1275 में पकड़ा जाएगा एक बंदर
- झज्जर की एक फर्म पकड़ेगी कनीना में बंदर
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। नगर पालिका के तहत करीब 400 बंदरों को पकडऩे के लिए ठेका छोड़ दिया गया है। विस्तृत जानकारी देते हुए एमई दिनेश कुमार तथा राकेश कुमार जेई ने बताया कि झज्जर की एक फर्म कनीना से बंदर पकडऩे की कार्रवाई पूर्ण करेगी। बंदर पड़कर ,मेडिकल करवा कर, खाना आदि का प्रबंध करके तथा दूर छोडऩे का ठेका लिया है। यह फर्म बंदरों को पिंजरे के द्वारा पकड़ेगी, उनका मेडिकल करवाएगी, उनको खाना देगी तथा दूर दराज कहीं उन्हें छोड़कर आएगी। 20 वर्षों के बाद बंदर पकडऩे की यह दूसरी कार्रवाई कनीना में चलेगी।
गुढ़ा पैक्स के विवादित चुनाव के बाद
सरकार ने सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां महेन्द्रगढ़ को हटाया
-सहकारी समितियां महेन्द्रगढ़ के सहायक रजिस्ट्रार पर गिरी गाज
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। सहकारिता विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव के आदेश पर सहकारी समितियां महेन्द्रगढ़ के सहायक रजिस्ट्रार पर गाज गिर गई। दी बहुउद्देशीय पैक्स लिमिटेड गुढ़ा समिति के निदेशकों सत्यवीर सिंह, लक्की राव सीगड़ा, सतीश लाटा एवं महेश कुमार ने गत सोमवार को रजिस्ट्रार की रोक के बावजूद
सहायक रजिस्ट्रार द्वारा प्रधान एवं उपप्रधान पद के लिए करवाए गए चुनाव का बहिष्कार करते हुए चुनाव प्रक्रिया सवालिया निशान खड़े कर कड़ी निंदा करते हुए विभाग सहित हरियाणा सरकार को शिकायत दी थी।
गौरतलब है कि गत सोमवार को हुए गुढ़ा पैक्स के प्रधान एवं उपप्रधान के चुनाव प्रकिया के संबंध में चार निदेशकों ने अरविन्द हुड्डा सहायक रजिस्ट्रार पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। इसी संदर्भ में चुनाव का बहिष्कार करने वाले निदेशकों ने 07 नवम्बर को उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजकर पूरे मामले से भी अवगत कराया था।
गत दिवस जारी हुए अतिरिक मुख्य सचिव के आदेश में अरविंद हुड्डा सहायक रजिस्ट्रार जिसके पास तीन स्थानों लुहारू, महेन्द्रगढ़ एवं नारनौल का चार्ज था सभी जगहों से तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया हैं।
पैक्स गुढ़ा के निदेशक लक्की राव सीगड़ा ने सरकार द्वारा लिए गए संज्ञान पर आभार व्यक्त कर कहा कि इसी सहायक रजिस्ट्रार ने सोमवार को हुए गुढ़ा पैक्स के प्रधान व उपप्रधान के चुनाव में सहकारी समिति के नियमों को ताक पर रखते हुए जबरदस्ती चुनाव कराया जो सरासर कानूनी नियमों का उलंघन था। इसके अलावा इस पूरे मामले में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के निलंबन की मांग को लेकर उच्च अधिकारियों सहित न्यायालय का रुख भी कर दिया गया है।
कनीना में मनाया गया विश्व निमोनिया दिवस
--निमोनिया संबंधित दी गई जानकारी
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। अनीता की आंगनबाड़ी कनीना, वार्ड दो में विश्व निमोनिया दिवस पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सुनील कुमार एमपीएचडब्ल्यू ने बताया कि निमोनिया फेफड़े का संक्रमण है जो जीवाणु, विषाणु ,फफूंद के कारण होता है। इसमें फेफड़ों की वायु कोशिकाओं में तरल पदार्थ एवं मवाद भर जाती है जिससे खांसी, बुखार ,ठंड लगना और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। सुनीता एएनएम ने बताया कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को तथा 65 वर्ष ज्यादा उम्र के लोग एवं कमजोर प्रतिरक्षी वाले लोग उच्च जोखिम में आते हैं। इसलिए छोटे बच्चों को तथा ज्यादा उम्र के लोगों का ध्यान रखना चाहिए। बच्चों में निमोनिया का बच्चों में टीका लगवाना चाहिए।
फोटो कैप्शन 3: निमोनिया की जानकारी देते एमपीएचडब्ल्यू सुनील कुमार
बीआर स्कूल सेहलंग में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ
--12 से 14 नवंबर तक चलेंगे खेल
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। बीआर स्कूल, सेहलंग में 12 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक चलने वाले तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ आज बड़े उत्साह और जोश के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन हरीश भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल ज्योति भारद्वाज तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वाइस चेयरमैन कृष्ण भारद्वाज ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा रिबन काटकर एवं सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद प्राथमिक विंग के विद्यार्थियों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें स्वागत गान, देशभक्ति गीत और समूह नृत्य शामिल थे। मंच संचालन का कार्य दीपा मैडम ने कुशलता से किया, जबकि प्राथमिक प्रभारी श्रीमती कल्पना ने सभी खेल प्रतियोगिताओं की देखरेख की।
पहले दिन की शुरुआत प्राथमिक विंग में हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं से हुई, जिनमें 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, लेमन-स्पून रेस, थ्री लेग रेस, बलून रेस, कप रेस और सैक रेस शामिल रहीं। वहीं प्री-प्राथमिक विंग में बनी रेस, जिग़ज़ैग रेस तथा फ्रग टर्टल रेस जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। स्कूल के डीपीई. मुकेश कुमार एवं बिजेंद्र सिंह ने सभी खेलों का संचालन सुचारु रूप से किया, जबकि राजेश मैडम एवं सुमन मैडम ने बतौर स्कोरर अपनी भूमिका निभाई। विद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को तीन दिवसीय खेल महोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्राचार्य ज्योति भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना है। खेल विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास, एकाग्रता और सकारात्मक सोच विकसित करते हैं।
मुख्य अतिथि हरीश भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास भी विकसित होता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और विद्यार्थियों की खेल भावना एवं प्रतिभा की सराहना की। तीन दिवसीय यह खेल महोत्सव विद्यालय में ऊर्जा, अनुशासन और खेल भावना का संदेश लेकर आया।
फोटो कैप्शन 01: रिबन काटकर एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते
ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में माडल संस्कृति स्कूल कनीना का शानदार प्रदर्शन
--विजेताओं को दिया गया इनाम
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना में ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी- 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर आधारित सात प्रमुख थीमों में अपने रचनात्मक और शोधपरक माडल प्रस्तुत किए। विद्यालय परिसर पूरे दिन वैज्ञानिक जिज्ञासा, ऊर्जा और नवाचार की भावना से सराबोर रहा। प्रदर्शनी में खंड शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नवाचारी मॉडलों की सराहना करते हुए विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में निरंतर खोज और सीखने की प्रेरणा दी। श्री दिलबाग सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में वैज्ञानिक सोच तथा सृजनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। विद्यालय के प्राचार्य सुनील खुडानिया तथा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक और अन्य गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए। निर्णायक मंडल में सूबे सिंह प्रवक्ता भौतिकी, राज सिंह प्रवक्ता गणित तथा सोनिया प्रवक्ता जीव विज्ञानं रहे, जिन्होंने सभी मॉडलों का गहन निरीक्षण कर निष्पक्ष मूल्यांकन किया।
प्रदर्शनी के परिणामों में सातों थीम से उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया। सतत कृषि थीम में राजकीय उच्च विद्यालय भड्फ़ की छात्रा अन्नू (कक्षा 8) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना के प्रशांत (कक्षा 12) और तृतीय स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल धनौन्दा की छात्रा संजू (कक्षा 12 ) को मिला। अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक के विकल्प थीम में प्रथम स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना की छात्रा साक्षी (कक्षा 11), द्वितीय स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना के हिमेश (कक्षा 11) और तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोता के मोनू (कक्षा 10) ने प्राप्त किया। ग्रीन एनर्जी में राजकीय उच्च विद्यालय भड्फ़ की दीपांशु (कक्षा 10) प्रथम रहे , जबकि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की पूजा (कक्षा 9) द्वितीय और राजकीय मॉडल स्कूल कनीना के शुभम (कक्षा 7) तृतीय स्थान पर रहे। उभरती प्रौद्योगिकियों में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दोंग्डा अहीर के मनीष (कक्षा 10) को प्राप्त हुआ, तृतीय स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना के धर्मेंद्र (कक्षा 12) और द्वितीय स्थान आर आर ग्रीन मैक्स खेडी तलवाना की निशा (कक्षा 11) को मिला। मैथमेटिकल मॉडलिंग थीम में प्रथम स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना याशिका , द्वितीय स्थान इसी विद्यालय की नेंसी (कक्षा 12) तथा तृतीय स्थान भी इसी स्कूल की छात्रा की जिया (कक्षा 12) ने प्राप्त किया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता थीम में पहला स्थान आर आर ग्रीन मैक्स खेडी तलवाना की छात्रा तन्वी, द्वितीय स्थान राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना के हिमांशु (कक्षा 10) और तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोता के मोहित को मिला 7 इसी कड़ी में जल संरक्षण और प्रबंधन थीम में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल धनौन्दा की दिव्या प्रथम, राजकीय माध्यमिक स्कूल की छात्रा प्रिया द्वितीय और पी एम् श्री भोजवास के विवेक तीसरे स्थान पर रहे7
गौरतलब है कि प्रत्येक थीम के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान हेतु 500 रुपये, द्वितीय स्थान हेतु 400 रुपये तथा तृतीय स्थान हेतु 300 रुपये प्रदान किए जाएंगे। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों में से मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना ने हमेशा की तरह अपना वर्चस्व बनाये रखा और सर्वाधिक 9 पोजि़शन हासिल कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों की निरंतर मेहनत, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मार्गदर्शन का परिणाम है।
प्रदर्शनी के समापन पर विद्यालय प्राचार्य ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया और प्रतिभागी विद्यार्थियों की रचनात्मकता तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की। विद्यालय परिवार ने आशा व्यक्त की कि छात्र भविष्य में भी विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करेंगे।
फोटो कैप्शन 02: ब्लाक स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेते हुए
हसला के प्रधान सुनील यादव के पिता का देहांत
-सूबेदार रोहताश रामबास ने सेना में 28 सालों की सेवा दी थी
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना के माडल स्कूल में में लंबे समय तक सेवा दे चुके एवं हसला के पूर्व प्रधान सुनील यादव, गणित प्राध्यापक के पिता सूबेदार रोहताश साहब का 71 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया। वे 28 सालों की सेना में सेवा करके कनीना में रह रहे थे। विगत दिनों से बीमार थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया था। आज उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गांव रामबास में किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। वहीं सूबेदार रोहताश साहब अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। रोहताश साहब के निधन पर विभिन्न लोगों ने दुख जताया और परिवार को ढ़ांढस बंधाया।
गीता प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के अंतिम दो दिन बचे , भाग ले
--12 नवंबर 2025 , गीता प्रश्न
माला का 9वां दिन * * 1A 2 D 3 B 4 D 5 C
**********************************************************************
****************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।आज के उत्तर हैं 1A 2 D 3 B 4 D 5C *Code 14243
आज गीता प्रश्नमाला का 9वां दिन है। पांच प्रश्न प्रतिदिन 14 नवंबर तक पूछे जाएंगे। अगर आप भाग लेना चाहे तो
https://igmquiz.in/
पर जाये रजिस्टर करें। पांच प्वाइंटस भरे। ओटीपी आएगा उसे वैरिफाई करें। फिर लाग इन करे। फोन नंबर व ओटीपी प्रयोग करना है। ओटीपी या पासवर्ड एक ही बात समझे। यदि पासवर्ड भूल गये तो फारगेट को दबाये पुन: मोबाइल पर पासवर्ड आएगा। फोन व पासवर्ड लगाने पर पहला प्रश्न आएगा जिसके चार आप्शन हैं। एक पर टिक लगाकर अगले पर जाए और फिर टिक लगाकर अगले पर जाये। पांचवें प्रश्र के उत्तर पर टिक लगार फाइनल सबमिट कर दे। यदि किसी उत्तर में गलती नजर आये तो पुन: लागइन करके सही भर दे। रात के 12 बजे तक कितनी ही बार उत्तर बदल सकते हैं।
अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो
https://igmquiz.in/
क्लिक करे। न्यू यूजर पर जाए। पांच प्वाइंट बारी बारी से भरे। ध्यान दे मोटिवेटर में 9416348400 ही भरें। यह फोन कनीना के होशियार सिंह का है जो आपके उत्तरों के चयन में मदद करेगा।
संभावित उत्तर 1A 2 D 3 B 4 D 5C है हो सके तो स्वयं भी उत्तर ढूंढें, गीता पढ़े,मनन करें। किसी प्रश्र के उत्तर में शंका हो तो समाधान ढूंढे और सूचित करने का कष्ट करें। धन्यवाद
डा. होशियार सिंह यादव
*9416348400







No comments:
Post a Comment