Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Thursday, November 6, 2025


 



मजबूरी में खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
— सैमसंग एस सीरीज मोबाइल में ग्रीन लाइन समस्या से उपभोक्ता परेशान
*************************************************************************
*************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
सैमसंग की प्रीमियम एस सीरीज़ के मोबाइल फोनों में आने वाली ग्रीन लाइन समस्या ने अब उपभोक्ताओं को अदालत का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर कर दिया है।
इसराना निवासी अमित सिंह ने बताया कि उन्होंने सैमसंग की एस सीरीज़ का महंगा मोबाइल खरीदा था, लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद अचानक स्क्रीन पर ग्रीन लाइन आने लगी।
उन्होंने बताया कि जब वे फोन को सैमसंग सर्विस सेंटर, रेवाड़ी लेकर गए, तो शुरुआत में सर्विस टीम ने कहा कि यह साफ्टवेयर समस्या है और वारंटी के अंतर्गत ठीक कर दिया जाएगा। लेकिन बाद में कंपनी ने साइड में हल्की खरोंच का हवाला देते हुए फ्री रिप्लेसमेंट से मना कर दिया और 12,000 रुपये का खर्च बताया।
अमित सिंह ने कहा कि
मैंने ट्विटर, ईमेल और राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन तक शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। अब मजबूरी में मैंने कंज्यूमर कोर्ट का सहारा लिया है ताकि सच सामने आ सके।
उन्होंने यह भी बताया कि जब वे सर्विस सेंटर पहुंचे, तो वहां और भी ग्राहक अपने एस सीरीज़ मोबाइल में ग्रीन लाइन की समस्या लेकर आए थे। इससे यह साबित होता है कि यह किसी एक उपभोक्ता की गलती नहीं, बल्कि कंपनी की तकनीकी खामी है।
अमित का कहना है कि अगर इतनी बड़ी कंपनी अपनी सॉफ्टवेयर गलती मानने से ही इनकार करती है, तो फिर उपभोक्ता उसका भरोसा कैसे बनाए रखें? बड़ी ब्रांड होने का मतलब यह नहीं कि ग्राहक की परेशानी को नजरअंदाज किया जाए।
उन्होंने कहा कि अब उनका उद्देश्य सिर्फ अपना मोबाइल ठीक करवाना नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए आवाज उठाना है जो सैमसंग के भरोसे में फंसकर परेशान हो रहे हैं।
 जागरूकता संदेश-
उन्होंने कहा कि सैमसंग एस सीरीज मोबाइल उपयोगकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि अगर साफ्टवेयर अपडेट के बाद ग्रीन लाइन जैसी समस्या आए तो तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराएं और कंपनी से जवाबदेही मांगें।
महंगे मोबाइल खरीदने से पहले वारंटी और रिप्लेसमेंट नीति की पूरी जानकारी लेना बेहद जरूरी है।




पुलिस ने कनीना के गोमली-गोमला में लोगों को नशे के खिलाफ किया गया जागरूक,
-नशे से बचकर खुद को और अपने परिवार को बर्बाद होने से बचाएं
*************************************************************************
*************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत गठित पुलिस टीमें आमजन को नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक कर रही हैं और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
इसी कड़ी में, महिला निरीक्षक शारदा और उनकी टीम ने कनीना उपमंडल के गांव गोमली-गोमला का दौरा किया। टीम ने गांव के लोगों, विशेषकर युवाओं, को नशे के गंभीर दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया। पुलिस टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा हमारे शरीर, परिवार, समाज और देश का सबसे बड़ा दुश्मन है। यह केवल एक व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है। निरीक्षक शारदा ने बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करने से भी नहीं हिचकता और इस तरह अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर लेता है। उन्होंने गांव वालों से अपील की कि वे घर के जिम्मेवार सदस्य होने के नाते अपने परिवार पर ध्यान दें, नशे से बचें और नशा न करने की शपथ लें। पुलिस टीम ने आमजन से यह भी अनुरोध किया कि यदि कोई व्यक्ति नशीला पदार्थ बेचता है या तस्करी करता है, तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें, ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 की जानकारी भी दी गई।
फोटो कैप्शन 05: पुलिस लोगों को जागरूक करते हुए



कनीनावारिसयों को विद्युत आपूर्ति निर्बाध गति से मिलेगी
-धनौंदा और महेंद्रगढ़ से जोड़ दिया है कनीना पावर हाउस को
*************************************************************************
*************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना के बिजली उपभोक्ताओं को अब निर्बाध गति से उच्च गुणवत्ता वाली विद्युत सप्लाई निर्बाध गति से मिलेगी चंूंकि अब कनीना के 132 केवी पावर हाउस को महेंद्रगढ़ और धनौदा पावर हाउस सप्लाई से भी जोड़ दिया गया है। किसी एक साइड से विद्युत आपूर्ति बंद होने पर दूसरी दिशा से आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
 विस्तृत जानकारी देते हुए पावर हाउस कनीना के एसएसई बीर सिंह, रामरतन जेई गोमली इंचार्ज, नरेश कुमार जीएसओ, सज्जन सिंह जीएसओ, हरिश कुमार जीएसए, अंकित एएलएम आदि ने बताया कि कनीना के पावर हाउस को 400 केवी धनौंदा से जोड़ दिया है जो करीब 7 किलोमीटर दूर पड़ता है वही 220 केवी महेंद्रगढ़ से भी जोड़ दिया गया है जो करीब 13 किलोमीटर दूर पड़ता है। अब तक केवल एक ही जगह से विद्युत आपूर्ति हो रही थी जो ट्रिप होने पर परेशानी बनती थी लेकिन अब दोनों तरफ से विद्युत आपूर्ति होने से कनीना निवासियों को अनवरत विद्युत आपूर्ति होती रहेगी। लाखों रुपये खर्च करके कनीना पावर हाउस में दोनों स्थानों धनौंदा एवं महेंद्रगढ़ से से जोड़ दिया गया है।
 फोटो कैप्शन दो: कनीना पावर हाउस में निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति वाला सिस्टम



किसान ने उगाए 1000 ड्रैगन फ्रूट पौधे
-देने लगे हैं डेढ़ साल बाद पैदावार
*************************************************************************
*************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना निवासी रामप्रताप पूर्व शिक्षक ने अपने खेत में 1000 ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाए हैं। करीब 13 साल पहले सेवानिवृत्त हुए राम प्रताप ने करीब डेढ़ वर्ष पहले ड्रैगन फ्रूट के पौधे महाराष्ट्र से मंगवाए थे। 1000 पौधों पर करीब दो लाख रुपये की लागत नेट, पोल, तार एवं वाइंडिंग आदि पर आ चुकी है। उनका नया प्रयोग करने का शौक है। पहले भी लंबी लौकी पैदा करके नाम कमा चुका है। अब ड्रेगन फ्रूट को फल देने योग्य बना दिया है। इस वर्ष से फल देने लग गए हैं।
सेवानिवृत्त शिक्षक ने बताया कि उनका पुत्र देवेंद्र सिमेंट कंपनी में एरिया मैनेजर है जिनकी गहन रुचि इस प्रकार के पौधों की होने के कारण वो इस प्रकार के पौधे मंगवाते रहते हैं।
 उन्होंने बताया कि इन पौधों को कोई पशु या पक्षी नुकसान नहीं पहुंचाता है। यहां तक के उनके फलों को भी पक्षी नहीं खाते। बाजार में उनके फलों की अच्छी मांग है। एक फल 70 से 80 रुपये का बिक रहा है। उन्होंने बताया कि पानी की कम जरूरत होती है। शुष्क जलवायु का पौधा है जो कांटेदार होने के कारण पानी की कम आवश्यकता होती है परंतु देखरेख के लिए उनकी तार बाड़, पोल आदि की जरूरत होती है ताकि इनमें कोई जंतु इनमें न घुस सके।
पर्वों पर जैसे दीपावली, होली तथा विभिन्न विवाह शादियों में ड्रैगन फ्रूट की मांग होती है। यदि वैज्ञानिकों की माने तो ये फल सेहत के लिए बहुत लाभप्रद होते हैं। ऐसे में एक नई सोच लेकर किसान रामप्रताप इस क्षेत्र में उतरे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का प्रबंध और इतने ड्रैगन  शायद जिले में कहीं नहीं उगाये हैं।
  उधर डीएचओ नारनौल डा. प्रेम कुमार का कहना है कि अभी तक इन पौधों की किसी विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदन नहीं है तथा कोई सब्सिडी सरकार नहीं देती है।
फोटो कैप्शन 03 व 04: ड्रेगन फ्रूट के साथ किसान



श्रीकृष्ण गौशाला कनीना में हुआ गोद लेने का कार्यक्रम, दिया दान
--गायों की सेवा ईश्वर की सेवा समान-भगत सिंह
*************************************************************************
*************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना। गुरुवार को श्रीकृष्ण गौशाला कनीना में गौसेवा को समर्पित गोद लेने का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गौशाला में आर्थिक सहयोग प्रदान किया। कनीना वार्ड नंबर एक के निवासी समाजसेवी नवीन यदुवंशी, बिमला देवी तथा सूबेदार रामअवतार ने अपने परिवार सहित दो गायों को गोद लिया। उन्होंने दोनों गायों के पूरे एक वर्ष के भरण-पोषण का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली 11,000 रुपये की राशि गौशाला को समर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में गौ-सेवा और करुणा की भावना को मजबूत करते हैं।
गौशाला के प्रधान भगत सिंह यादव ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सहयोग से ही गौशाला का संचालन निरंतर सुचारु रूप से हो पा रहा है। इस तरह के सेवा कार्य समाज को प्रेरणा देते हैं और गौमाता के संरक्षण में अमूल्य योगदान है।
    इस दौरान गौशाला में अन्न दान किया गया जिसमें कनीना के गर्ग उज्जवल ने 13,500 रुपये, सुल्तान अग्रवाल समूह ने 13,500 रुपये, नंदलाल ने 13,500 रुपये, वीरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, श्रीकृष्ण गौशाला समिति, कनीना 13,000 रुपये, आनंद गर्ग कालोनी कनीना 5,000 रुपये, विजय कुमार कनीना मंडी 25,000 रुपये, महावीर प्रसाद मोहनलाल कनीना 13,000 रुपये,  बिमला देवी नंगली 5,000 रुपये अनुदान दिया।  इस दौरान ओमप्रकाश ठेकेदार वार्ड नंबर 1 पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र फौजी, योगेश कुमार, पार्षद दीपक चौधरी, मुकेश नंबरदार, सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 01: श्रीकृष्ण गौशाला कनीना मे गायों को गोद लेते हुए।





 हड्डी जोड़ एवं सामान्य जांच परामर्श शिविर 9 को
*************************************************************************
*************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
 सेवा भारती कनीना द्वारा 9 नवंबर 2025 को लाला शिवलाल धर्मशाला कनीना मंडी ,नजदीक रेलवे स्टेशन विशाल हृदय रोग, सामान्य रोग, हड्डी जोड़ एवं परामर्श शिविर सुबह  10 बजे से दोपहर एक बजे तक लगेगा जिसमें सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. राकेश केसरी, हड्डी एवं जोड़ विशेषज्ञ डा. मनीष वर्मा, गैस्ट्रो डा. जयश्री अपनी सेवाएं देंगे। विस्तृत जानकारी देते हुए सेवा भारती के योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में बीपी, शुगर, इसीजी की निशुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से अपील की, कि इस मुफ्त चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।











 आयुर्वेदिक कालेज को मिली बड़ी सौगात
—चेयरमैन कर्णपाल यादव ने जताया आभार अब बीएएमएस की 100 सीटों पर होगा प्रवेश
*************************************************************************
*************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
बाबा खेतानाथ डहीना ब्लाक समिति के चेयरमैन कर्णपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ जिले के पटीकरा गांव स्थित बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं अस्पताल को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएएमएस कोर्स की 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति मिल गई है। यह निर्णय प्रदेश में आयुर्वेदिक शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
चेयरमैन कर्णपाल यादव ने इस उपलब्धि के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सत्रों से कॉलेज में तकनीकी व शिक्षकीय स्टाफ की कमी के कारण केवल 63 सीटों पर ही प्रवेश की अनुमति मिल पाती थी। लेकिन अब केंद्र व राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से कालेज को उसकी पूर्ण 100 सीटों की मान्यता प्राप्त हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की मजबूत पैरवी और प्रशासनिक नेतृत्व के कारण प्रदेश सरकार ने कालेज में शिक्षकों की नियुक्ति, ढांचागत सुधार और शैक्षणिक मानकों को पूरा करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की। वहीं राष्ट्रीय आयुर्वेद शिक्षा और चिकित्सा आयोग में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की सक्रिय पहल इस स्वीकृति का प्रमुख कारण रही।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार आयुर्वेदिक संस्थानों के विस्तार और मजबूती पर निरंतर कार्य कर रही है, ताकि आयुष चिकित्सा प्रणाली को जन-जन तक पहुंचाया जा सके और हरियाणा आयुर्वेदिक चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके।
यह निर्णय न केवल महेंद्रगढ़ जिले बल्कि पूरे दक्षिण हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए नई शैक्षणिक संभावनाओं के द्वार खोलेगा।
फोटो कैप्शन 07:चेयरमैन कर्णपाल यादव आभार जताते हुए

 

 

आज भी भाग ले सकते हैं गीता प्रश्रोत्तरी में
6 नवंबर 2025,  गीता प्रश्रमाला का तीसरा दिन
1 D 2 B 3 C 4 A 5 B
*************************************************************************
*************************************************************************
*************************************************************************
कनीना की आवाज।
 
संभावित उत्तर हैं  1 D 2 B 3 C 4 A 5 B
आज गीता प्रश्नमाला का तीसरा दिन है। पांच प्रश्र प्रतिदिन 14 नवंबर तक पूछे जाएंगे। अगर आप भाग लेना चाहे तो                               https://igmquiz.in/         
पर जाये लाग इन करे। फोन नंबर व ओटीपी प्रयोग करना है। ओटीपी या पासवर्ड एक ही बात समझे। यदि पासवर्ड भूल गये तो फारगेट को दबाये पुन: मोबाइल पर पासवर्ड आएगा। फोन व पासवर्ड लगाने पर पहला प्रश्र आएगा जिसके चार आप्शन हैं। एक पर टिक लगाकर अगले पर जाए और फिर टिक लगाकर अगले पर जाये। पांचवें प्रश्र के उत्तर पर टिक लगार फाइनल सबमिट कर दे। यदि किसी उत्तर में गलती नजर आये तो पुन: लागइन करके सही भर दे। रात के 12 बजे तक कितनी ही बार उत्तर बदल सकते हैं।
अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो
  https://igmquiz.in/  
क्लिक करे। न्यू यूजर पर जाए। पांच प्वाइंट बारी बारी से भरे।  ध्यान दे मोटिवेटर में 9416348400 ही भरें। यह फोन कनीना के होशियार सिंह का है जो आपके उत्तरों के चयन में मदद करेगा।
संभावित उत्तर 
1 D 2 B 3 C 4 A 5 B है  हो सके तो स्वयं भी उत्तर ढूंढें, गीता पढ़े,मनन करें। किसी प्रश्र के उत्तर में शंका हो तो समाधान ढूंढे और सूचित करने का कष्ट करें। धन्यवाद  
            डा. होशियार सिंह यादव
             9416348400

No comments: