Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Saturday, November 22, 2025



 


बीआर स्कूल सेहलंग में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं आपरेशन शिविर आज
-विधायक कंवर सिंह यादव  मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे
*********************************************************
**************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
बीआर स्कूल सेहलंग के संस्थापक स्व. राजेंद्र भारद्वाज, की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बीआर स्कूल सेहलंग में  एक विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच एवं आपरेशन शिविर का आयोजन रविवार, 23 नवंबर 2025 को किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र की प्रसिद्ध गंगा देवी पांडे आंखों की अस्पताल, महेंद्रगढ़ के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा नेत्र जांच की जाएगी ।
नेत्र जांच शिविर में विधायक कंवर सिंह यादव  मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
शिविर में आने वाले मरीजों की आंखों की संपूर्ण जांच की जाएगी और डाक्टरों द्वारा आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। जांच के दौरान रोशनी और परदे की स्थिति की जांच की जाएगी, आंखों में इंफेक्शन या एलर्जी की स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा तथा मोतियाबिंद की पुष्टि होने पर उसका नि:शुल्क आपरेशन भी किया जाएगा। मरीजों को अस्पताल तक लाने और वापस छोडऩे की सुविधा भी विद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही आवश्यक दवाइयां और चश्मे भी नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।
 विद्यालय के चेयरमैन हरीश भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय द्वारा हर वर्ष आंखों का फ्री कैंप विद्यालय के फाउंडर मेंबर स्व. राजेंद्र की पुण्यतिथि पर किया जाता है।



टीबी मरीजों का समय पर फालोअप करें -डा. सचिन
-सेहलंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित
*********************************************************
**************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहलंग में टीबी जागरूकता एवं नियंत्रण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. प्रभा यादव के दिशानिर्देश में हुई, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डा. सचिन ने की। बैठक का संचालन स्वास्थ्य सुपरवाइजर इंद्रजीत ने किया। इस अवसर पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर पवन कुमार, टीबीएचवी युद्धवीर सिंह सहित सभी संबंधित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
डा. सचिन ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में टीबी की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक स्क्रीनिंग करें तथा जिन मरीजों की पहचान हो चुकी है, उन्हें समय पर दवाई देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही निर्धारित समय पर फालोअप कराने, मरीज के स्वास्थ्य की नियमित जानकारी लेने और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर विशेष जोर दिया। बैठक में एसटीएस पवन कुमार ने बताया कि जिन मरीजों को दो सप्ताह से अधिक खांसी है, उनके बलगम की जांच कराना जरूरी है। गले में गांठ होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने और आवश्यक जांच करवाने की सलाह दी गई। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अपने कार्यक्षेत्र में स्क्रीनिंग बढ़ाने, मरीजों की अधीरेंस एवं लोकेशन अपडेट करने, नए मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध कराने और उनके फालोअप में लापरवाही न बरतने पर बल दिया। पल्मोनरी टीबी मरीज की दवा शुरू करते ही उसके परिवार के सदस्यों को टीपीटी शुरू करने की प्रक्रिया को भी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में स्वास्थ्य सुपरवाइजर इंद्रजीत, स्वास्थ्यकर्मी भूपेंद्र, धर्मेंद्र, ऋषिराज आर्य, इंद्रजीत, नवनीत, विकेश सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 08: टीबी नियंत्रण को लेकर बैठक




कनीना की आवाज समाचार पाने के लिए भेजें 9416348400 व्हाट्सएप पर रिक्वेस्ट
--अपने फोन नंबर एवं नाम जरूर भेजे
*********************************************************
**************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना की आवाज नाम से डा. होशियार सिंह यादव कनीना निवासी, वरिष्ठ लेखक, पत्रकार, साहित्यकार एवं शिक्षाविद लंबे समय से समाचार का ब्लाग एवं पत्रिका चला रहे हैं। क्योंकि कनीना की आवाज नाम से आरएनआई द्वारा रजिस्टर्ड पत्रिका है। साथ में यह ब्लाग भी है जो लगातार वर्ष 2020 से समाचार प्रदान करता आ रहा है। प्रतिदिन रात्रि करीब 9 बजे प्रकाशित होने वाले समाचार आप तक पहुंचा रहा है। कई लोगों की शिकायत मिली है कि उन्हें समाचार नहीं मिल रहे क्योंकि बीच में  व्हाट्सएप बंद हो गया था। अब व्हाट्सएप पुन: शुरू किया गया है परंतु समाचार प्रतिदिन भेजे जा रहे हैं। ऐसे में जिनको इस समाचार कनीना की आवाज से जुडऩा है वह 9416348400 व्हाट्सएप पर अपना नाम एवं फोन नंबर देते हुए जोडऩे संबंधी रिक्वेस्ट डालें ताकि आपको प्रतिदिन आने वाले समाचारों कनीना की आवाज से जोड़ा जा सके। यदि मोबाइल की जरूरत है तो मोबाइल नंबर 930630700 पर भी संपर्क कर सकते हैं।




कूड़ा बना है आवारा पशुओं की खुराक
-नपा द्वारा प्रतिदिन कूड़ा न उठाने का लाभ उठा रहे हैं पशु
*********************************************************
**************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना नगर पालिका द्वारा यूं तो विभिन्न स्थानों से कूड़ादान लगाए हुए हैं। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम संदीप सिंह के वक्त के कूड़ादान लगे हुए हैं किंतु जिन स्थानों पर कूड़ा दान टूट गए हैं वहां पर खुले में कूड़ा डाला जा रहा है। साथ में नगरपालिका द्वारा कूड़ा डालने वाले की फोटो भेजने वाले का नाम व फोटो देने वाले को ईनाम देने का बैनर लगा रखा है किंतु आश्चर्य तब होता है जब लोग खुले में कूड़ा डाल जाते हैं और नगरपालिका कई कई दिनों तक नहीं उठाती। परिणाम यह होता है आवारा पशु उनमें भी खाद्य पदार्थों को ढूंढते रहते हैं और अपना पेट भरते रहते हैं।
कनीना में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। नगरपालिका द्वारा करीब 130 बंदरों को पकड़वा दूर छुड़वाया गया है किंतु बंदरों की संख्या अभी भी काफी है। आवारा कुत्ते भी इतने अधिक बढ़ गए हैं कि गलियों में गंदगी का प्रमुख कारण बने हुए हैं। ये कुत्ते कूड़े के ढेरों के पास ही मल त्याग जाते हैं इसके कारण गंदगी बढ़ती ही जा रही है। नगरपालिका प्रतिदिन कूड़े को नहीं उठाती परिणाम यह होता है कि यह दूर-दराज तक बदबू फैलती रहती है।
 फोटो कैप्शन 07: कूड़े से खाद्य पदार्थ ढूंढते आवारा पशु





स्पीड ब्रेकर ही बन सकता है मौत का कारण  -बार-बार हो रहा है क्षतिग्रस्त
-पूरे देश में नहीं मिलेगा ऐसे आकार का स्पीड ब्रेकर
*********************************************************
**************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना-रेवाड़ी मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर देखकर लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि स्पीड ब्रेकर है या लोगों को मौत के घाट उतारने का तरीका। ऐसा स्पीड ब्रेकर पूरे भारत में अगर कहीं मिलेगा तो वो कनीना में।
 कनीना-रेवाड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर पेयजल सप्लाई केंद्र के पास जहां 15 दिनों पहले स्पीड ब्रेकर बनाया गया। स्पीड ब्रेकर जहां पहले बनाया गया उसे पर कोई सफेद पट्टी नहीं लगाई गई थी। लोगों द्वारा विभाग से निवेदन करने पर विभा सफेद पट्टी लगाता कि उससे पहले वाहनों ने तोड़कर दो भागों में बांट दिया। यही नहीं इसके करीब 100 गज आगे एक और स्पीड ब्रेकर है जो  करीब 2 माह पहले बनाया गया था। बनते ही उसे भी तेज गति से आने वाले वाहनों ने तोड़ डाला था। अब यह बीच से टूटा पड़ा है। अभी तक न तो विभाग ने इस ओर कोई ध्यान दिया है और इस ओर ध्यान देने की उम्मीद कम है। बार-बार उच्च अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी देने के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया है।
यही नहीं विभाग द्वारा टूटे हुए स्पीड ब्रेकर को ठीक करके सफेद पट्टी तो लगा दी किंतु वाहनों ने अजीब आकार का स्पीड ब्रेकर बना दिया है। इस पर एक ओर गहरा गड्ढा है और सफेद पट्टी नहीं है वहीं यह अजीब आकार का है। बीच से टूटकर यह स्पीड ब्रेकर सड़क पर आगे चला गया है।  यही वजह है कि हां किसी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्पीड ब्रेकर देखकर ऐसा लगता है कि विभाग ने पूरी तरह से ध्यान नहीं दिया और बेहतर सामग्री उपयोग नहीं की। परिणाम यह निकला कि अभी स्पीड ब्रेकर अजीब आकार का बन गया है। ऐसा स्पीड ब्रेकर शायद पूरे भारत में कहीं देखने को मिलेगा तो कनीना में। कोई भी दोपहिया वाहन चालक यहां पर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। एक रोड़ी और डामर ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।
 उल्लेखनीय की स्पीड ब्रेकर 15 दिनों पहले ही बना था। इसकी हालात देखने योग्य बन गई है।  इससे बेहतर है कि स्पीड ब्रेकर को ही हटा दिया जाए।
अजीब है सड़क--
 कनीना-करीरा सड़क मार्ग जो जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा को जाता है। यह सड़क मार्ग कनीना के पास अजीब बना हुआ है। उबड़ खबर होने के साथ-साथ आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। रास्ता है तो गड्ढों वाला एवं जोहड़ युक्त है। इस सड़क से गुजरने वाले को गंदे पानी से होकर ही गुजरना पड़ेगा क्योंकि दोनों तरफ पेड़ पौधे हैं। एक तरफ पेड़ पौधे और अतिक्रमण है जिसे विभाग अभी तक नहीं हटा पाया है। यह समस्या लंबे अरसे से चली आ रही है। सड़क पर जोहड़ बने हुए हैं। इन तालाबों को पार करना जरूरी है वरना न तो करीरा पहुंच सकते और न ही आगे गोठड़ा आदि विभिन्न गांवों में जा सकते। आने जाने वाले बेहद परेशान है। विभाग को सूचित किया जाता है किंतु लगता है विभाग कछुए की गति से चल रहा है। जिसके चलते अभी तक इस सड़क मार्ग के इस टुकड़े को सही नहीं किया गया है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। करीब एक दर्जन दुपहिया वाहन चालक यहां गिर चुके हैं। सौभाग्य यह रहा कि कोई ज्यादा चोट नहीं आई।
 फोटो कैप्शन 3: अजीब आकृति का स्पीड ब्रेकर
फोटो कैप्शन 4: पहले 15 दिनों पहले बनाया गया टूटा हुआ स्पीड ब्रेकर
फोटो कैप्शन 5: करीब 2 माह पहले बनाया गया टूटा हुआ स्पीड ब्रेकर
फोटो कैप्शन 6: कनीना करीरा जोहड़ युक्त सड़क मार्ग





नारायणी देवी की पुण्यतिथि पर गौसेवा
—परिजनों ने गोद ली गाय, भेंट किए 5100 रुपए
*********************************************************
**************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
श्रीकृष्ण गौशाला कनीना में श्रद्धा और सेवा का अनोखा संगम देखने को मिला। कनीना निवासी नारायणी देवी की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र रूप शर्मा, मुकेश शर्मा, डा. दिनेश शर्मा और बसंत शर्मा ने गौसेवा का संकल्प लेते हुए एक गाय गोद ली और गौशाला को 5100 रुपए की राशि भेंट की। वहीं  अधिवक्ता  रमेश शर्मा पुत्र नाथूराम शर्मा ने एक गया गोद ली है।
इस अवसर पर गौशाला के प्रधान भगत सिंह यादव ने परिजनों के इस सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि गौसेवा के ऐसे प्रेरक उदाहरण समाज में जनजागृति और सकारात्मक संदेश फैलाते हैं। उन्होंने बताया कि गौशाला में लगातार लोग श्रद्धा भाव से आगे आकर योगदान दे रहे हैं, जिससे गौवंश की देखभाल और बेहतर ढंग से की जा सकेगी। कार्यक्रम के दौरान डा. नीरज चौधरी, नवीन यदुवंशी, योगेश पार्षद, अंकुर गुप्ता, मास्टर रामप्रसाद, दिलावर बाबू सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 01: गाय गोद लेते हुए शर्मा परिवार



 नवोदय विद्यालय करीरा में माडल युवा ग्राम सभा का हुआ आयोजन
--सभी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
*********************************************************
**************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
 पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में सांस्कृतिक कला केंद्र में लोकतंत्र की पाठशाला कार्यक्रम के तहत माडल युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करीरा के सरपंच की ओर से हवा सिंह रहे। विद्यालय के प्राचार्य बीएम रावत एवं मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा राष्ट्रगान के कार्यक्रम के शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शिक्षक विजय मोहन एवं देवी लाल सैनी के निर्देशन में बच्चों ने ग्राम सभा के विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाई। बाल मुखिया के रूप में पंकज सोनी एवं सपना यादव के द्वारा कार्यक्रम की कार्रवाई संचालित की गई।
प्राचार्य डीएम रावत ने कहा कि हर इंसान को ज्ञान होना चाहिए कि किस प्रकार ग्राम सभा चलती है। ग्राम सभा में जहां सभी पात्रों ने लोगों का दिल जीत लिया। विशेष कर सरपंच की भूमिका निभाने राजेश सोनी और सचिव की भूमिका निभा रही छात्रा सपना ने अपनी मधुर वाणी से विद्यार्थियों को ग्राम सभा से रूबरू करवाया।   
 इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि हवा सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में केवल मनमोह लेते हैं अपितु हमें ग्राम सभा की याद दिल देते हैं। इस मौके पर जहां गांव करीरा  दिनेश पंच, रामावतार पंच, राजेश पंच ने मुख्य अतिथि बतौर भूमिका निभाई।  इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य एवं मुख्य अतिथियों ने अपने हाथों से सम्मानित किया वही।
फोटो कैप्शन 02: माडल ग्राम सभा नवोदय करीरा में उपस्थित प्रतिनिधि एवं प्राचार्य




गीता प्रश्नमाला में भाग लेने वाले डाउनलोड करें अपनी-अपनी सर्टिफिकेट
--सभी प्रतिभागियों की आ चुकी हैं सर्टिफिकेट्स
-कम से कम दस प्रश्र हल करने वाले को इस बार मिलेगी सर्टिफिकेट
*********************************************************
**************************************************************
********************************************************
कनीना की आवाज।
 गीता प्रश्नमाला जो चार नवंबर से 14 नवंबर तक चली थी जिसमें कनीना निवासी डा. होशियार सिंह यादव द्वारा गीता प्रश्नमाला में 757 गीता भक्तों को जोड़ा था। जिनमें कई इनाम भी आए हैं लेकिन जिनको इनाम नहीं आए उनके लिए भी सर्टिफिकेट का प्रावधान है। वैसे तो सर्टिफिकेट का सभी भक्तों के लिए प्रावधान किया गया है। इसलिए 757 भक्तों से निवेदन है कि वो निम्र लिंक
     पर जाकर अपने फोन नंबर और पासवर्ड/ओटीपी लगाकर लिंक को खोले और सर्टिफिकेट डाउनलोड करें। ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट--
1. सबसे पहले    लिंक पर जाए
2. फोन नंबर तथा पासवर्ड/ओटीपी डालें
3. अगर पासवर्ड भूल गए हो तो फारगेट करके नए पासवर्ड के लिए रिक्वेस्ट डाले तुरंत पासवर्ड आ जाएगा।
4. ज्यों ही लागिन करते हैं अर्थात फोन नंबर और पासवर्ड डालकर लागिन करते हैं नीली लाइनों में लिखा मिलेगा सर्टिफिकेट डाउनलोड। सर्टिफिकेट डाउनलोड करके लेमिनेशन लगवा कर घर में टांग सकते हैं ताकि गीता के प्रति आपकी रुचि को इंगित कर सके। किसी भी प्रकार की डाउनलोड में दिक्कत हो तो निसंकोच 9416348 400 या 9306300700 पर संपर्क करें, डा. होशियार सिंह समझा देंगे की किस प्रकार सर्टिफिकेट डाउनलोड करनी है। इस बार एक नई शर्त भी लगा दी है कि जिस किसी ने कम से कम दस प्रश्रों का उत्तर दिया है वो ही सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
 होशियार सिंह को मिली है पांच सर्टिफिकेट -










उधर डा. होशियार सिंह यादव ने गीता प्रश्रमाला में 757 भक्तों को जोड़ा था जिसके चलते कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड तथा हरियाणा सरकार ने उन्हें 5 सर्टिफिकेट प्रदान किए हैं। इसके लिए डा. होशियार सिंह सभी भक्तों और उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उनकी इस क्षेत्र में सहायता की है। विगत 3 वर्षों से यह सर्टिफिकेट पाने वाले एकमात्र शख्सियत डा. होशियार सिंह बन चुके हैं।



No comments: