पर प्रतिबंध लगे।
 उन्होंने बताया कि शिक्षक को स्वयं भी सोच लेना चाहिए कि जितने समय विद्यार्थियों को पढ़ाया जाए फोन प्रयोग न करें। हां जरूरत हो तो वाइब्रेशन पर रख सकता है। अगर बहुत खास होना तो सुना जा सकता है वरना कक्षा कक्ष में फोन प्रयोग नहीं करना चाहिए। एक निश्चित अवधि तक पढ़ाना होता है और उसमें जी जान से शिक्षकों द्वारा पढ़ाना चाहिए।
  --डा. रामानंद यादव, पूर्व उप-जिला शिक्षा अधिकारी
फोटो कैप्शन: डा. रामानंद यादव


गायों के लिए सवामणि लगाकर, वर्करों को कराया भोजन, 

----31 00 रुपए का दिया दान
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना निवासी तथा गौशाला के लिए समर्पित समाजसेवी तुलसी सोनी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण गौशाला में जाकर सवामणि लगाई। यही नहीं उन्होंने गौशाला के सभी कर्मचारियों एवं कर्मियों को भोजन कराया तथा 3100 रुपए दान भी दिया।
 इस मौके पर श्रीकृष्ण गौशाला के प्रधान भगत सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने तुलसी सोनी का फूलमालाओं से सम्मान किया।
 इस अवसर पर भगत सिंह ने कहा कि गायों की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है। तुलसी सोनी लंबे समय श्रीकृष्ण गौशाला में प्रतिदिन 2 घंटे जाकर श्रमदान करते हैं। यही नहीं वे समर्पित समाजसेवी हैं जो गायों के लिए निस्वार्थ सेवा में तल्लीन मिलते हैं। उन्होंने कहा गायों की सेवा से सभी कष्ट, दर्द एवं संताप मिट जाते हैं। ऐसे में गाय पालकर उनकी सेवा करनी चाहिए। जो गाय नहीं पाल सकते उन्हें गाय को गोद लेकर उनकी सेवा करनी चाहिए। गाय गोद लेने का सिलसिला लंबे समय से जारी है। श्रीकृष्ण गौशाला से करीब 300 गाए गोद ली जा चुकी हैं। इस मौके पर प्रधान भगत सिंह के अतिरिक्त मास्टर रामप्रताप, अन्नू यादव, राम सिंह यादव, नरेंद्र ठेकेदार, दिलावर सिंह आदि उपस्थित रहे।
 फोटो कैप्शन 5: श्रीकृष्ण गौशाला में तुलसी सोनी का स्वागत करते हुए




यू डाइस की संपन्न हुई ट्रेनिंग
-राजकीय माडल संस्कृति स्कूल कनीना में चला दो सत्रों में प्रशिक्षण
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से यू डाइस-2025-26 तथा डीसीएफ फीडिंग की संबंधित जानकारी देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षणदो सत्रों में राजकीय माडल संस्कृति स्कूूल कनीना में संपन्न हुई।
प्रशिक्षण में दिलबाग सिंह मुख्य अतिथि रहे वही प्रशिक्षण देने के लिए सुशील लांबा पहुंचे। इस मौके पर प्राथमिक कक्षा मुख्य शिक्षक, एबीआरसी बीआरपी आदि का प्रशिक्षण सुबह के सत्र में  हुआ जबकि सभी प्राचार्यों, मुख्य अध्यापकों,निजी स्कूलों के मुखिया, एबीआरसी और बीआरपी का प्रशिक्षण शाम के सत्र में संपन्न हुआ।
 विस्तृत जानकारी देते हुए सुशील लांबा ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार हर वर्ष साल में एक बार यू डाइस का कार्यक्रम चलता है जिसमें स्कूल संबंधित हर प्रकार की जानकारी आनलाइन की जाती है। उन्हें किस प्रकार अपने आंकड़े आनलाइन करने हैं, इस संबंध में समस्त जानकारी दी गई है। यू डाइस के आधार पर ही पता चलता है कि स्कूल की स्थिति क्या है तथा किसी प्रकार की स्टाफ की कमी ,भवन आदि की कमी का पता चल जाता है, जिन्हें पूर्ण किया जा सकता है। प्रशिक्षण में होने प्रत्येक प्रकार का आंकड़ा भरने की विधि समझाई गई।
 प्रशिक्षक  पाने वाले सभी ने एक-एक बात को विस्तार से सुनील लांबा से पूछा और उन्होंने प्रत्येक का उत्तर बखूबी से दिया ताकि किसी प्रकार की दिक्कत प्रोफार्मा भरते समय न आए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के मुखिया तथा विभिन्न कर्मचारी हाजिर रहे।
 फोटो कैप्शन 3: यू डाइस का र्प्रोफोर्मा भरने की जानकारी देते हुए


ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में माडल स्कूल ने 16 प्रतियोगिताओं में पाया स्थान
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित ब्लाक स्तरीय रोल प्ले, पोस्टर मेकिंग और माडल मेकिंग प्रतियोगिताओं में राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने 16 विभिन्न प्रतियोगिताओं में नाम कमाया है।  प्रतियोगिताओं में कुल सात थीम्स—सतत कृषि, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, स्पेस साइंस, कचरा प्रबंधन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स और इमर्जिंग टेक्नोलाजी—शामिल थी।
माडल मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच और तकनीकी समझ साफ दिखाई दी। सतत कृषि थीम में कक्षा 12वीं के प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह दर्शाया कि आधुनिक तकनीकों और पारंपरिक कृषि विधियों के संयोजन से टिकाऊ भविष्य संभव है। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता थीम में कक्षा 11वीं की साक्षी ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया।  इमर्जिंग टेक्नोलॉजी थीम में कक्षा 10वीं के हिमांशु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि कचरा प्रबंधन श्रेणी में कक्षा 11वीं के हिमेश ने दूसरा स्थान हासिल किया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता थीम में कक्षा 12वीं के धर्मेंद्र ने प्रथम स्थान पाया है।
 इमर्जिंग टेक्नोलाजी थीम में जिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं रोबोटिक्स थीम में कपिल ने प्रथम स्थान हासिल कर तकनीकी कल्पनाओं को जीवंत रूप दिया। वेस्ट मैनेजमेंट थीम में दिनेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, सतत कृषि में प्रीत ने दूसरा स्थान अर्जित किया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस श्रेणी में गौरव ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
  इसी प्रकार सतत कृषि में कक्षा 10वीं की स्वीटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर खेती में टिकाऊ उपायों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कचरा प्रबंधन में कक्षा 10वीं के ध्रुव ने प्रथम स्थान हासिल किया। रोबोटिक्स थीम में कक्षा 8वीं के अनिरुद्ध ने शानदार अभिनय के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इमर्जिंग टेक्नोलाजी में कक्षा 10वीं के युवराज ने दूसरा स्थान अर्जित किया और स्पेस साइंस श्रेणी में चेतना ने अपने प्रस्तुतीकरण से निर्णायकों को प्रभावित किया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता थीम में कक्षा 10वीं के हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में केमिस्ट्री लेक्चरर नितिन मुदगिल और विज्ञान अध्यापिका ज्योति का योगदान रहा। विद्यालय प्राचार्य सुनील खुड़ानिया ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में और भी बड़े मंचों पर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
फोटो कैप्शन 04: अव्वल रहे माडल स्कूल के विद्यार्थी साथ में स्कूल स्टाफ






नवोदय विद्यालय प्राचार्य ने होने वाली जेएनवीएसटी परीक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा











**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी का जायजा लेने के उद्देश्य से जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य  बृजमोहन लाल रावत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य  नरेश कुमार कौशिक के साथ परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र में 280 विद्यार्थियों के लिए की गई बैठने की व्यवस्था, कक्षाओं की स्वच्छता, शांति एवं सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ कमरों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी जांच की। परीक्षा को नकल रहित एवं पारदर्शी बनाने के लिए उन्होंने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के प्रवक्ता  सुंदरलाल भी उनके साथ उपस्थित रहे। निरीक्षण के उपरांत प्राचार्य रावत ने विद्यालय प्रांगण में आयोजित खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के विभिन्न प्रतिमानों का भी अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच की सराहना की।
विद्यालय प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने नवोदय टीम का स्वागत किया और आश्वस्त किया कि परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण और सुचारु संचालन के लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
फोटो कैप्शन 01: प्राचार्य नवोदय कनीना मंडी स्कूल का जायजा लेते हुए

No comments: