पूर्व मुख्याध्यापक राव भगवान सिंह गुढ़ा की दूसरी पुण्यतिथि 4 को
-पूर्व मंत्री राव बंसी सिंह के थे नजदीकी
***********************************************************
***********************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना उप-मंडल के गांव गुढ़ा निवासी एवं शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाने वाले राव भगवान सिंह का 2023 में निधन हो गया। उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर गुढ़ामें जहां हवन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। उनका निधन करीब 81 वर्ष की उम्र में हुआ था। वे राजकीय विद्यालय ककराला से बतौर मुख्य अध्यापक पद से 2004 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनका पैतृक गांव मेघनवास है तथा वे अपने परिवार में छह भाई होते थे। आज के दिन सभी भाइयों की मौत हो चुकी है। जिनमें से दो भाई सेना में, एक गुजरात पुलिस, एक सीआरपी तथा एक जमींदार थे।
1942 के में मेघनवास में जन्मे भगवान सिंह ने हर क्षेत्र में नाम कमाया है। पूर्व मंत्री राव बंशी सिंह के बहुत करीबी रहे। उनका एक पुत्र पवनवीर भडफ़ स्कूल कार्यरत है वहीं दूसरा पुत्र रविंद्र डाक्टर है तथा तीसरा पुत्र जयपाल डेरी के नाम से विख्यात है। उनकी एक पोती एमबीबीएस कर चुकी है तथा एक पुत्रवधू कालेज कनीना में प्रोफेसर है। उनकी एक अन्य पोती शैली है। उनकी पत्नी संतरा देवी आज भी स्वस्थ है। राव भगवान सिंह संयुक्त पंजाब के समय फुटबाल के अग्रणी खिलाड़ी रहे हैं। कालेज के दौरान भी अन्तर विश्वविद्यालय फुटबाल खेलों में कालेज का प्रतिनिधित्व किया है।
मेघनावास से संबंध रखने वाले कप्तान महावीर सिंह, डीएसपी जगदीश, बाबूलाल प्रधान एवं राजकुमार मुख्य अध्यापक ने बताया कि राव भगवान सिंह मेघवनवास गांव के प्रथम शिक्षक लगे थे, तत्पश्चात प्रथम प्रथम ही प्राध्यापक एवं प्रथम मुख्याध्यापक के रूप में जाने जाते हैं। उनकी एक पुत्रवधू नीतू राष्ट्रपति से सम्मानित है। दूरदराज तक पुत्र जयपाल की डेरी प्रसिद्ध है। अति सौम्य प्रकृति तथा सीधी बात को रखाने वाले राव भगवान सिंह का दूर दराज तक नाम रहा है। कितने ही अध्यापकों को उन्होंने अपनी प्रयास से सेवा में तथा एनसीसी दिलवाने में अहं भूमिका निभाई। वह करीब 30 साल तक शिक्षा विभाग से जुड़े रहे। कनीना में लंबे समय तक प्राध्यापक बतौर रहे हैं। वे गौशाला, गरीब एवं दीन दुखियों के लिए अपनी पेंशन का अधिक भाग दान दे देते थे। परिजन ने बताया कि 4 नवंबर को हवन के अतिरिक्त प्रसाद वितरण किया जाएगा।
फोटो कैप्शन: राव भगवान सिंह फाइल फोटो
अपनी मांगों को लेकर पेंशनभांगियों ने की बैठक, रखी मांगे
--कोरोनाकाल का 18 माह का महंगाई भत्ता देने की लगाई गुहार
***********************************************************
***********************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन की बैठक वैरागी धर्मशाला कुरुक्षेत्र में राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक का संचालन महासचिव रतन जिंदल ने किया। बैठक में वयोवृद्ध मास्टर शेरसिंह, आशा शर्मा, निर्मला देवी व सूरज कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के बाद राज्य प्रेस सचिव धर्मपाल शर्मा ने बताया कि राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गठित आठवां वेतन पुनरीक्षण आयोग को दिया गया विचारणीय बिंदु एवं अधिकार क्षेत्र को कर्मचारी और पेंशनर्स के हित के विरुद्ध एक खतरनाक षडयंत्र करार दिया है। इसका चहुतरफा विरोध हो रहा है। विदित हो कि पूर्व के सभी वेतन पुनरीक्षण आयोग को दिये गये टर्मस आफ रिफ्रेंस में वेतन भत्ता ओर पेंशन पुनरीक्षण ही शामिल किया जाता रहा है।
ध्यातव्य हो कि आठवां वेतन आयोग को दिए गए टर्मस आफ रिफ्रेंस के स्तंभ 3 पर उल्लेख किया गया है कि जिन कर्मचारियों का पेंशन फंड में कोई वित्तीय योगदान नहीं है उसकी समीक्षा और वित्तीय भार पर विचार करना है।
इस खतरनाक विचारणीय विषय से यह सन्देह बलवती होता है कि पुरानी पेंशन के साथ छेडख़ानी की जा सकती है। उल्लेखनीय यह है कि केंद्र सरकार ने बित्तीय बजट 2025 के द्वारा आठवां वेतन पुनरीक्षण आयोग की पुरानी पेंशन पुनरीक्षण सम्बन्धी अनुशंसाओं को लागू करने या नहीं करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रख लिया है।
ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि गैर अंशदायी पेंशन पर होने वाला व्यय एवं राज्य सरकारों की वित्तीय स्थिति, राजकोषीय घाटा और बजट के बीच संतुलन और विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन की उपलब्धता को शामिल कर इस मुद्दा को विवादास्पद बना दिया है।
टर्मस आफ रिफ्रेंस की गहन समीक्षोपरान्त विस्तृत विवरण बाद में प्रस्तुत किया जायगा। उन्होने कहा की हमारे लिए बङी खुशी की बात है कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन का दूसरा राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक 22-23 फरवरी 2026 को कुरूक्षेत्र हरियाणा में होने जा रहा है। एआईएसजीपीएफ की स्थापना गुंटूर आंध्रप्रदेश में हुई थी। स्थापना के बाद से हरियाणा मे उक्त सम्मेलन करवाने का पहला अवसर होगा। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा इसकी मेजबानी करेगा। एआईएसजीईएफ देश के सेवानिवृत्त रिटायर्ड कर्मचारी व पेंशनर की हितों तथा देश की एकता,संप्रभुता तथा सांप्रदायिक सदभावना के लिए लगातार संघर्षरत है। इसका लक्ष्य देश मे तमाम तरह के भेदभाव,शोषण व गैर-बराबरी को खत्म करते हुए पेंशनरो व आमजन के जीवन मे सुधार करना है। वर्तमान समय में नागरिक अधिकारों में पेंशनरों पर हमले हो रहे हैं। नए कर्मचारियों की पेंशन समाप्त कर दी गई है। हमारी पेंशन सहित सभी सेवानिवृत्ति लाभों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। सार्वजनिक क्षेत्र को तबाह करने की नीति चल रही है। प्रतिरोध की आवाज को दबाया जा रहा है। मजदूर किसान पेंशनरो के हित में, जनहित में बने कानून को बड़े कारपोरेट ग्रहणों के हित में बदले जा रहे है ।यही नहीं हमारे देश के संविधान उसके धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक चरित्र को ही बदलने के प्रयास किया जा रहे हैं। रोजगार हीनता, कम वेतन ,अस्थाई रोजगार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,अस्थाई कर्मचारी ,महिला ,ञ्चमजदूरों को समान काम समान वेतन से वंचित करने जैसे गंभीर मुद्दों से देश के कर्मचारी व मेहनतकश जनता दो-चार हो रही है। वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे हवाई यात्रा किराए में रियायत की सुविधा वापस ली गई है करोनाकाल की 18 माह का महंगाई भत्ता सरकार डकार गई है। आठवीं वेतन आयोग के लाभ से रिटायर्ड कर्मचारियों को वंचित करने की साजिश में वित्त विधेयक पारित कराया गया है ।शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन आदि विभागों का निजीकरण किया जा रहा है। ऐसे में इस सम्मेलन का महत्व और बढ जाता है ।जिसमें इन मुद्दों पर व्यापक बहस करते हुए भविष्य में हस्तक्षेप की योजना बनेगी। ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट पेंशनर फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में 20 राज्यों के 25 संगठनों से पदाधिकारी समेत करीब 400 प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कुछ बिरादराना प्रतिनिधि हिस्सेदारी करेंगे। इस बैठक में सभी जिलों के प्रधान ,सचिव व वित्त सचिव तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन 05: आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए।
शौचालय में भरी है गंदगी
-पानी की टंकी के पास जमी है काई
- प्राचार्य ने कहा कि अप्रैल से स्वीपर का पद खाली
***********************************************************
***********************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। कनीना के राजकीय वरिष्ठ माडल संस्कृति स्कूल कनीना में जहां हजारों विद्यार्थी शिक्षा पा रहे हैं किंतु शौचालय का बदहाल और पानी की टंकी के पास जमी काई परेशानी का सबक बनी हुई है।
जहां शनिवार को मनोज गुप्ता ,अनिल कुमार, दीपक कुमार आदि कुछ विद्यार्थियों के कहने से विद्यालय पहुंचे और गंदगी को देखकर उन्हें दर्द हुआ। उन्होंने बताया कि जहां विद्यार्थी शिक्षा पा रहे हैं वहां इस प्रकार की गंदगी शोभा नहीं देती। इससे विद्यार्थियों की सेहत पर कु-प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने इस संबंध में शिकायत प्राचार्य तथा विभिन्न कर्मचारी को भी की। प्राचार्य ने जहां शनिवार का अवकाश होने के कारण स्वयं रविवार को चलकर मौके पर आए और उन्होंने जहां शौचालय और पानी की टंकी के आसपास सफाई करवा दी है। क्या कहते हैं प्राचार्य-
प्राचार्य सुनील कुमार खुडानिया ने बताया कि उनके पास अप्रैल 2025 से स्वीपर का पद खाली है। जो स्वीपर वह सेवानिवृत्त हो गया जिसके बाद समस्या विकराल बन गई। स्वीपर अभाव के कारण शौचालय और सफाई व्यवस्था में विघ्न पड़ गया है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी संबंध में सूचित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि पानी की टंकी जहां प्राय: विद्यार्थी हाथ साफ करते हैं वहां कुछ काई जम गई थी, जो रविवार को दोपहर तक सफाई कर्मी का वैकल्पिक प्रबंध करके साफ सुथरा बना दिया है। वहीं उन्होंने बताया कि शौचालय को भी साफ-सुथरा बना दिया है। इस संबंध में उन्होंने शिकायतकर्ताओं को भी मौके पर बुलाया और उन्हें दिखाया कि किसी प्रकार की इस समय गंदगी नहीं है।
फोटो कैप्शन 03: पानी की टंकी के पास जमी गंदगी
04: शौचालय की बदहालात
आर्य समाज को दिया हक, जताया आभार
--150 व 200 रुपये के सिक्के महर्षि दयानंद के नाम के जारी
***********************************************************
***********************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। आर्य वीर दल मंडलपति जिला महेंद्रगढ़ सतीश आर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है जिसमें उन्होंने आर्य समाज के महर्षि दयानंद चित्र वाले सिक्के जारी किये हैं।
उन्होंने कहा है कि 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि रहे। श्री मोदी ने कहा कि देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले आर्य समाज संगठन को उनका हक नहीं मिला जो मिलना चाहिए था। परंतु वर्तमान में 2 सिक्के जारी किये हैं जिनमें एक डेढ़ सौ रुपए का दूसरा 200 रुपये के हैं। जिन पर महर्षि दयानंद का चित्र , समाज का नाम है। इसके साथ भारतीय मुद्रा पर गायत्री मंत्र अंकित किया गया है। आर्य समाज की ओर से उन्होंने आर्य समाज का हक दिलाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया है।
फोटो कैप्शन 02: आर्य समाज तथा महर्षि दयानंद से अंकित सिक्के
आयुर्वेदिक चिकित्सा और शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही सरकार - पार्षद दीपक चौधरी
---100 बीएएमएस सीटों पर दाखिले की अनुमति से खुशी
***********************************************************
***********************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव के प्रयासों से राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल पटीकरा को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 100 बीएएमएस सीटों पर दाखिले की अनुमति प्रदान की गई है। जिसको लेकर कनीना नगरपालिका पार्षद दीपक चौधरी व उनकी टीम ने
स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव का आभार जताया है।
दीपक चौधरी ने कहा कि इससे महेंद्रगढ़ जिले के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। उन्हें बीएएमस करने के लिए दूर दराज के क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा। यह सब स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के प्रयासों से हुआ है। उन्होंने कहा कि बहन आरती राव अटेली क्षेत्र ही नहीं दक्षिणी हरियाणा में भी लगातार विकास कार्य करवा रही है। बीएएमएस की 100 सीट में पर दाखिला मिलने की अनुमति पर पार्षद दीपक चौधरी पार्षद, योगेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र फौजी, पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार, राकेश कुमार, मुकेश नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि देशराज, नवीन कुमार,सोनू सिवाल, हुकम चौधरी, राजेश शर्मा, पुरषोतम शर्मा, सोनू सैनी, गोविंद शर्मा सहित नगर के गणमान्य लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार जताया है।
फोटो कैप्शन: दीपक चौधरी पार्षद
रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा का कनीना में हुआ स्वागत
-रमेश राव पायलट ने की अ
गुवाई, नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत, अहीर रेजीमेंट गठन की रखी मांग
***********************************************************
***********************************************************
***********************************************************
कनीना की आवाज। वीरता, त्याग और शहादत की प्रतीक रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा शनिवार को कनीना पहुंची। यात्रा के नगर आगमन पर नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और जयकारे लगाकर यात्रियों का जोशीला स्वागत किया। इस दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। कलश यात्रा नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब कनीना पहुंची, जहां शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यात्रा में शामिल लोगों ने वीर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके बलिदान को नमन किया। इस यात्रा की अगुवाई रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा के संयोजक रमेश राव पायलट द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह ऐतिहासिक यात्रा 13 अप्रैल 2025 को बिहार के छपरा से आरंभ हुई थी, जो 18 नवंबर 2025 को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर समाप्त होगी। यात्रा के माध्यम से देशभर में सैनिकों के योगदान और रेजांगला के वीरों की गाथा को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
रमेश राव पायलट ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य देश के नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, सैनिकों के प्रति सम्मान और रेजांगला के शहीदों की गाथा को जीवंत बनाए रखना है। उन्होंने कहा हमारी मांग है कि केंद्र सरकार अहीर रेजीमेंट का गठन करे। यह न केवल हमारी भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है, बल्कि शहीदों के सम्मान का भी प्रश्न है। यात्रा के स्वागत अवसर पर कई सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और शौर्य की भावना को पुनर्जीवित किया है।
फोटो कैप्शन 01:कनीना में रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा के स्वागत के दौरान उपस्थित नगरवासी और यात्रा संयोजक रमेश राव पायलट।
क्विज में भाग लेकर जीत सकते हैं हजारों इनाम, गीता पर चलेगी क्विज
--4 नवंबर से 14 नवंबर तक लगातार चलेगी प्रतियोगिता
************************************************************
**************************************************************
************************************************************
कनीना की आवाज।अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव- 2025 के अवसर पर ऑनलाइन गीता प्रश्नोत्तरी मे भाग लेकर जीतें पुरस्कार और पाएं प्रमाण-पत्र
ऑनलाइन क्विज शुरू होने की तिथि:-
04th नवंबर से 14th नवंबर 2025 तक
*क्विज के लिए रजिस्ट्रेशन 25th अक्टूबर यानि कल से शुरू होने की संभावना है
रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक👇🏻
http://igmquiz.in/
Participants Category
i) Student
ii) Public
Cash Prizes / Certificate:
A) हर रोज 1000-1000 रुपए के 20 ईनाम
B) क्विज के समापन पर लाखों रूपए के ईनाम
C) किसी भी जिले, राज्य या देश के नागरिक, विद्यार्थी व उनके मातापिता कोई भी इसमें भाग ले सकते हैं।
विशेष
1. Registration करते समय Referral/Motivator Contact Number में Motivator. का मोबाइल नंबर 9416348400 भरें।
2. आपके Registration के समय जो OTP आएगा वो आपका पासवर्ड रहेगा तथा आपका फोन न. आपका लॉगिन आईडी रहेगा।
3. प्रतिदिन 5 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएँगे जिनका उत्तर आपको देना होगा ।
4. यह प्रतियोगिता भगवदगीता के प्रति रुचि उत्पन्न करने व जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। स्वयं भी भाग लें और अन्य को भी प्रेरित करें।
5-Join Gita Prashnamala Quiz - https://igmquiz.in
6 हर बार की भांति इस बार भी संभावित उत्तर आपको समय पर मिल जाएंगे। उत्तर कितनी बार भी बदल सकते हैं। बस रजिस्ट्रेशन करते वक्त मोटिवेटर में 9416348400 ही भरे।









No comments:
Post a Comment