Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Tuesday, November 25, 2025



 


किसान के खेत से 10 पीतल की नोजल चोरी, पुलिस को दी शिकायत
-धनौन्दा गांव का मामला
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
  उप-मंडल के गांव धनौन्दा में एक किसान के खेत से पीतल की फव्वारा नोजल चोरी होने का मामला सामने आया है। खरखड़ा बास निवासी सुमेर सिंह पुत्र रोहताश ने इस संबंध में थाना शहर कनीना में लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता सुमेर सिंह के अनुसार उसकी खेती सिहोर की नहर के निकट स्थित है। वह 23 नवंबर को अपनी गेहूं की फसल में सिंचाई के लिए करीब 10 फव्वारे लगाकर घर लौट आया था। अगले दिन 24 नवंबर की सुबह जब वह पानी की लाइन बदलने खेत पहुंचा तो उसने देखा कि फव्वारों में लगी लगभग 10 पीतल की नोजलें चोरी हो चुकी थीं। किसान का कहना है कि चोरी की वारदात रात के समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई है। घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खेत का निरीक्षण किया। टीम ने पैरों के निशान देखे, मौके की तस्वीरें लीं तथा मामले की जांच का आश्वासन दिया।किसान ने मुआवजे व कार्रवाई की मांग की
सुमेर सिंह ने कहा कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है और खेती ही उसका मुख्य व्यवसाय है। नोजल चोरी होने से उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान ने पुलिस प्रशासन से अज्ञात चोरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने तथा उसके नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है।





ट्रैक्टर पंजीकरण शुल्क में की गई वृद्धि को किसान विरोधी
-भावांतर में भी हुआ धोखा-अतरलाल
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी नेताजी अतरलाल एडवोकेट ने हरियाणा सरकार द्वारा ट्रैक्टर पंजीकरण शुल्क में की गई वृद्धि को किसान विरोधी बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है। अतरलाल ने जिला के गांव भोजावास, गोमला, गोमली में किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि बसपा को हरियाणा के किसानों से शिकायत मिली है कि हरियाणा सरकार ने ट्रैक्टर पंजीकरण नवीनीकरण शुल्क में 10 गुना वृद्धि करके किसानों को बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। पहले ट्रैक्टर पंजीकरण नवीनीकरण शुल्क 1080 रुपए लगता था जो अब 10 गुना बढ़कर 10485 रुपए कर दिया गया है। सरकार की इस रजिस्ट्रेशन फीस वृद्धि से किसानों की कमर टूट जाएगी।
  मौजूदा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए अतरलाल ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है। सरकार किसानों को बाजरा भावांतर देने में भी धोखा कर रही है। बाजरे की खरीद बंद हुए 10 दिन हो गए हैं परंतु अब तक बाजरा भावांतर की राशि किसानों के खातों में नहीं आई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बाजरे का मंडी भाव 2200 रुपए प्रति क्विंटल मानकर 575 रुपए भावांतर राशि देने की घोषणा की थी। बाजरे की सरकारी खरीद न करके सरकार ने जहां किसानों को निजी खरीददारों के हवाले कर दिया वहीं मजबूरन किसानों को ?400 प्रति क्विंटल कम रेट पर बाजरा बेचना पड़ा। इसलिए सरकार को बाजरा भावांतर की राशि 975 रुपए प्रति क्विंटल की दर से देनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी यदि सरकार ने किसानों की उक्त मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया तो बसपा महापंचायत आयोजित कर आंदोलन शुरू करेगी। इस अवसर पर उनके साथ भाग सिंह चेयरमैन, पवन धनखड़, राकेश यादव, सोनू सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।


 जिला कन्वेंशन 30 नवंबर को नारनौल में
--रिटायर्ड कर्मचारी  हरियाणा की बैठक होगी
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश  सचिव धर्मपाल शर्मा , जिला प्रधान घनश्याम दास शर्मा व जिलासचिव रोशन लाल निंबल ने संयुक्त बयान मे बताया की  रिटायर्ड कर्मचारी  हरियाणा की जिला  कन्वेंशन 30- 11 -2025 को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस नारनौल में प्रात: 10:00 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक मे  मुख्य  वक्ता मंगतराम कौशिक व  धर्मपाल शर्मा होंगे। कन्वेंशन मे 17 दिसम्बर 2025 को धरना-प्रदर्शन करके राज्यपाल के नाम ज्ञापन व 22-23 फरवरी को अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन सैनी धर्मशाला कुरुक्षेत्र मे होना है दोनो कार्यक्रमों की तैयारी के लिए बुलाई गई है । बैठक मे सभी सदस्य की उपस्थिती अनिवार्य है। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा 26 नवंबर को चार लेबर कोड्स के विरोध मे ट्रेड यूनियन द्वारा किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन को पूरा समर्थन देगा व भाग लेगा। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बन्धित अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फैडरेशन रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला महेन्द्रगङ 17 दिसम्बर, 2025 को सुबह 10.00 बजे से 1.00.तक विरोध धरना प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त महोदय महेन्द्रगङ के माध्यम से राज्यपाल हरियाणा के नाम अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेशनर्स फैडरेशन के आव्हान पर ज्ञापन सौंपा जायेगा। उन्होने  बताया कि नवगठित आयोग को जारी पत्र के तहत टर्म्स एंड रेफरेंस में मोजुद कि पेंशन अनफंडिड और नान_कंट्रीब्यूट्री जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।  हम इसकी कङे शब्दों में निन्दा करते हैं।  जबकि दस लाख करोङ की राशि पेंशन कोष में है जो कि पेंशन भुगतान हेतु जमा है। जिस पर भारत सरकार की बदनियती है। वह इसका प्रयोग किसी अन्य क्षेत्र मे करने की मंशा  रखती है। हम इसे सहन नहीं करेंगेतथा उसका कङा विरोध करते हैं। उन्होने सरकार से मांग की है कि इसके साथ ही मार्च 2025 में संसद में पारित पेंशन वित्त विधेयक भाग-द्ब1. को वापिस लिया जावे तथा सभी लम्बित मांगों  कोम्युटेशन राशि को  ग्यारह वर्ष तक ही वसुली की जावे, सभी पेंशनर्स को सभी बिमारियों के उपचार हेतु सभी अस्पतालो मे मुफ्त सुविधा दी जावे। मैडिकल  भत्ता तीन हजार किया जावे, 65 वर्ष तथा 75 वर्ष की आयु पर 10त्न प्रतिशत तथा 20त्न प्रतिशत मूल पेंशन में बढ़ोतरी की जावे । पूर्व की भांति रेलवे व हवाई यात्रा के लिए 50त्न प्रतिशत की छूट दी जावे तथा अन्य सभी मांगो पर सक्रात्मकता से विचार कर उन्हें लागू करे।


पुलिस ने मारपीट करने और शॉप में तोडफ़ोड़ करने के मामले में दो आरोपी पकड़े
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना में पैट शॉप संचालक के साथ मारपीट करने और शॉप में तोडफ़ोड़ करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने दो आरोपियों ककराला निवासी योगेश और सचिन को गिरफ्तार किया है। निहाल कॉम्प्लेक्स कनीना में शिकायतकर्ता की पैट शॉप(फीड, दवाई इत्यादि) है, शॉप पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर शॉप में तोडफ़ोड़ की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायतकर्ता मोनु निवासी नया गांव जिला रेवाड़ी ने थाना शहर कनीना में शिकायत देते हुए बताया कि उसने एक दुकान कनीना पैट शाप के नाम से निहाल कॉम्प्लेक्स कनीना में कर रखी है। दिनांक 18 नवम्बर को लगभग करीब 11.35 एएम पर अनजान नम्बर से काल आई, उस समय वह दुकान पर मौजूद नहीं था। कॉल करने वाले ने उसे दुकान पर कुत्तों की फीड लेने के लिए बुलाया था। जिस पर वह लगभग 12 पीएम पर दुकान पर पहुंचा, उस समय 7-8 लोग दुकान पर मौजूद थे। जैसे ही उसने उनको फीड दिखाना शुरु किया, उसी समय 5-6 लोग उसके साथ मारपीट लग गए व बाकी उसकी दुकान में तोड़ फोड़ करने लगे, साथ ही दुकान के काउंटर में जो नगदी रखी थी, वह भी निकाल ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर द



धनौंदा में 26 नवंबर को होगा शीतला माता का पांचवां विशाल जागरण,
-आकर्षक झांकियां और भंडारे की तैयारियां पूरी
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
उपमंडल के गांव धनौंदा स्थित सेढ़ शीतला माता मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता का पांचवां विशाल जागरण भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह धार्मिक आयोजन 26 नवंबर, बुधवार रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगा, जिसके लिए ग्रामीणों एवं भक्तजनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जागरण में कई प्रसिद्ध भजन कलाकार भक्तों को माता के भजनों से भावविभोर करेंगे। प्रमुख रूप से पंडित घनश्याम शास्त्री धनौंदा, मुस्कान दीक्षित कलाई, कविता चौधरी गुरुग्राम, ईश्वर सागर गुडियानी
अपनी यादगार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में माता की सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेंगी। जागरण के अगले दिन 27 नवंबर को प्रात: 8:00 बजे हवन-पूजन का आयोजन होगा। इसके बाद 10:00 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी भक्तजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। भंडारे वाले दिन प्रात: 10:00 बजे विशेष भजन-कीर्तन कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें राजेश शर्मा खरखड़ा बास एंड पार्टी माता रानी के भजनों का गुणगान करेंगे। यह पूरा कार्यक्रम सेढ़ शीतला माता मंदिर एवं दक्ष प्रजापति धर्मशाला समिति की देखरेख में और समस्त गांव के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। समिति ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे माता के जागरण में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें। धनौंदा गांव में भक्तिमय माहौल को देखते हुए इस बार का जागरण विशेष आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।




गाहड़ा में घर-घर यज्ञ अभियान के तहत हुआ भव्य यज्ञ,
-लक्षीव के जन्मदिवस पर उमड़ी श्रद्धा
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
आर्य समाज गाहड़ा की ओर से चलाए जा रहे घर–घर यज्ञ अभियान के तहत मंगलवार को सूबेदार मेजर नित्यानंद यादव के सौजन्य से उनके प्रपोत्र लक्षीव के जन्म दिवस पर एक भव्य यज्ञ का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज गाहड़ा के प्रधान रामेश्वर दयाल ने की। इस पावन अवसर पर योगेश कुमार एवं उनकी सहधर्मिणी प्रांजल देवी मुख्य यजमान रहे। यज्ञ में ब्रह्मा के आसन पर योगाचार्य रामकुमार विराजमान रहे, जबकि यज्ञ पुरोहित की भूमिका आर्य वीर दल के अध्यक्ष पंडित सतीश आर्य रसूलपुर, पंडित धुरेन्द्र आर्य और पंडित भूपेंद्र सिंह आर्य ने निभाई। यह आयोजन लोकमंगल, पर्यावरण परिशोधन और वैदिक विचारधारा के प्रसार के उद्देश्य से किया गया था। अध्यक्ष रामेश्वर दयाल ने यज्ञवेदी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि यज्ञ आत्मा पर चढ़े मल-विक्षेपों को दूर कर व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। यज्ञाग्नि के तीन गुण—प्रकाश, ताप और गति—मनुष्य को सत्य, ज्ञान, संयम, सेवा और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। जैसे वेल्डिंग की अग्नि लोहे के टूटे हिस्सों को जोड़ती है, वैसे ही यज्ञ मानव आत्माओं को ईश्वरीय शक्ति से जोडऩे का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि यज्ञ केवल धार्मिक कर्म नहीं, बल्कि जीवन में संयम, परोपकार, उदारता और करुणा जैसे गुणों को आत्मसात करने का संदेश देता है। यज्ञ व्यक्ति, समाज और वातावरण तीनों के कल्याण में महती भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में बच्चों को कर्तव्यपरायणता की शिक्षा दी गई।
सूबेदार मेजर नित्यानंद यादव और संतोष देवी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और यज्ञ को जीवन में नित्य जारी रखने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर यजमान परिवार को महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित कालजयी ग्रंथ भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। भजनों के माध्यम से महाराम आर्य एवं चित्ररु राम ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सभी उपस्थित जनों ने बालक लक्षीव के उज्ज्वल भविष्य, तेजस्विता, यश, आयु और समृद्धि की कामना करते हुए खड़े होकर शुभाशीष दिए। कार्यक्रम में कप्तान छाजूराम, फूल सिंह, मास्टर जगन्नाथ, सूबेदार मेजर राम सिंह, पूर्व सरपंच राजवीर, सुरेंद्र गाहड़ा, प्रवक्ता वेदपाल, रामकिशन, धर्मवीर, सुरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 02: यझ करते हुए।



कोटिया में घर में चोरी, नकदी व आभूषण लेकर फरार हुआ चोर
-पीडि़त ने पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
उप-मंडल के गांव कोटिया में एक घर में चोरी की वारदात सामने आई है। गांव निवासी जयप्रकाश ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार घटना 22 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे की है, जब एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसकर नकदी व आभूषण चोरी कर ले गया। पीडि़त जयप्रकाश ने बताया कि चोर घर में रखे 22,000 रुपये नकद, एक सोने की चैन, दो सोने की अंगूठियां, तथा चांदी की तीन जोड़ी पायजेब चोरी कर ले गया। उन्होंने बताया कि आभूषणों का सटीक वजन तो ज्ञात नहीं है, परंतु इनकी कीमत लाखों रुपये के आसपास है। जयप्रकाश के अनुसार, आवाज सुनकर वे उठ भी गए और चोर के पीछे दौड़े, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि चोर ने सफेद पजामा और पिंक कलर की कमीज पहन रखी थी, जिसे वे स्पष्ट रूप से देख सके। जयप्रकाश ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द चोर की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाए तथा चोरी हुए सभी सामान की बरामदगी कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।






रामबास में वर्षों पुराने सूखे जोहड़ में पानी न भरने की मांग
--इसे आंटकर पार्क या खेल का मैउान बानाने की मांग
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना उपमंडल के गांव  रामबास में ग्रामवासियो ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार व विकास एवं पंचायत मंत्री हरियाणा सरकार से मांग की है कि वर्षों से पुराने एवं सूखे पड़ जोहड़ में पानी न डालने की मांग की है। इस संबंध में लोगों ने 27 अक्टूबर को एसडीएम के समाधान शिविर में भी एक शिकायत दी थी और गांव के बीच के इस जोहड़ को सूखा रखने की मांग की थी।
   इस संबंध में वेद प्रकाश नंबरदार, विजय कुमार पूर्व कैप्टन, माया देवी पूर्व सरपंच, जयप्रकाश सूबेदार बुलाराम, राजेश कुमार, अभय सिंह यादव, रमेश कुमार, राजेंद्र सिंह, नवीन, नरेंद्र, हरिद्वारी लाल, सत्यदेव यादव, जगराम, पूर्व सूबेदार धर्मेंद्र, रोहित, जगदीश यादव, कपिल बोहरा ने बताया कि रामबास मे एक पुराना जोहड़ है जो कई वर्षों से सूखा पड़ा है। पुराने जोहड़ चारो तरफ एससी बस्ती, धर्मशाला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सार्वजनिक पीने पानी की टंकी स्थित हैं। यह जोहड़ करीब 30-35 वर्षों से खाली कर रखा है।  इसी पुराने जोहड़ में पानी डालने का प्रयास किया जा रहा है। अगर इस जोहड़ को फिर से पानी भरा जाता तो दोनो स्कूल पास होने के कारण छोटे छोटे बच्चों जोहड़ में गिरने का खतरा बना रहेगा। एससी बस्ती नजदीक होने के कारण छोटे बच्चों के गिरने का खतरा बना रहेगा। उनका कहना है कि इस पुराने जोहड़ के अलावा ओर भी कई जोहड़ हैं जिनमें नहर द्वारा पानी भरा जा रहा है। ऐसे में उन्होंने जोहड़ में पानी न भरने की मांग की है तथा इसे मिट्टी से भरकर पार्क या खेल का मैदान बनाया जाए ताकि लोगों के काम आ सके।
फोटो कैप्शन 01: वर्षों पुराना सूखा जोहड़ दिखाते हुए ग्रामीण।



अब नहीं बजेगी कक्षा कक्ष में गुरुजी के फोन की घंटी, धरे रह गये आदेश
--हिसार खंड शिक्षा अधिकारी से प्रेरणा लेने की मांग
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 अब नहीं बजेगी कक्षा कक्ष में गुरुजी के फोन की घंटी स्कूल मुखिया के कब्जे में होंगे मोबाइल फोन जैसे आदेश तो शिक्षा विभाग पंचकुला ने पत्र क्रमांक 1/6-2017-एसीडी(14) दिनांक दो अगस्त 2017 तथा 11 जून 2018 के अतिरिक्त समय समय पर कक्षा कक्ष में मोबाइल फोन प्रयोग न करने की हिदायत दी हुई है वहीं कुछ जिलों में  जिला शिक्षा अधिकारियों ने पत्र जारी किये थे किंतु आज तक ये आदेश अमल में नहीं लाये गये हैं।  कुछ शिक्षक आदतन कक्षा कक्ष में मोबाइल प्रयोग करते हैं जिससे न केवल विद्यार्थियों का अहित होता है अपितु डिस्टरबेंस भी होता है जिसका कुप्रभाव शिक्षण पर पड़ता है। नियम अनुसार कक्षा कक्ष में अपने फोन को वाइब्रेशन पर रखना चाहिए ताकि इमरजेंसी हो तो फोन उठाया जाए। वर्षों पहले कुछ स्कूलों में नियम अपनाया गया था कि सुबह शिक्षकों के मोबाइल फोन जमा कर लिये जाते थे और अवकाश होने पर दे दिए जाते थे। यह प्रक्रिया कुछ समय चली परंतु बीच-बीच में फिर से ढ़ीलापन आ जाता है। इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा की गई। क्या कहते अधिकारी-
 कनीना राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय के प्राचार्य नरेश कौशिक ने बताया कि विभाग ने शिक्षकों को स्कूल में कक्षा कक्ष में फोन प्रयोग करने की अनुमति नहीं दे रखी है। चूंकि मोबाइल प्रयोग करने से कक्षा कक्ष में व्यवधान होता है वहीं विद्यार्थियों का समय बर्बाद होता है। करीब एक बच्चे पर औसतन 15 से 20 हजार रुपए प्रति माह खर्च किये जा रहे हैं। ऐसे में मोबाइल पर प्रतिबंध लगे।
 --नरेश कौशिक, प्राचार्य
 क्या कहते हैं पूर्व उप-जिला शिक्षा अधिकारी-
पूर्व उप शिक्षा अधिकारी डा. रामानन्द यादव ने बताया कि शिक्षक को स्वयं भी सोच लेना चाहिए कि जितने समय विद्यार्थियों को पढ़ाया जाए फोन प्रयोग न करें। हां जरूरत हो तो वाइब्रेशन पर रख सकता है। अगर बहुत खास होना तो सुना जा सकता है वरना कक्षा कक्ष में फोन प्रयोग नहीं करना चाहिए। एक निश्चित अवधि तक पढ़ाना होता है और उसमें जी जान से शिक्षकों द्वारा पढ़ाना चाहिए।
  --डा. रामानंद यादव, पूर्व उप-जिला शिक्षा अधिकारी
फोटो कैप्शन: डा रामानंद यादव एवं नरेश कौशिक प्राचार्य

 




 

 गीता प्रश्नमाला में भाग लेने वाले डाउनलोड करें अपनी-अपनी सर्टिफिकेट
--सभी प्रतिभागियों की आ चुकी हैं सर्टिफिकेट्स

---दस प्रश्रो के उत्तर देने की है शर्त
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 गीता प्रश्नमाला जो चार नवंबर से 14 नवंबर तक चली थी जिसमें कनीना निवासी डा. होशियार सिंह यादव द्वारा गीता प्रश्नमाला में 757 गीता भक्तों को जोड़ा था। जिनमें कई इनाम भी आए हैं लेकिन जिनको इनाम नहीं आए उनके लिए भी सर्टिफिकेट का प्रावधान है। वैसे तो सर्टिफिकेट का सभी भक्तों के लिए प्रावधान किया गया है। इसलिए 757 भक्तों से निवेदन है कि वो निम्र लिंक https://igmquiz.in/Webloginkkr.aspx
     पर जाकर अपने फोन नंबर और पासवर्ड/ओटीपी लगाकर लिंक को खोले और सर्टिफिकेट डाउनलोड करें। ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट--
1. सबसे पहले https://igmquiz.in/Webloginkkr.aspx लिंक पर जाए
2. फोन नंबर तथा पासवर्ड/ओटीपी डालें
3. अगर पासवर्ड भूल गए हो तो फारगेट करके नए पासवर्ड के लिए रिक्वेस्ट डाले तुरंत पासवर्ड आ जाएगा।
4. ज्यों ही लागिन करते हैं अर्थात फोन नंबर और पासवर्ड डालकर लागिन करते हैं नीली लाइनों में लिखा मिलेगा सर्टिफिकेट डाउनलोड। सर्टिफिकेट डाउनलोड करके लेमिनेशन लगवा कर घर में टांग सकते हैं ताकि गीता के प्रति आपकी रुचि को इंगित कर सके। किसी भी प्रकार की डाउनलोड में दिक्कत हो तो निसंकोच 9416348 400 या 9306300700 पर संपर्क करें, डा. होशियार सिंह समझा देंगे की किस प्रकार सर्टिफिकेट डाउनलोड करनी है।
 होशियार सिंह को मिली है पांच सर्टिफिकेट -
उधर डा. होशियार सिंह यादव ने गीता प्रश्रमाला में 757 भक्तों को जोड़ा था जिसके चलते कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड तथा हरियाणा सरकार ने उन्हें 5 सर्टिफिकेट प्रदान किए हैं। इसके लिए डा. होशियार सिंह सभी भक्तों और उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उनकी इस क्षेत्र में सहायता की है। विगत 3 वर्षों से यह सर्टिफिकेट पाने वाले एकमात्र शख्सियत डा. होशियार सिंह बन चुके हैं।

No comments: