Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**

Monday, November 3, 2025


 




खरीद पहुंची 319765 क्विंटल ,सरकारी तौर पर नहीं हो पाई खरीद
-अब तक 10339 टोकन हो चुके हैं जारी
**********************************************************************
*/*********************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना की नई अनाज मंडी स्थित चेलावास में सरकारी तौर अभी तक एक दाना भी बाजरा नहीं खरीदा गया है लेकिन निजी स्तर पर  319765 क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है।
 मिली जानकारी अनुसार अब तक 10339 टोकन किसानों के काटे जा चुके हैं और किसान अपनी बाजरे की पैदावार अनाज मंडी में ला रहे हैं किंतु उनके सैंपल फेल होने के कारण सरकारी तौर पर खरीद नहीं हो पाई है।
हैफेड मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरने के कारण इस बार सभी सैंपल फेल होते रहे हैं। ऐसे में सरकारी तौर पर खरीद नहीं हो पाई है।
फोटो कैप्शन 03: कनीना मंडी का नजारा







बंदर पकडऩे का काम शुरू होगा जल्द ही-एमई
-कार्रवाई अंतिम चरण में
**********************************************************************
*/*********************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना में लंबे समय से बंदरों की समस्या झेल रहे लोगों के लिए कुछ शकुन भरा पाल होगा जब बंदरों को पकडऩे की कार्रवाई शुरू होगी। बंदर पकड़वाने के लिए टेंडर छोड़े गए थे जिसमें तीन एजेंसी आई थी।
विस्तृत जानकारी देते हुए एमई नगर पालिका कनीना दिनेश कुमार ने बताया कि बंदर पकडऩे के लिए तीन एजेंसी आई थी। टेंडर खोले जा चुके हैं। अभी उनके कागजात चेक कर लिये हैं। इनको बंदर पकडऩे का आदेश दे दिया जाएगा। संभावना है कि एक सप्ताह में ही यह कार्य संभव हो पाएगा। वर्क आर्डर हो जाने के बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
   उधर उन्होंने बताया कि कनीना में डोर टू डोर कूड़ा कचरा उठाने के लिए दो एजेंसी आई थी।  डीएमसी नारनौल के पास उनको भेजा हुआ है। उसके बाद निदेशक चंडीगढ़ फाइल अप्रूव होने के बाद वर्क आर्डर जारी किये जाएंगे। इसमें कुछ समय लगेगा। एमई दिनेश कुमार ने बताया कि अगर ये एजेंसी ठेका लेती है तो हर दिन साथ नए टेंपो लगेंगे जो कूड़ा उठाने के लिए ठेका लेती हैं तो 7 नये टैंपों लगाए जाएंगे जिन पर टैग लगे होंगे। और घरों पर भी टैग लगाए जाएंगे। तत्पश्चात गिला और सूखा कूड़ा अलग-अलग वाहनों में डाला जाएगा। लेकिन यह आगे की योजना है।






गौरव का उत्सव
- हरियाणा दिवस पर छात्राओं ने दिखाया सांस्कृतिक कार्यक्रम
**********************************************************************
*/*********************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय कन्या महाविद्यालय, उन्हाणी में  हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश की लोक संस्कृति और परंपरा को समर्पित एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। पूरे महाविद्यालय परिसर में हरियाणवी लोकधुनों और देशभक्ति के गीतों की गूंज ने उत्सव का माहौल जीवंत कर दिया।
    कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात् छात्राओं ने हरियाणा की लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दीं जिनमें लोकगीत, लोकनृत्य, कविता पाठ, भाषण, निबंध लेखन, जैसी  प्रतियोगिता जैसी विविध विधाएं शामिल रहीं। विशेष आकर्षण रहा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी लोकनृत्य झूमर और घूमर, जिसकी  सभी  ने विशेष सराहना  की। कविताओं और भाषणों में हरियाणा के वीर सपूतों, कृषक जीवन, और मेहनतकश परंपरा की झलक देखने को मिली।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विक्रम यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी मेहनत, साहस और आत्मसम्मान का प्रतीक है। यह दिन हमें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोडऩे के साथ-साथ एकता, श्रम और नारी शक्ति के महत्व का भी संदेश देता है। उन्होंने आगे कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज की छात्राएं कल की प्रेरणा स्रोत हैं। जो अपने ज्ञान, कला और संस्कारों से प्रदेश और राष्ट्र, दोनों का गौरव बढ़ाएंगी। सभी ने छात्राओं की उत्कृष्ट प्रस्तुति, सृजनशीलता और आत्मविश्वास की सराहना की तथा उन्हें प्रदेश की सच्ची सांस्कृतिक धरोहर बताया।
    कार्यक्रम प्रभारी डा. सीमा देवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी प्राध्यापकों एवं छात्राओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम के समापन  पर  जय हरियाणा, जय भारत के नारों से गूंजता परिसर गर्व और उल्लास से भर उठा। हरियाणा की माटी की खुशबू, लोकधुनों की झंकार और छात्राओं की उमंग ने इस दिन को सचमुच एक अविस्मरणीय सांस्कृतिक पर्व बना दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01: सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक




प्रवक्ता सचिन कुमार ओडिशा राज्यपाल के हाथों हुए सम्मानित
**********************************************************************
*/*********************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
उड़ीसा राजभवन में विश्व हिन्दी परिषद के तत्वाधान में आयोजित एक सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कनीना के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता सचिन कुमार को उनके शिक्षा , हिन्दी भाषा के प्रति योगदान , सामाजिक सेवा व मंच संचालन के क्षेत्र में अभूतपूर्व सेवाओं को देखते हुए विश्व हिन्दी गौरव सम्मान - 2025 प्रदान किया गया।
ओडि़शा राजभवन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल डा. हरिबाबु कंभमपती मुख्य अतिथि रहे व व पद्मश्री व पद्मभूषण पुरस्कार से अलंकृत व देश के प्रसिद्ध साहित्यकार डा. वाई लक्ष्मी प्रसाद , राज्यसभा सांसद ममता मोहंता , पूर्व लोकसभा सांसद प्रसन्ना पटसानी व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डा बिपिन कुमार व प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। राष्ट्रीय चेतना , हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार व विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने का उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें पूरे देश से विभिन्न क्षेत्रों अभूतपूर्व कार्य कर रहे महानुभावों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें कनीना निवासी प्रवक्ता सचिन कुमार को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित कवि , साहित्यकार , शिक्षाविद व राजनेताओं ने भाग लिया।
   गौरतलब है कि कनीना के प्रवक्ता सचिन कुमार इससे पहले भी अनेकों बार राष्ट्रीय स्तर तक क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके है व वर्तमान में रेवाड़ी के नांगल तेजु के माडल संस्कृति विद्यालय में कार्यरत है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र की अनेकों सामाजिक संस्थाओं व गणमान्यजनों ने बधाई दी है।
फोटो कैप्शन 02: सचिन प्रवक्ता को सम्मानित करते राज्यपाल ओडि़शा




बाजरे की भावांतर राशि भेजे अविलंब
---आंदोलन की दी चेतावनी
**********************************************************************
*/*********************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
बाजरा भावांतर की राशि अभी तक न मिलने के कारण किसानों में रोष है। इस संबंध में बसपा के नेता अतरलाल एडवोकेट ने हरियाणा के कृषि कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा को पत्र भेजकर बाजरा भावांतर की राशि तत्काल किसानों के खातों में भेजने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में भावांतर राशि का भुगतान 575 रुपये से बढ़ाकर 975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को करने की मांग भी की है।
      अतरलाल ने ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिला की अनाज मंडियों में बाजरा की खरीद डेढ़ महीने से की जा रही है परन्तु सरकार ने अभी तक किसानों के खातों में बाजरा भावांतर की राशि नहीं भेजी है। जिसके कारण किसानों को खाद बीज खरीदने  परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी करनी में दिन रात का अंतर है। सरकार ने 2200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बाजरा खरीदने और 575 रुपये भावांतर राशि किसानों को देने का ऐलान किया था। परन्तु सरकार ने सरकारी खरीद शुरू न करके किसानों से धोखा किया है। जिसके कारण किसानों को 400 रुपये प्रति क्विंटल कम दर पर बाजरा बेचना पड़ रहा है। किसान को प्रति क्विंटल 400 रुपये का सीधा सीधा नुकसान हो रहा है। इसलिए सरकार को भावांतर राशि 400 रुपये बढ़ाकर 975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को भुगतान करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि तीन दिन के अंदर सरकार ने किसानों की दोनों मांगे नहीं मानी तो बसपा किसान महापंचायत आयोजित कर आंदोलन शुरू करेगी।






पूर्व मुख्याध्यापक राव भगवान सिंह गुढ़ा की दूसरी पुण्यतिथि 4 को
-होगा हवन एवं प्रसाद वितरण
**********************************************************************
*/*********************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना उप-मंडल के गांव गुढ़ा निवासी एवं शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाने वाले राव भगवान सिंह का 2023 में निधन हो गया। उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर गुढ़ामें जहां हवन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। उनका निधन करीब 81 वर्ष की उम्र में हुआ था। वे राजकीय विद्यालय ककराला से बतौर मुख्य अध्यापक पद से 2004 में सेवानिवृत्त हुए थे। आज के दिन सभी भाइयों की मौत हो चुकी है। जिनमें से दो भाई सेना में, एक गुजरात पुलिस, एक सीआरपी तथा एक जमींदार थे।
1942 के में मेघनवास में जन्मे भगवान सिंह ने हर क्षेत्र में नाम कमाया है। पूर्व मंत्री राव बंशी सिंह के बहुत करीबी रहे। उनका एक पुत्र पवनवीर भडफ़ स्कूल कार्यरत है वहीं दूसरा पुत्र रविंद्र डाक्टर है तथा तीसरा पुत्र जयपाल डेरी के नाम से विख्यात है। उनकी एक पोती एमबीबीएस कर चुकी है तथा एक पुत्रवधू कालेज कनीना में प्रोफेसर है। उनकी एक अन्य पोती शैली है।  उनकी पत्नी संतरा देवी आज भी स्वस्थ है। राव भगवान सिंह संयुक्त पंजाब के समय फुटबाल के अग्रणी खिलाड़ी रहे हैं। कालेज के दौरान भी अन्तर विश्वविद्यालय फुटबाल खेलों में कालेज का प्रतिनिधित्व किया है।
 राव भगवान सिंह मेघवनवास गांव के प्रथम शिक्षक लगे थे, तत्पश्चात प्रथम प्रथम ही प्राध्यापक एवं प्रथम मुख्याध्यापक के रूप में जाने जाते हैं।  उनकी एक पुत्रवधू नीतू राष्ट्रपति से सम्मानित है। दूरदराज तक पुत्र जयपाल की डेरी प्रसिद्ध है। अति सौम्य प्रकृति तथा सीधी बात को रखाने वाले राव भगवान सिंह का दूर दराज तक नाम रहा है। कितने ही अध्यापकों को उन्होंने अपनी प्रयास से सेवा में तथा एनसीसी दिलवाने में अहं भूमिका निभाई। वह करीब 30 साल तक शिक्षा विभाग से जुड़े रहे। कनीना में लंबे समय तक प्राध्यापक बतौर रहे हैं। वे गौशाला, गरीब एवं दीन दुखियों के लिए अपनी पेंशन का अधिक भाग दान दे देते थे। परिजन ने बताया कि 4 नवंबर को हवन के अतिरिक्त प्रसाद वितरण किया जाएगा। 

 

 

 

 

  4 नवंबर से गीता प्रश्रोत्तरी शुरू हो जाएगी

---रजिस्ट्रेशन का है अंतिम अवसर

**************







********************************************************
*/*********************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
4 नवंबर से गीता प्रश्रोत्तरी शुरू हो जाएगी। ऐसे में जिस किसी ने रजिस्ट्रेशन करना हो अविलंब कर ले। 4 नवंबर को सुबह 4 प्रश्र एवं उनके संभावित उत्तर मिल जाएंगे। अभी भी अगर रजिस्ट्रेशन करना है तो निम्र को क्लिक करके मोटिवेटर में 9416348400 जरूर भरे ताकि आपको संभावित उत्तर मिल सके।
Link. https://igmquiz.in/                                                                  

Motivator 9416348400

No comments: