Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**: August 2025

Sunday, August 31, 2025




 



राधा अष्टमी का पर्व कनीना मंडी में मनाया गया
-गणेश उत्सव भी यहां रहा है चल

**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
राधा अष्टमी पर महिला मंडल मंडी के सदस्यों द्वारा लाला शिवलाल धर्मशाला में भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 7 पार्षद राजेश देवी रही। गौरतलब है की गणेश चतुर्थी पर लाला शिवलाल धर्मशाला में गणेशजी विराजमान किए गए थे। वहीं पर महिलाओं द्वारा आज राधा अष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजन किए गए।
   इस मौके पर महिलाओं ने भक्ति रस के भजनों पर नृत्य किया, वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण भगवान वह राधा की मनमोहक झांकियां भी निकाली। जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेश देवी ने कहा कि भक्ति में ही शक्ति है। लोगों को भजन कीर्तन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं की सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो। प्रदेश व देश में खुशहाली का माहौल रहे व आपसी भाईचारे के संबंध स्थापित हो। उन्होंने महिलाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार प्रदान करें।
फोटो कैप्शन 07: राधा अष्टमी का पर्व मनाते हुए महिलाएं





वर्षा ने फिर डाली खलल बाजरे की कटाई में
--हुई पांच एमएम
वर्षा
**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना क्षेत्र में एक बार फिर से 5 एमएम वर्षा हुई। वर्षा  से बाजरे की कटाई में खलल पड़ गई है। किसान बेहद परेशान हैं। कपास की फसल को नुकसान हो चुका है। टींडे काले पड़ गये हैं। बाजरे को भी नुकसान का अंदेशा बन गया है। इस वर्ष अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग की माने तो भविष्य में और वर्षा होने की बात कही जा रही है।
  कनीना की विभिन्न गलियां एक बार फिर से जलमग्र हो गई हैं। होलीवाला जोहड़ की हालात तो पहले ही बदतर है। कपास की फसल को नुकसान हो चुका है और अब बाजरे की फसल पैदावार को नुकसान का अंदेशा बन गया है।
कनीना कस्बे का होलीवाला जोहड़ तथा इसके आसपास सबसे प्रदूषित क्षेत्र बनता जा रहा है। जहां चौड़े नाले गंदे पानी से भरे खड़े हैं। जहां कूड़ा कचरादान खत्म कर दिए हैं, सड़क पर यूं ही कूड़ा कचरा बिखरा पड़ा मिलता है। दूर दराज तक गंदा पानी फैला हुआ है। गंदे पानी में बदबू आ रही है। यहां तक की होलीवाला जोहड़ की एक गली तो पूरे वर्ष में शायद ही कभी ठीक मिलती हो वरना सदा गंदा पानी खड़ा रहता है। इस जोहड़ के कारण आसपास के लोगों का जीना भी दूभर हो गया है। इस जोहड़ की खोदाई भी करवाई जानी है किंतु अभी तक पैमाइश नहीं हो पाई है। पैमाइश की तिथि घोषित की जाती है किंतु समय भी पैमाइश नहीं की जाती। अब तो लोगों का जीना हराम हो गया है। ऐसी बुरी हालात शायद ही किसी वार्ड में पाई जाए।
फोटो कैप्शन 08: किसान कपास के काले पड़े टींडों को दिखाते हुए
 




ब्रह्मचारी कृष्णानंद की दूसरी पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम हुए आयोजित
-सूक्ष्म शरीर शिष्यों को देता है सहारा-शिवानंद

**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
सतगुरु कभी मरते नहीं वरन केवल शरीर बदलते हैं और सूक्ष्म शरीर में आकर शिष्यों के दुख-दर्द को दूर करते हैं। ये विचार स्वामी शिवानंद महाराज ने बह्मलीन कृष्णानंद महाराज की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।
 महाराज ने कहा कि कृष्णानंद महाराज जो आज से 96 वर्ष पहले गांव धनौंदा में मौजीराम के घर में माता अनारो देवी की कोख से पैदा हुए थे जिन्होंने अपने जीवन में परमार्थ के अलावा कुछ नहीं सूझा। गांव में शिक्षा दीक्षा  के साथ-साथ एक धाम स्थापित किया जिसमें नाना प्रकार के वृक्ष लगाकर जो पुण्य का कार्य किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।  उनके लगाए पेड़ पौधों पर अनेकों जीव जंतु आनंदित हैं। कृष्णानंद महाराज ने परमार्थ के अतिरिक्त जन दुख -दर्द में शामिल हुए।
  शिवानंद महाराज ने कहा कि परहित सरस धर्म नहीं भाई अर्थात दूसरों की सेवा से बढ़कर परोपकार दूसरा धर्म नहीं है। परहित ही परमात्मा की सच्ची भक्ति है।
  कार्यक्रम से पूर्व यज्ञ आयोजित हुआ। स्वामी ने बताया कि यज्ञ संसार का सबसे बड़ा कर्म यज्ञ है। यज्ञ के माध्यम से परमात्मा एवं जीव जंतु का उत्थान होता है और वातावरण की शुद्ध बनता है। महाराज ने बताया कि पुण्यतिथि सार्थक तभी होगी जब संत के बताये गये मार्ग पर चलकर पुण्य के कार्य करें।
 इस अवसर पर आज के यज्ञ में यजमान पटौदी के एसडीएम दिनेश कुमार व उनकी धर्मपत्नी डा. विनीता मलिक रहे। इस अवसर पर डीएसपी कनीना दिनेश कुमार यादव, बव्वा आश्रम के संत कैलाश दास, सिटी इंचार्ज रविंद्र सिंह, ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल यादव, कर्मवीर सिंह, विजय कुमार आर्य, डा.फतेहचंद दायमा, मखनलाल आचार्य, आनंद सिंगल,ठाकुर रतन सिंह,घनश्याम शास्त्री, नरेंद्र शास्त्री, सुरेंद्र कोटिया, डा. योगेंद्र, योगेश कुमार, दीपांशु तोमर, मोनू शेखावत, महेश कुमार खेड़ी, पंकज शर्मा जाखड़, कुलदीप यादव  एडवोकेट, एडवोकेट रामनिवास शर्मा रामबास, हंसराज यादव रामबास आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 05: डीएसपी कनीना सहित विभिन्न अधिकारी संत का आशीर्वाद पाते हुए।





पत्रकार के पिता के निधन पर अनेक लोगों ने जताया शोक
**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
पत्रकार मनीष जांगड़ा के पिता रामकुमार जांगड़ा (65 वर्ष) का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। रामकुमार अपने हस्तकार्य में निपुणता के साथ-साथ समाजसेवी, ईमानदार व लोकप्रिय, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।  रामकुमार जांगड़ा के निधन पर हरियाणा पत्रकार संघ के साथ साथ अनेक सामाजिक धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचे और असामयिक मृत्यु पर शोक जताया। इस मौके पर अशोक पैकन, मुख्य अध्यापक मास्टर वीरेंद्र सिंह जांगिड़, सेवानिवृत्त शिक्षक होशियार सिंह शर्मा, पत्रकार मुकेश सैनी, मनोज रोहिल्ला, दीपचंद यादव, जसवंत सिंह, डा. होशियार सिंह पत्रकार जयप्रकाश शर्मा, अटेली विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे ठाकुर अतरलाल, भाजपा से पूर्व भोजावास मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार सुंदरह, रमन शास्त्री, पूर्व सरपंच पवन सिंह, रामलीला क्लब के प्रधान बाबूलाल रोहिल्ला,उप प्रधान सोमबीर सिंह समेत अनेक गांवों के सरपंच पूर्व सरपंचों ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।
फोटो कैप्शन 06: शोक जमाते हुए जन





बलिदानी दिवस 26 सितंबर को, आयोजित हुई बैठक
-अशोक चक्र से सम्मानित है बलिदानी सूबेदार सज्जन सिंह

**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
शहीद सूबेदार सज्जन सिंह (अशोक चक्र)13,कुमाऊं का बलिदान दिवस 26 सितंबर को जलूरा शौर्य समिति के तत्वावधान में शहीद सूबेदार सज्जन सिंह पार्क में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल अरविंद यादव, अतिरिक्त महानिदेशक (आर्टिलरी) होंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आज शहीद सूबेदार सजन  सिंह पार्क में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बैठक की  अध्यक्षता कैप्टन बलबीर सिंह ने की।
   मीटिंग में सभी पदाधिकारियों की सफल संचालन हेतु के  ड्यूटी  निर्धारित की गई। उल्लेखनीय है इस आयोजन में न केवल विभिन्न मिलिट्री आप्रेशन के प्रसंग के संस्मरण सुनाए जाते हैं बल्कि स्कूली बालिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों का भी शानदार आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में प्रदेश भर के  ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी 13 कुमाऊं के जवान व अधिकारी भाग लेते हैं तथा विभिन्न सेना अधिकारियों व सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्त अधिकारियों का आगमन होता है ।
   बैठक में कप्तान विनोद कुमार , कैप्टन चन्दगी राम, सूबेदार मेजर धर्मदेव, कैप्टन चंदन सिंह, सूबेदार महावीर सिंह, सुमेर सिंह ,पूरणमल , राजेंद्र सिंह ,सुदेश दिलीप सिंह कुलदीप सिंह ,जयपाल सिंह, रमेश चंद्र तथा राजकीय कन्या स्कूल के  प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 03: बलिदानी दिवस मनाने को लेकर विभिन्न अधिकारी



पूर्व विधायक ने सेहलंग में सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात
--अनेक भाजपा पदाधिकारी रहे मौजूद

**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज।
अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव ने गांव सेहलंग के बूथ- 14 पर भारत के प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी की मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं और सेहलंग गांव के गणमान्य लोगों के साथ सुना।
    प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यवीर सिंह यादव सेहलंग, हनुमान प्रसाद शर्मा अगिहार, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा कनीना  शक्ति सिंह यादव पोता, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा कनीना राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज पोता, पूर्व महामंत्री भाजपा कनीना रामचन्द्र  सेहलंग  बूथ अध्यक्ष भाजपा कुलदीप सिंह यादव सेहलंग, भाजपा युवा कार्यकर्ता सतीश सिंह बजाड़,  मनफूल सिंह यादव सेहलंग, सुरेंद्र सिंह लखेरा    पंकज सिंह, डा. ओम प्रकाश यादव, गजराज सिंह  सूरत सिंह,  युधिष्ठिर यादव, सुखवीर सिंह यादव , कालू सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 04: मन की बात सुनते हुए पूर्व विधायक सीताराम एवं अन्य





राजकीय महाविद्यालय कनीना में साइकिल यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय खेल दिवस का किया समापन
-उन्हाणी कालेज में भी चले खेल

**************************************************************
**************









********************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। पितामह कान्ह  सिंह राजकीय महाविद्यालय ,कनीना में साइकिल यात्रा निकालकर राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक अशोक कुमार ने बताया कि 29 अगस्त को महाविद्यालय में विद्यार्थियों को खेल के मैदान में इक_ा किया गया जिसमें सबसे पहले उन्हें शपथ दिलवाई गई। उसके बाद महाविद्यालय के मैदान में सभी विद्यार्थियों और उपस्थित महाविद्यालय के सभी कर्मियों ने खेल गतिविधियों में भाग लिया जिसमें क्रिकेट मैच और 50 मीटर रेस करवाई गई। 30 अगस्त को विद्यार्थियों ने खेल वाद विवाद प्रतियोगिता और खेल कोर्ट में गतिविधियां की। 31 अगस्त को साइकिल साइकिल यात्रा का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रांगण से आंबेडकर चौक होते हुए यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से की गई उन्होंने कहा कि हमें नियमित रूप से प्रत्येक दिन आधे घंटे साइकिल चलानी चाहिए तथा महाविद्यालय के जो कर्मचारी नजदीक से आते हैं उन्हें भी साइकिल चलाकर महाविद्यालय आने को प्रेरित किया और कहा कि हमें इस प्रकार का उदाहरण जापान से ग्रहण करना चाहिए। वहां पर भी  ऐसी ही संस्कृति  विकसित की गई है।
   उधर राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय विविध खेलकूद गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। यह दिवस भारत के महान हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।
29 अगस्त को निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। महाविद्यालय स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खेल इंचार्ज सुषमा यादव ने मेजर ध्यानचंद के जीवन संघर्ष और प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों और छात्राओं ने खेल के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनने की शपथ ली।
30 अगस्त को महाविद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे लेमन रेस, रस्साकशी, पिट्ठू, बैडमिंटन और शतरंज आयोजित की गईं। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक एवं खेल भावना के साथ भाग लेकर टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रविवार को खेलों का समापन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विक्रम सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने छात्राओं को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह आयोजन छात्राओं के लिए न केवल मनोरंजक रहा बल्कि प्रेरणादायी भी सिद्ध हुआ।
 फोटो कैप्शन 01: कनीना कालेज में साइकिल यात्रा निकाली
फोटो कैप्शन 02: उन्हाणी कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता का नजारा

 

 


आर्य समाज कनीना में हवन आयोजित
****************



**********************************
**********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
आर्य समाज कनीना मे साप्ताहिक हवन का आयोजन किया गया। राव मोहर सिंह ने यज्ञ के लाभों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मोहर सिंह आर्य, सरला आर्या,ओम प्रकाश आर्य, प्रेम कुमार आर्य,मनफूल सिंह आर्य,कृष्ण बाबूजी आर्य सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर कृष्ण बाबू जी यजमान बने।
फोटो कैप्शन 09: आर्य समाज में हवन करते हुए

 


Saturday, August 30, 2025








लाठी डंडों से मारपीट करने के मामले में चार आरोपित गिरफ्तार
--24 जुलाई 2025 की घटना
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाजI
आपसी कहासुनी को लेकर लाठी डंडों से मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने छितरोली निवासी चार आरोपितों शिवा, बिजेंद्र, तेजप्रकाश और नीरज को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में वारदात को अंजाम देने प्रयोग की गई मोटरसाइकिलें बरामद कर जब्त की गई हैं। शिकायतकर्ता शशी वासी ने थाना शहर कनीना में शिकायत दी कि 24 जुलाई 2025 को समय करीब 6/7 बजे वह अपने घर से छितरोली रोड पेट्रोल पम्प पर अपनी मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवाने जा रहा था, जैसे ही गांव की मेन फिरनी से छितरोली की साइड में जाने लगा तो एक एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति हाथों में डंडे लेकर आए और उसके साथ गाली गलौच करके डंडों से मारने लगे। इसके बाद दूसरी मोटर साइकिल पर तीन लड़के लाठी डंडे लेकर आए और उसे गिराकर लाठी डंडो से से मारने लगे। इस दौरान झगड़े का शोर सुनकर काफी आने जाने वाले राहगीर रुकने लगे तो पांचों लड़के जान से मारने की धमकी देकर अपनी मोटर साइकिलों पर बैठकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार नामजद आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।




घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट करने के मामले में छह गिरफ्तार
--18 अगस्त की घटना
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना उपमंडल के गांव धनौंदा में घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना शहर कनीना की पुलिस टीम ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान धनौंदा निवासी धन सिंह, बजरंग, पवन और बोंद कलां निवासी गौरव, चिंटू, बजरंग के रूप में हुई है। आरोपितों को शनिवार के दिन न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीन आरोपियों धन सिंह, पवन व गौरव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और तीन आरोपियों बजरंग, चिंटू व बजरंग को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
शिकायतकर्ता सुखविन्द्र वासी धनौन्दा ने शिकायत में बताया कि वह हैदराबाद एक कम्पनी में काम करता है। वह कम्पनी से छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। 18 अगस्त को दोपहर में वह आराम कर रहा था। समय करीब 1:30/2 बजे उसके गांव के लड़के 8-10 अन्य लडको सहित उसके घर के अंदर घुस गए, जिन सभी के हाथों में डंडे, लोहे की राड व कुल्हाड़ी थी और घर में घुसते ही लाठी डंडा व राड से हमला कर दिया, जिन्हें पहले उसकी माता को चोटें मारी। इसके बाद उसे हथियार के बल पर घर से बाहर गली में ले आए, जहां पर पहले से ही 4-5 अन्य लड़के 4-5 मोटर साइकल लिए हुए खड़े थे। सभी मिलकर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से उसे मारने पीटने लगे, जिससे मेरे दोनों पैरों व बाए हाथ पर चोटें आई। इसके बाद सभी मोटर साइकलो पर बैठ कर चले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।




बिजली का लंबा कट लगा, विभाग ने खंभे हटाये
-- बिना पूर्व सूचना के कट लगाने का रोष
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना के 132 केवी उपकेंद्र से लंबा कट लगाया जिस पर विशेषकर दुकानदार परेशान नजर आये। डा अजीत कुमार, रामकुवार, रवि कुमार आदि ने बताया कि बिजली विभाग बिना कोई पूर्व सूचना के कट लगा देता है और पूरा पूरा दिन आपूर्ति नहीं करता जिससे उनकी रोटी रोजी छीनने के आसार बन जाते हैं। बिजली पर आधारित अपनी रोटी रोजी कमाते हैं किंतु विभाग मनमर्जी करता है तथा लंबे लबें कट लगा देता है। सुबह नौ बजे कट लगाया था जो शाम छह बजे तक चला। इसके बाद दुकानदार अपने घर चले जाते हैं और एक पैसे का भी लाभ नहीं कमा पाते।
  मिली जानकारी अनुसार बिजली विभाग अपने कार्यालय के बाहर पोल शिफ्ट कर रहा था तथा दीवार खिंची जानी थी जिसके चलते लंबा कट लगा दिया गया। कनीना के लोगों में बेहद रोष है। एक ओर भीषण गर्मी वहीं बिजली कट उस पर इंवर्टर भी फेल हो गये।




उन्हानी कालेज में दो दिवसीय खेलकूद गतिविधियों का आयोजित
-विभिन्न खेल आयोजित
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त व 30 अगस्त 2025 तक विविध खेलकूद गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। यह दिवस भारत के महान हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।
प्रदेशभर के सभी महाविद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन 29 अगस्त को निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। महाविद्यालय स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खेल इंचार्ज सुषमा यादव ने मेजर ध्यानचंद के जीवन संघर्ष और प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों और छात्राओं ने खेल के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनने की शपथ ली।
30 अगस्त को महाविद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे लेमन रेस, रस्साकशी, पिट्ठू, बैडमिंटन और शतरंज आयोजित की गईं। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक एवं खेल भावना के साथ भाग लेकर टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विक्रम सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने छात्राओं को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह आयोजन छात्राओं के लिए न केवल मनोरंजक रहा बल्कि प्रेरणादायी भी सिद्ध हुआ।
फोटो कैप्शन 05: उन्हाणी कालेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का नजारा





 ईमानदारी का परिचय दिया, ढाई लाख रुपये के आभूषण लौटाये
-गेहूं के बैग में आ गए थे आभूषण
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
 गरीब इंसान भी ईमानदार पाए जाते हैं। इसका एक उदाहरण कनीना मंडी में देखने को मिला।
करीब एक सप्ताह पहले चिमनावास, जिला रेवाड़ी के राज सिंह ने गेहूं के बैग महेंद्र सिंह बव्वा, जिला रेवाड़ी को बेचे थे। बव्वा निवासी ये गेहूं के बैग कनीना मंडी के दीपक गुप्ता पुत्र महावीर प्रसाद को दे गए।
 जब विरंची सिंह ठेकेदार ने गेहूं का बोरा खोला तो उसमें एक डब्बा निकला, देखकर उसे आश्चर्य हुआ कि इसमें अनेक आभूषण है। इन आभूषणों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये थी। विंची सिंह ठेकेदार ने ये ढाई लाख रुपये के आभूषण दुकान के मालिका दीपक गुप्ता को लौटा दिये और बताया कि गेहूं के बोरे में निकले हैं।
  दीपक गुप्ता ने आभूषण अपने पास सुरक्षित रख लिए ताकि इनके सही मालिक का पता लगा उन तक पहुंचाया जाए। शनिवार को सुबह चिमनावास निवासी राज सिंह बव्वा निवासी महेंद्र को लेकर कनीना सेठ दीपक गुप्ता के पास पहुंचे और अपनी हकीकत बताई। दीपक गुप्ता ने कनीना के मुकेश पार्षद, दीपक पार्षद, अनिल कुमार, नरेंद्र ठेकेदार आदि को बुलाया और उनके सामने सारी पूछताछ की। जब चिमनावास निवासी राज सिंह और महेंद्र सिंह बव्वा निवासी ने सारी जानकारी दी की डब्बे में क्या-क्या आभूषण है, तब दीपक गुप्ता को तसल्ली हुई कि असली मालिक यही है। और उन्होंने उनकी मौजूदगी में एक-एक आभूषण दिखा दिखाकर उनको वापस लौट दिये। इस पर खुश होकर चिमनावास निवासी राज सिंह ने बिरंची सिंह को 1000 रुपये तथा कनीना की श्री कृष्ण गौशाला को 5100 रुपये दान दिए। आसपास के सभी लोगों ने विरंची सिंह की ईमानदारी के लिए आभार जताया।
फोटो कैप्शन 4: विरंची सिंह ठेकेदार आभूषण लौटाते हुए।





पत्रकार को पितृशोक
-पत्रकारों ने शोक संवेदना की व्यक्त
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना उप- मंडल के गांव भोजावास निवासी पत्रकार मनीष कुमार के पिता रामकुमार 65 वर्ष का निधन हो गया।
 शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे दो पुत्र, दो पोते, दो पोतियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस मौके पर विभिन्न पत्रकार तथा विभिन्न समाजसेवी उपस्थित रहे। फोटो कैप्शन: रामकुमार फाइल फोटो





कनीना गौशाला को मिले करीब 24 लाख रुपये 
--आरती सिंह राव का जताया आभार
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना की श्रीकृष्ण गौशाला को 23 लाख 89 हजार 50 रुपये की राशि चेक द्वारा प्रदान की गई। कनीना श्रीकृष्ण गौशाला के प्रधान भगत सिंह और पार्षद को बुलाकर और अटेली में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने इस राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर भगत सिंह ने बताया कि राशि गौशाला की देखभाल, चारे, पानी  एवं अन्य आवश्यकताओं में खर्च की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री का दिल से आभार व्यक्त किया है।। इस मौके पर गौशाला के विभिन्न पदाधिकारियों ने मिलकर भी आरती सिंह राव का आभार जताया है।
  इस अवसर पर  कनीना  गौशाला प्रधान भगत सिंह,पार्षद दीपक  चौधरी, मुकेश नंबरदार, योगेश कुमार, नरेंद्र फौजी, मनीष सेन, देशराज, राकेश कुमार, अनिल कुमार, दीपक सेठ, अनूप यादव, कैलाश गुप्ता, बिजेंद्र पूर्व मुख्याध्यापक, अभय सिंह, रत्न सिंह ,भरपूर साहब, नवीन हिन्दू, रामपाल  रामप्रताप मास्टर, प्रदीप, सचिव गोविंद गोस्वामी, विकास यादव आदि  अनेक  लोग उपस्थित रहे।
 फोटो कैप्शन 02:गौशाला के लिए चेक लेते हुए भगत सिंह एवं अन्य


31 सालों की सेवा करके गुगनराम हुए सेवानिवृत्त
--बूचावास से हुए हैं सेवानिवृत्त
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना खंड के गांव बूचावास में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय में चौकीदार के पद पर कार्यरत गुगनराम सेवानिवृत्त हो गए। स्कूल के प्राचार्य सूबे सिंह चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि गूगन राम ने विद्यालय में चौकीदार के पद पर 9 वर्ष कार्य किया है। इसके अलावा उन्होंने लगभग 22 साल विभिन्न विद्यालयों में पार्ट टाइम स्वीपर के पद पर कार्य किया है।
  उन्होंने कहा कि गुगन राम ने पूरी ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वाह किया है। गुगन राम वाल्मीकि ने कहा कि अब वे समाज व देश की भलाई के लिए अपना पूरा समय लगाएंगे। उल्लेखनीय है कि गुगन राम ने  राजकीय मिडिल स्कूल झगडौली में 1995 से 2000 तक बिना वेतन लिए कार्य किया था। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सूबे सिंह चौहान, मुख्य शिक्षक कृष्ण कुमार यादव, गांव के सरपंच प्रवीण कुमार,एस एम सी प्रधान मंजू देवी, पूर्व प्रधान कमल सिंह, पूर्व प्राचार्य रोहतास सिंह, प्रवक्ता अशोक शर्मा, सुरेंद्र, सतीश शर्मा, राजेश शर्मा, योगिता, मौलिक मुख्य अध्यापिका नीलम मिश्रा, प्रवक्ता मीनाक्षी, रेनू यादव, मंजू , सुशीला, नीलम यादव, विजय सिंह यादव, नरेंद्र,अध्यापक विनोद, अनिल, जितेंद्र शर्मा, विकास, सरोज, राखी सोनी, जोगिंदर सिंह, एबीआरसी संजीत , सतेन्द्र, उर्मिला क्लर्क सहित समस्त स्टाफ व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 03: बूचावास से गुगनराम सेवानिवृत्त होते हुए।


आठवें वेतन आयोग के शीघ्र गठन करने बारे प्रस्ताव पास किया
--रोहतक में आयोजित बैठक में गूं







जे अनेक मुद्दे
****************************************************************
*********************************************************************
***************************************************************
कनीना की आवाज।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा  संबंधित अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन की बैठक राज्य प्रधान वजीर सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन रोहतक में आयोजित की गई।  बैठक का संचालन राज्य महासचिव  रतन जिंदल किया । बैठक में आशा शर्मा, निर्मला एवं सूरज कौर विशेष रूप से उपस्थित रही।  बैठक के बाद रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य प्रेस सचिव धर्मपाल शर्मा ने प्रेस नोट में बताया कि बैठक  में  सतपाल  मलिक पूर्व राज्यपाल, शिक्षिका मनीषा व सभी जिलो के रिटायर्ड कर्मचारी संघ के दिवंगत साथियों के लिए दो मिनट का मौन रखा व श्रद्धांजलि दी गयी।  
      बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह ने कहा की  देश में  अघोषित आपातकाल है। सरकार संगठन बनाने की इजाजत नहीं देती है। लोगों  से वोट का अधिकार छीना जा रहा है। सरकार की आलोचना करने वालों पर देशद्रोह के केस  बनाए जा रहे हैं।  खेतों में पानी भरा हुआ है। सरकार किसानों को मुआवजा नहीं दे रही है। किसान धरना  प्रदर्शन कर रहे हैं । रिटायर्ड कर्मचारी संघ इन कठिन परिस्थितियों में बैठक आयोजित कर रहा हो।
केन्द्र सरकार द्वारा मार्च में लोकसभा में वित्त विधेयक 2025 पास किया है जिसमें पेंशन पर सरकार की गिद्ध नजर है,के प्रति चिंता की और लगातार जोर दार संघर्ष करने की जरूरत पर बल दिया गया व एक जुटता प्रकट की।   सदस्यता शुल्क, संगठन की वित्तीय स्थिति को ठीक करने , कोमूटेशन राशि को 11 वर्ष तक काटने बारे व अन्य मांगों विशेष रूप से पेंशन वित्त विधेयक पास करने से 8वें वेतन आयोग का लाभ पुराने पैशनर्ज पर लागू नहीं होगा को वापिस करवाने के लिए संघर्ष करना होगा ,के लिए मांग पत्र तैयार किया गया व आन्दोलन करने का कार्यक्रम बनाया। आठवें वेतन आयोग के शीघ्र गठन करने बारे प्रस्ताव पास किया।
  17 सितंबर 2025 को, लोकसभा में पारित किया गया पैशन वित्त विधेयक को तुरंत वापिस करवाने के लिए जंतर मंतर पर  धरना दिया जाएगा । 18 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग  राष्ट्रीय मुख्यालय सुकोमल सैन भवन फरीदाबाद में होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अनुरोध पर अगला अखिल भारतीय  सम्मेलन हरियाणा  के कुरुक्षेत्र मे  25-26 फरवरी 2026 को  करवाने के लिए हरियाणा के साथियों द्वारा राज्य कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया।  बैठक में सभी जिला प्रधान, सचिव व राज्य कार्यकारिणी    पदाधिकारीयों ने सम्मेलन  सफलता से सम्पन्न करवाने का निर्णय लिया। जिसका पेंशन वित्त विधेयक 2025 को तुरंत वापिस लिया जाए। कोमूट की गयी राशि को सभी राज्यों में 11 वर्ष तक ही काटी जाए।करोना के दौरान रोकी गईं 18माह की महंगाई भत्ते का एरियर   ब्याज सहित दिया जाए। 65 वर्ष की आयु में 10 प्रतिशत व 75 वर्ष की आयु 20 प्रतिशत की मूल वेतन में वृद्धि की जाए। वरिष्ठ नागरिकों का सभी सरकारी व पैनल वाले अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जाए व मेडिकल भत्ता 3000 रुपये प्रति माह दिया जाए। एल टी सी की सुविधा पेंशनर्ज के परिवार को भी चार साल के प्रथम वर्ष में ही दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। पहले की तरह वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे व हवाई यात्रा के किराए में छूट लागू की जाए। न्यायालय के सभी लाभ कारी निर्णयों को सभी योग्य कर्मचारियों व पेंशनर्ज पर लागू किए जाएं।  आठवें वेतन आयोग की रिपोर्ट समय पर लागू की जाए व पुराने पेशनर्ज के साथ भेद-भाव नहीं किया जाए। मजदूर विरोधी सभी श्रम कानूनों को समाप्त किया जाए।सभी विभागों में रिक्त पदों की स्थायी रूप से नियुक्ति  की जाए,नीजिकरण की नीति पर रोक लगाओ। पेंशनर्ज की विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा की बुढ़ापा पेंशन बिना शर्त जारी रखी जाए।
बैठक में सभी राज्य कार्यकारिणी सदस्य व सभी जिलों के जिला प्रधान व सचिव उपस्थित थे। बैठक को आशा शर्मा,  कृष्ण शर्मा, धर्मपाल शर्मा, यू एम खान  ,मनोहर लाल जाखड, जगपाल सांगवान मास्टर बलराज, घनश्याम शर्मा रोशनलाल , रामेश्वर दयाल मनोहर लाल जाखड़ ओमप्रकाश सैनी खजान सिंह महेंद्र शर्मा हरिश्चंद्र वर्मा कमल सिंह सहरावत राजकुमार श्योकंद व अन्य पदाधिकारियों ने विचार रखे।
फोटो कैप्शन 01: पेशनर्ज की मांगे रखते हुए


Friday, August 29, 2025



 




लाडो लक्ष्मी योजना..............
हरियाणा सरकार की नई पहल,महिलाओं को मिलेगा आर्थिक सहारा
-लाडो लक्ष्मी योजना सीएम नायब सिंह सैनी का सराहनीय कदम -ओमप्रकाश यादव
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
पूर्व मंत्री और नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा है कि हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना से गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस कदम की सराहना की, इसे एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय बताया।
उन्होंने बताया कि यह योजना 25 सितंबर 2025 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर शुरू होगी। इसके तहत, हरियाणा की 23 वर्ष या उससे अधिक उम्र की पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। इस योजना का लाभ विवाहित और अविवाहित दोनों ही महिलाएं उठा सकती हैं।
श्री यादव ने कहा कि पहले चरण में, उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी वार्षिक आय एक लाख से कम है। आने वाले समय में, सरकार धीरे-धीरे अन्य आय वर्ग के लोगों को भी इस योजना में शामिल करेगी। योजना का लाभ लेने के लिए, अविवाहित महिला या विवाहित महिला के पति का हरियाणा में पिछले 15 सालों से मूल निवासी होना जरूरी है। इस योजना की खास बात यह है कि परिवार में महिलाओं की संख्या पर कोई रोक नहीं है। अगर किसी परिवार में तीन महिलाएं पात्र हैं, तो तीनों को इसका लाभ मिलेगा।
ओमप्रकाश यादव ने बताया कि इस योजना से जुडऩे वाली महिलाओं को भविष्य में भी कई फायदे मिलेंगे। जो अविवाहित लाभार्थी 45 साल की हो जाएंगी, वे खुद ही विधवा और निराश्रित महिला वित्तीय सहायता योजना के लिए पात्र हो जाएंगी। इसी तरह, 60 साल की होने पर वे अपने आप वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन योजना के लिए पात्र हो जाएंगी।
  पहले चरण में, लगभग 19 से 20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है। सरकार जल्द ही इस योजना का नोटिफिकेशन जारी करेगी और एक ऐप भी लॉन्च करेगी, जिससे पात्र महिलाएं घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगी। सभी पात्र महिलाओं की सूची ग्राम पंचायतों और वार्डों में भी लगाई जाएगी ताकि कोई भी उस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सके।



बूंदाबांदी हुई, खलल पड़ गई बाजरे की कटाई में
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना क्षेत्र में एक बार फिर से बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी से बाजरे की कटाई में खलल पड़ गई है। किसान बेहद परेशान हैं। कपास की फसल को नुकसान हो चुका है। टींडे काले पड़ गये हैं। बाजरे को भी नुकसान का अंदेशा बन गया है। इस वर्ष अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग की माने तो भविष्य में और वर्षा होने की बात कही जा रही है।





सबसे दूषित क्षेत्र बन गया होलीवाला तड़ाग
-यहां रहने वाले भी हैं परेशान
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना कस्बे का होलीवाला जोहड़ तथा इसके आसपास सबसे प्रदूषित क्षेत्र बनता जा रहा है। जहां चौड़े नाले गंदे पानी से भरे खड़े हैं। जहां कूड़ा कचरादान खत्म कर दिए हैं, सड़क पर यूं ही कूड़ा कचरा बिखरा पड़ा मिलता है। दूर दराज तक गंदा पानी फैला हुआ है। गंदे पानी में बदबू आ रही है। यहां तक की होलीवाला जोहड़ की एक गली तो पूरे वर्ष में शायद ही कभी ठीक मिलती हो वरना सदा गंदा पानी खड़ा रहता है। इस जोहड़ के कारण आसपास के लोगों का जीना भी दूभर हो गया है। इस जोहड़ की खोदाई भी करवाई जानी है किंतु अभी तक पैमाइश नहीं हो पाई है। पैमाइश की तिथि घोषित की जाती है किंतु समय भी पैमाइश नहीं की जाती। अब तो लोगों का जीना हराम हो गया है। नगर पालिका बेसुध नजर आ रही है। ऐसी बुरी हालात शायद ही किसी वार्ड में पाई जाए।




30 को चार घंटों के लिए बिजली रहेगी बंद
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
डीएचबीवीएन के तहत 33 केवी सब स्टेशन सिहोर पर 30 अगस्त को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33 केवी लाइन के रखरखाव कार्य हेतु परमिट लिया जाएगा। 30 अगस्त को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक झाड़ली, छितरोली, उच्चत, उन्हाणी, सिहोर गांवों की आपूर्ति बंद रहेगी।



कनीना मंडी में मेजर ध्यानचंद को किया याद
--आयोजित हुए खेल
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय कनीना मंडी में मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन मनाया गया तथा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को खेल के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका के  अभियंता दिनेश यादव थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल  प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।
     आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में  दौड़, रस्साकशी ,लंबी कूद, ऊंची कूद तथा मनोरंजन खेल जैसे तीन टांग दौड़, आलू चम्मच दौड़ तथा म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिताएं हुई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र जोशी नगर पालिका लिपिक रहे। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार पीटीआई, प्रवक्ता हेमंत शर्मा ,अध्यापक ओमप्रकाश,शकुंतला देवी, अनिता कुमारी, सरोज यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
 नरेश कौशिक ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय खेल महोत्सव में कल बच्चों के लिए हैंडबाल, उल्टी चाल रस्सी कूद तथा खोखो प्रतियोगिताएं व-खेल से संबंधित प्रश्नोत्तरी तथा मेजर ध्यानचंद के जीवन पर आधारित संस्मरण सुनाए जाएंगे।
फोटो कैप्शन 08: कनीना मंडी स्कूल में खेल दिवस पर शपथ दिलवाते हुए नरेश कौशिक



250 गज में बनेगा भवन सेवा भारती का जनसेवा भवन
-मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलेगी
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
सेवा भारती हरियाणा प्रदेश की कनीना शाखा द्वारा आज कनीना में एक चैरिटेबल धार्मिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसी माडल ग्रुप संस्थान के प्रबंध निदेशक भारत भूषण गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरपीएस शिक्षण संस्थान के सीईओ इंजीनियर मनीष राव ने कहा कि इस प्रकार के जन सेवा कार्यों के लिए आरपीएस संस्थान सदैव आगे बढ़कर सहयोग करेगा।
 संस्थान की भावी सेवा योजनाओं के बारे में प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के नियोजन निदेशक  प्रताप सिंह ने कहा कि यह सेवा भारती द्वारा इस क्षेत्र में की जा रही लोक सेवा के कार्यकलापों का विस्तार है तथा इससे जनमानस को बेहतर सुविधाएं स्वास्थ्य अध्यात्म के क्षेत्र में दी जा सकेगी। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका प्रधान कनीना ने कहा कि नगर पालिका संबंधित किसी भी कार्य में इस संस्थान के सहयोग में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सेवा भारती के योगेश अग्रवाल ने बताया कि भवन करीब छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें केवल एक मंजिल होगी। इोपीडी के अलावा फिजियोथैरेपी आदि की सुविधा होगी। यदि जरूरत हुई तो दूसरी मंजिल बनाकर बेड का प्रबंध किया जा सकेगा। वर्तमान में 250 गज में एक मंजिल का भवन बनाया जाएगा।
फोटो कैप्शन 03: सेवा भारती शाखा कनीना भूमि पूजन से पूर्व मां सरस्वती को याद करते हुए




स्वच्छता रैली निकाली
- हरियाणा शहर स्वच्छता कैंपेन-2025
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
हरियाणा शहर स्वच्छता कैंपेन-2025 स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर पालिका कनीना द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ  कनीना -स्वस्थ कनीना अभियान के अंतर्गत कनीना मंडी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।  रैली को  नगर पालिका अध्यक्ष रिंपी व प्राचार्य नरेश कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया छात्राओं ने हाथों में बैनर व नारे लिखी पट्टिका लेकर  स्वच्छता अभियान  के नारे लगाते हुए कन्या मंडी में व इसके आसपास के क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली।
 विद्यालय के प्राचार्य नरेश कौशिक ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में विद्यालय परिवार पूरे समर्पण भाव से अपना सहयोग देगा। इससे पूर्व छात्राओं को नगर पालिका प्रधान ने कहा कि यह अभियान 24 अगस्त से शुरू होकर 25 नवंबर तक कनीना नगर व इस के आसपास की सीमाओं में चलाया जाएगा। इस अवसर पर पालिका अभियंता दिनेश यादव, लिपिक सुरेंद्र वशिष्ठ प्रवक्ता  स्नेहलता ,कुलदीप यादव,वीरेंद्र यादव , पवन कुमार, हेमंत शर्मा ,पन्नालाल ,निर्मल शर्मा ,अनीता शर्मा ,रिंकी यादव सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 06: स्वच्छता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।


चौधरी देवीलाल के सम्मान दिवस को लेकर गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
-कई गांवों में किया गया इनेलो नेताओं ने जनसंपर्क
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
ताऊ चौधरी देवीलाल 36 बिरादरी के मसीहा के 112वां सम्मान  दिवस समारोह रोहतक में मनाया जाएगा। सम्मान दिवस पर भारी संख्या में राष्ट्रीय नेता पहुंचेंगेे। इस सम्मान समारोह में लोगों को शामिल करने का न्यौता देने इनेलो पदाधिकारी कनीना उपमंडल के गांव धनौंदा, छिथरोली, खेड़ी, नौताना, उन्हाणी, रामबास, इशराना, पड़तल आदि गांंवों में सम्पर्क अभियान चलाया। हल्का अटेली प्रभारी व प्रदेश महासचिव इनेलो आनन्द  शयोराण, प्रदेश उपाध्यक्ष एससी सेल के वेद प्रकाश नम्बरदार व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य  चौधरी सतपाल उन्हाणी, प्रधान महासचिव जिला महेंद्रगढ़ ज्ञानेश्वर निंबल रामबास प्रमुख रहे।
वेदप्रकाश नंबरदार ने बताया कि 1 सितम्बर को  राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला  नारनौल जैन धर्मशाला में पहुंचेंगे। वे भी 25 सितम्बर को चौधरी देवीलाल का सम्मान दिवस का न्योता देने पहुंचेंगे।
फोटो कैप्शन 07: जनसंपर्क करजते हुए इनेलो नेता




एनसीसी के लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया संपन्न
-कनीना कालेज में चली दक्षता जांच
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय  महाविद्यालय कनीना में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए एनसीसी के नए एनरोलमेंट प्रक्रिया का आयोजन किया गया। चयन के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया और शारीरिक तथा लिखित परीक्षा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परीक्षा की शुरुआत शारीरिक दक्षता जांच से हुई जिसमें प्रतिभागी छात्रों को 1500 मीटर दौड़, शटल रन 100 मीटर, स्प्रिंट लोंग जंप और पुशअप जैसी गतिविधियों से गुजरना पड़ा।
    शारीरिक परीक्षण के बाद छात्रों को बौद्धिक क्षमता जांचने के लिए लिखित परीक्षा भी ली गई। एनसीसी इकाई के इंचार्ज लेफ्टिनेंट अशोक कुमार ने बताया कि एनसीसी की कुल 14 रिक्त सीटों पर भर्ती की जानी है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी व निष्पक्ष रहेगी ताकि योग्य और अनुशासित छात्रों का चयन हो सके। इस अवसर पर 16 हरियाणा बटालियन नारनौल के हवलदार महावीर हवलदार हरेंद्र तथा अन्य पीआई स्टाफ सदस्य मौजूद रहे  महाविद्यालय कनीना में भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. कांता और कर्नल संदीप सिंह के सानिध्य में हुआ।
फोटो कैप्शन 05: एनसीसी एनरोलमेंट प्रक्रिया पूर्ण करवाते हुए


 

कनीना कालेज में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
उच्चतर शिक्षा विभाग, पंचकूला, हरियाणा सरकार के आदेशों की अनुपालना में 29 अगस्त 2025 को पितामह कान्ह सिंह राजकीय महाविद्यालय कनीना में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक अशोक कुमार ने बताया कि आदेशों की अनुपालना में दिनांक 29 अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाएगा। 29 अगस्त को महाविद्यालय में विद्यार्थियों को खेल के मैदान में इकट्ठा किया गया जिसमें सबसे पहले उन्हें खेल शपथ दिलवाई गई। उसके बाद महाविद्यालय के मैदान में सभी विद्यार्थियों और उपस्थित महाविद्यालय के सभी कर्मचारीगणों ने खेल गतिविधियों में भाग लिया। जिसमें क्रिकेट मैच और 50 मीटर रेस करवाई गई। इसके बाद विद्यार्थियों को 30 अगस्त को खेल वाद विवाद प्रतियोगिता, खेल कोर्ट में गतिविधियां करवाई जाएगी। 31 अगस्त को साइकिल गतिविधि के माध्यम से खेल गतिविधियों की जाए।  कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य ने की और उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास कर सकता है।
  फोटो कैप्शन 04: राष्ट्रीय खेल के लिए शपथ लेते विद्यार्थी।




अगिहार स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
--मेजर ध्यानचंद को किया याद
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या पूनम यादव ने की। विद्यालय में अंग्रेजी के प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने विद्यार्थियों को हाकी के जादूगर और पूरी दुनिया में हाकी के महानतम खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को हाकी के जादूगर के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करने के अपील की। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता तथा खेल पर एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया खेल प्रश्नोत्तरी में जतिन, अनिल तथा प्रवेश की टीम प्रथम,ममता संगीता और नरगिस की टीम दूसरे स्थान पर जबकि नव्या अनामिका और साइना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खेल प्रश्नोत्तरी में दर्शकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
  कार्यक्रम में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों  प्रवेश तथा साइना को ब्लाक लेवल पर हिंदी पखवाड़े में भाषण व कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर  विद्यालय के खेल अधिकारी धर्मेंद्र डीपीई ने रस्सा कस्सी कबड्डी तथा दौड़ की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।  इस अवसर पर प्रवक्ता अजयकुमार बंसल, राजेंद्र कटारिया,निशा जांगड़ा, वंदना जांगड़ा, कैलाश देवी,पूनम कुमारी, शशि कुमारी,मुख्य शिक्षक रतनलाल, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार तथा चंद्रशेखर सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 01: अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए स्टाफ


अदिति ने जीता सौ मीटर में गोल्ड मेडल
-200 मीटर में भी मिला सिल्वर मेडल
*********************************************************************
*************************************************************************
**********************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना की निवासी अदिति आर्या ने सीबीएसई हरियाणा स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल व 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। अदिति आर्या को बेस्ट एथलीट का पुरस्कार भी मिला। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में नाम कमाकर अब नेशनल खेलेंगी। वर्तमान में अदिति गुरुग्राम में शिक्षा पा रही है।
 अदिति आर्या की इस उपलब्धि पर एसडी स्कूल ककराला के अध्यक्ष जगदेव यादव ने भी अदिति की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और आशीर्वाद प्रदान किया। इसके अतिरिक्त अदिति को बधाई देने वालों में मास्टर दिलीप सिंह पूर्व पालिका अध्यक्ष, मामनचंद शर्मा, ब्रह्म दत्त जांगिड़ पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, कृपाराम सरपंच, परमानंद सीहोर वाले, राजेंद्र प्रसाद, प्रधान दीपक चौधरी कनीना नगर पालिका, पार्षद मुकेश, नंबरदार, भरपूर सिंह यादव कनीना प्रमुख रहे।
फोटो कैप्शन 02: अदिति खेलों में राज्य स्तरीय मेडल प्राप्त करते हुए











Thursday, August 28, 2025



 



न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य
*********************************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************************
कनीना की आवाज।
हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। जिन किसानों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वह 31 अगस्त तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए कृषि तथा किसान कल्याण विभाग से उपनिदेशक डॉ देवेन्द्र सिंह ने बताया कि किसान स्वयं के मोबाईल से या नजदीकी सीएससी पर अपनी फसलों का विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवा लें ताकि पोर्टल पर पंजीकृत किसान को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का लाभ मिल सके। सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2025 के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर बाजरा, कपास, मूंग तथा अन्य सभी खरीफ फसलों का पंजीकरण कर सकते हैं। किसान ने अगर अपने खेत को खाली रखा हुआ है तो उसका भी पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसल के मुआवजे एवं विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसानों को बोई गई फसल का नाम, खेती का रकबा फसली महीना, बैंक खाता संख्या एवं मोबाईल नम्बर जैसी अनिवार्य जानकारी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आनलाईन दर्ज करनी होगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि संबंधित हलका पटवारी से मिलकर अपने खेत के सही किला नम्बर में सही फसल दर्ज करना सुनिश्चित करें जिससे की किसानों को आगे होने वाली समस्याओं का सामना ना करना पड़े।


नशा मुक्त अभियान के तहत नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान।
-गांव भडफ़ में पुलिस ने विद्यार्थियों, ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।
*********************************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************************
कनीना की आवाज।
 पुलिस द्वारा लोगों को नशीली दवाओं, नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों व दुष्प्रभाव बारे में जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत निरीक्षक शारदा व उनकी टीम ने गांव भडफ़ के राजकीय उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों और ग्रामीणों को नशा न करने के बारे में जागरूक किया। टीम ने नशे के दुष्परिणाम बताए और ग्रामीणों को इससे दूर रहने की सलाह दी और कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखें, उन्हें शिक्षा, खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें। विद्यार्थियों को जीवन में कभी भी नशा ना करने की शपथ दिलाई।
टीम ने जागरूक करते हुए बताया कि नशे की लत की वजह से व्यक्ति इतनी सुध–बुध खो बैठता है कि अपने ही माता-पिता पर पैसे के लिए हमला करता है। नशे की लत को वजह से अन्य अपराध करने लग जाता है। नशा व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तौर से लाचार बना देता है, जिसकी वजह से वह और उसका परिवार समाज में सम्मान से रहने का हक खो बैठता है। उन्होंने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के जरूरी उपायों का विस्तार से वर्णन किया। बताया कि वे खेलकूद, शिक्षा व योग का सहारा लेकर नशे से दूर रह सकते हैं।
नशा मुक्त अभियान के तहत नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान।
-गांव भडफ़ में पुलिस ने विद्यार्थियों, ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।
संवाद सहयोगी जागरण कनीना।द्य पुलिस द्वारा लोगों को नशीली दवाओं, नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों व दुष्प्रभाव बारे में जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत निरीक्षक शारदा व उनकी टीम ने गांव भडफ़ के राजकीय उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों और ग्रामीणों को नशा न करने के बारे में जागरूक किया। टीम ने नशे के दुष्परिणाम बताए और ग्रामीणों को इससे दूर रहने की सलाह दी और कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखें, उन्हें शिक्षा, खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें। विद्यार्थियों को जीवन में कभी भी नशा ना करने की शपथ दिलाई।
टीम ने जागरूक करते हुए बताया कि नशे की लत की वजह से व्यक्ति इतनी सुध–बुध खो बैठता है कि अपने ही माता-पिता पर पैसे के लिए हमला करता है। नशे की लत को वजह से अन्य अपराध करने लग जाता है। नशा व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक तौर से लाचार बना देता है, जिसकी वजह से वह और उसका परिवार समाज में सम्मान से रहने का हक खो बैठता है। उन्होंने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने के जरूरी उपायों का विस्तार से वर्णन किया। बताया कि वे खेलकूद, शिक्षा व योग का सहारा लेकर नशे से दूर रह सकते हैं।
फोटो कैप्शन 08: नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए।


कनीना मंडी में खंड स्तरीय लोक नृत्य कार्यक्रम आयोजित
--अव्वल रहे विद्यार्थी पुरस्कृत
*********************************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************************
कनीना की आवाज।
शिक्षा विभाग के तत्वावधान में खंड स्तरीय लोक नृत्य तथा रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विश्वेश्वर कौशिक ने कहा कि  सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के जीवन को निखारने में अहम भूमिका निभाती हैं तथा उन्हें आगे चलकर  बेहतर जीवन जीने की कला सिखाती है।
खंड संसाधन समन्वयक दिलबाग सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर फिल्मी पर्दे से कहीं ज्यादा सशक्त तथा जीवंत होती है । अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने किया तथा कहा कि बच्चों को इस तरह के मंच उनकी प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है । खंड स्तर के विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे
आज की प्रतियोगिताओं में लोक नृत्य में प्रथम स्थान माडल संस्कृति स्कूल कनीना को द्वितीय स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी को तथा तीसरा स्थान पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजावास को मिला । रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी को प्रदान किया गया।
निर्णायक मंडल में दीपक शर्मा, चेतन शर्मा ,रिंकू वर्मा,रोशनी देवी, साबर सिंह, मनोज कुमार, गुलशन कुमार, ओम प्रकाश, मोनिका उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन 06: खंड स्तरीय लोक नृत्य में अव्वल रहे विद्यार्थी सम्मान पाते हुए।



सेवा भारती हरियाणा प्रदेश द्वारा कनीना में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित
--250 गज में बनेगा भवन
*********************************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************************
कनीना की आवाज।
सेवा भारती हरियाणा प्रदेश की कनीना शाखा द्वारा आज कनीना में एक चैरिटेबल धार्मिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसी माडल ग्रुप संस्थान के प्रबंध निदेशक भारत भूषण गुप्ता थे।
   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरपीएस शिक्षण संस्थान के सीईओ इंजीनियर मनीष राव ने कहा कि इस प्रकार के जन सेवा कार्यों के लिए आरपीएस संस्थान सदैव आगे बढ़कर सहयोग करेगा।
 संस्थान की भावी सेवा योजनाओं के बारे में प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के नियोजन निदेशक  प्रताप सिंह ने कहा कि यह सेवा भारती द्वारा इस क्षेत्र में की जा रही लोक सेवा के कार्यकलापों का विस्तार है तथा इससे जनमानस को बेहतर सुविधाएं स्वास्थ्य अध्यात्म के क्षेत्र में दी जा सकेगी। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका प्रधान कनीना ने कहा कि नगर पालिका संबंधित किसी भी कार्य में इस संस्थान के सहयोग में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
भूमि पूजन पंडित प्रवेश दास ने करवाया तथा मंच संचालन प्रवक्ता सचिन शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में सेवा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कनीना सेवा भारती के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, मंडल प्रमुख जगदीश आचार्य, सेवा भारती नारनौल के प्रमुख अशोक सिंघल ,प्रचार प्रमुख योगेश कुमार अग्रवाल, सेवा भारती महेंद्रगढ़ के प्रभारी अरुण मित्तल ,संघ के जिला प्रभारी राम जीवन मित्तल सिग्नस अस्पताल के यूनिट हेड डा. अंकित श्रीवास्तव प्रताप यादव ,डा. शिव कुमार नारनौल, पूर्व पार्षद अरुण कौशिक , नरेश शर्मा ,महेश कुमार गुप्ता,  कोषाध्यक्ष अमित सिंगला भाजपा नेता ओमप्रकाश निशानियां, गौरी शंकर गर्ग, विजय जिंदल बवानिया, शाखा संरक्षक शिवकुमार अग्रवाल, नवीन मित्तल, श्याम सुंदर, दीपक चौधरी,हरियाणा शाखा के संगठन मंत्री  जितेंद्र , श्याम मित्र मंडल के योगेश गुप्ता राठी, आर्य समाज से राव मोहर सिंह प्रधान, बलवान सिंह आर्य, कृष्ण प्रकाश, कमल पार्षद, मुकेश नंबरदार, विनय एडवोकेट, मुनीलाल साहब, राजकुमार कनीनवाल,ओमप्रकाश लिसानिया, डा. एसएस यादव, कुलदीप बोहरा, गौड़ सभा के डा रवि,  प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
  सेवा भारती के योगेश अग्रवाल ने बताया कि भवन करीब छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें केवल एक मंजिल होगी। इोपीडी के अलावा फिजियोथैरेपी आदि की सुविधा होगी। यदि जरूरत हुई तो दूसरी मंजिल बनाकर बेड का प्रबंध किया जा सकेगा। वर्तमान में 250 गज में एक मंजिल का भवन बनाया जाएगा।
फोटो कैप्शन 07: सेवा भारती शाखा कनीना भूमि पूजन करते हुए



 एसबीआई नारनौल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
--एसडी स्कूल ककराला में लगाये पौधे
*********************************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************************
कनीना की आवाज।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, रेवाड़ी रोड़, नारनौल द्वारा एसडी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, ककराला में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसबीआई की ओर से एस डी विद्यालय ककराला के प्रांगण में करीब 200 वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक हरजीत सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला व पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे प्रकृति संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने ने बच्चों को बताया कि वृक्ष न केवल हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं, बल्कि जैव विविधता को बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
   विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के अध्यापकों एवं छात्रों ने भी वृक्षारोपण में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, सीईओ आर एस यादव स्टाफ  सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 03: एसबीआई द्वारा ककराला में पौधारोपण करते हुए।




 

बालिका मंच समारोह का भव्य आयोजन
-बालिकाएं शिक्षा, आत्मविश्वास के माध्यम से समाज में बदलाव की वाहक बन सकती हैं - सुमन राणा
*********************************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************************
कनीना की आवाज।
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से सोसाइटी फार एजुकेशन एंड वेलफेयर एक्टिविटीज नारनौल के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौंगड़ा अहीर एवं भोजावास में आज बालिकाओं की प्रतिभा और सशक्तिकरण को समर्पित बालिका मंच समारोह का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा एवं गणेश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
समारोह के दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनके माध्यम से समाज में बालिकाओं की भूमिका और अधिकारों पर प्रभावी संदेश दिया।
मुख्य अतिथि सुमन राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं शिक्षा, आत्मविश्वास और अवसरों के माध्यम से समाज में बदलाव की वाहक बन सकती हैं। स्कूलों में ऐसे मंच उन्हें नेतृत्व का अवसर प्रदान करते हैं।
वहीं गणेश कुमार ने बाल अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि यह मंच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत गठित किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को अपने विचार प्रकट करने, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने और स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं को दोबारा शिक्षा से जोडऩे के लिए प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में कनीना से एडवोकेट मीनाक्षी ने बच्चों को बाल संरक्षण संबंधी अधिकार और कानूनी जानकारी दी। वहीं जिला समन्वयक सेवा संस्था की सदस्य कुसुमलता ने बाल विवाह रोकथाम के लिए सभी को शपथ दिलाई।
अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
कार्यक्रम में प्राचार्य अमर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी, अर्थशास्त्र प्रवक्ता मंजू कुमारी, लेखाकार प्रेमलता, बाल कल्याण समिति सदस्य राजेश गोयल, कुमुदनी श्रीवास्तव, ममता शर्मा, दौंगड़ा अहीर सरपंच सुनीता देवी के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा विद्यालय स्टाफ मौजूद था।
फोटो कैप्शन 04 व 05 बालिका मंच में संबोधित करते हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा व गणेश कुमार।



फोक डांस प्रतियोगिता में मॉडल संस्कृति स्कूल का प्रथम स्थान
*********************************************************************************
**************************************************************************
*********************************************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में ब्लाक स्तरीय फोक डांस एवं रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के अनेक विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर राजकीय माडल संस्कृति स्कूल कनीना की प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी नृत्य कला से सभी का मन मोह लिया और फोक डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इस विजेता टीम में राजिया, तमन्ना, जोया, भावना, नैन्सी और साक्षी जैसी होनहार छात्राएं शामिल थीं, जिन्होंने अपनी मेहनत, अनुशासन और सामूहिक तालमेल से मंच पर ऐसी प्रस्तुति दी कि दर्शकों ने खूब सराहना की।
छात्राओं की इस सफलता के पीछे विद्यालय की समर्पित अध्यापिकाओं  प्रीति, डा. ममता यादव एवं ज्योति का विशेष योगदान रहा जिन्होंने निरंतर मार्गदर्शन व तैयारी करवाई।












विद्यालय के प्राचार्य सुनील खुडानिया ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां छात्राओं में आत्मविश्वास का संचार करती हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त करती हैं। उन्होंने पूरी टीम के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना भी व्यक्त कीं।
फोटो कैप्शन 02: फोक डांस में अव्वल रही छात्राएं प्राचार्य के संग

Wednesday, August 27, 2025



 




कनीना के गांव कोटिया में जानलेवा हमले के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
- एसपी ने किया दौरा, घायल से की बातचीत
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना के गांव कोटिया में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से किए गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द से जल्द आरोपी को पकडऩे का लक्ष्य रखा है।
पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गठित टीमों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे आरोपी का पता लगाकर उसे जल्द गिरफ्तार करें और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ता धर्मेंद्र, जो एक आटो रिक्शा चालक है, से भी बात की। उन्होंने घायल से घटना की पूरी जानकारी ली और आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। इस दौरान, थाना सदर कनीना के प्रबंधक, उप-निरीक्षक रविन्द्र भी मौजूद थे।
शिकायतकर्ता धर्मेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि 25 अगस्त को रात करीब 2:15 बजे, जब वह अपने घर पर सो रहे थे, तो उन्हें एक जोरदार आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने देखा तो पाया कि उनकी जांघ से खून बह रहा था और गोली का एक हिस्सा उनकी चारपाई पर पड़ा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने के इरादे से उन पर गोली चलाई थी। इस शिकायत के आधार पर, पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी ने तुरंत पुलिस की विशेष टीमें गठित कीं। ये टीमें न केवल आरोपी की खोज कर रही हैं, बल्कि क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की भी सघन जांच कर रही हैं।
फोटो कैप्शन 07 व 08: कोटिया में घायल से बातचीत करते हुए एसपी





गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
--एसडी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। 
एसडी विद्यालय ककराला में गणेश चतुर्थी के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का श्रीगणेश विद्यालय प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने अन्य अधिकारियों के साथ गणेशजी की प्रतिमा के सामने धूप द्वीप प्रज्वलित किया। इस के बाद नन्हें विद्यार्थियों के कार्यक्रम प्रारम्भ किये गए। नन्हें बच्चों ने अपने चेहरों को विभिन्न रंगों से रंग कर गणेश जी की बाल लीलाओं के बारे में दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। ओ माई फ्रेंड गणेशा एवं देवा गणेशा जैसे गीतों पर सुन्दर नृत्य एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गई। चेयरमैन जगदेव यादव ने गणेश चतुर्थी की सभी विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों एवं अभिभावकों को बधाई दी व बताया कि गणेश चतुर्थी भाद्रपद मास के शुल्क पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती है। गणेश जी को ज्ञान, तेज बुद्धिबल एवं शक्ति के कारण सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है। गणेश जी की मातृ एवं पितृ भक्ति सर्वोत्तम है इसलिए सम्पूर्ण मानव जाति को माता-पिता की सेवा के भाव गणेश जी से सीखने चाहिए। ज्ञान एवं बुद्धि के बल पर हम अपने जीवन को सरल बना सकते है।
इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, सीईओ आरएस यादव, स्नेह यादव, ईश्वर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, प्रियंका यादव, बिंदु व समस्त स्टाफ  सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 06: एसडी स्कूल में गणेश चतुर्थी मनाते हुए




40 हजार रुपये प्रति एकड़ बाजरे की फसल का दे मुआवजा
--किसानों की बाजरे एवं गुवार फसल बर्बाद
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
  बरसात से खेतों में जलभराव के कारण कपास तथा बाजरा की फसलों में हुए नुकसान हो गया है।
सरकार फसल खराबा का मुआवजा देने में महेन्द्रगढ़ जिला के किसानों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल नहीं खोला है। अतरलाल ने सरकार से महेन्द्रगढ़ जिला के लिए तत्काल ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर ,गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को चालीस हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की मांग की है।




नगरपालिका कनीना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
-पूर्व पार्षद मुकेश नंबरदार ने जन्म दिन पर किया पौधारोपण
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। 
कनीना मंडी के वार्ड सात के पूर्व पार्षद मुकेश नंबरदार ने अपने जीवन के 52 वर्ष पूर्ण किए। उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्होंने नगरपालिका परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी—सचिव कपिल, एमई दिनेश कुमार, अकाउंटेंट मनोज कुमार तथा लिपिक संदीप कुमार सहित नरेंद्र फ़ौजी , दीपक चौधरी पार्षद,राकेश वार्ड-06, देशराज एवं योगेश विशेष रूप से शामिल हुए। सभी उपस्थित जनों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और इस पहल की सराहना की।
फोटो कैप्शन 04: जन्मदिन पर पौधारोपण करते हुए मुकेश नंबरदार





हिंदी पखवाड़े के लिए आयोजित हुई अनेक प्रतियोगिताएं
-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में आयोजित प्रतियोगिताएं
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज।
  राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद गुरुग्राम हरियाणा  के सौजन्य से हिंदी पखवाड़ा का खंड स्तरीय कार्यक्रम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के इस युग में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं बेहतरीन प्रदर्शन करके आगे आ रही हैं तथा इन प्रतियोगिताओं से भविष्य की प्रशासनिक नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर 7 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें 4 से 5, 6 से 8 तथा 9 से 12 कक्षा वर्ग शामिल है।
प्राथमिक वर्ग में निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय माडल स्कूल कनीना की लक्ष्मी राजपूत को, दूसरा स्थान इसराना के रवि को तथा तीसरा स्थान प्राथमिक स्कूल पाथेड़ा की अंशिका को मिला। 6 से 8 वर्ग में प्रथम स्थान पोता स्कूल की दिव्या को, दूसरा स्थान नांगल मोहनपुर की राशि को तथा तीसरा स्थान गोमला की पलक को मिला। 9 से 12 वर्ग में प्रथम स्थान  कनीना की रितिका को, दूसरा स्थान गुढ़ा की मुस्कान को तथा तीसरा स्थान खेड़ी तलवाना स्कूल से शिखा को मिला।
दृश्य घटना वर्णन में प्रथम स्थान धनौंदा से तनीषा, दूसरा स्थान राजकीय माडल स्कूल कनीना से नीतीश और तीसरा स्थान भोजावास से सौरभ को मिला।
 स्वरचित कहानी लेखन में प्राथमिक वर्ग में विपिन बूचावास प्रथम रहे। मिडिल वर्ग में नांगल मोहनपुर की आस्था तथा वरिष्ठ वर्ग में भडफ़ से दीपांशु प्रथम रहे।
 हिंदी व्याकरण प्रश्नोत्तरीमें पोता से आर्यन वर्मा प्रथम भोजावास से, आयुष द्वितीय तथा रामबास की नव्या तीसरे स्थान पर रही। मिडिल वर्ग में रामबास की नैंसी प्रथम, झिंगवन की हिमांशी द्वितीय तथा तलवाना की भारती तृतीय रही। 9 से 12 वर्ग में सुंदरह प्रथम, ककराला की शिवानी द्वितीय तथा भडफ़ से दीपांशु तृतीय रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में सुंदरह स्कूल की खुशी प्रथम, भडफ़ के गौरव द्वितीय तथा खेड़ी तलवाना की जिया तृतीय स्थान पर रहे।
चित्र देखकर कविता लेखन में प्राथमिक वर्ग में नांगल मोहनपुर से संस्कार प्रथम, खैराना से हितेश द्वितीय तथा भोजावास से कुसुम तीसरे स्थान पर रही। मिडिल वर्ग में कनीना मंडी स्कूल से मानसी प्रथम, सुंदरह से साक्षी द्वितीय तथा मुंडिया खेड़ा से इवांशी तृतीय स्थान पर रही वरिष्ठ वर्ग में कनीना मंडी स्कूल की कोमल प्रथम, बूचावास से अंजलि द्वितीय तथा भोजवास से हिमांशी तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में प्रवक्ता नरेश यादव, हुकुम सिंह, एबीआरसी मनोज कुमार, ज्योति , बीआरपी रोशनी, गुलशन कुमार, ओमरती सोमबीर सिंह, उर्मिला देवी निर्णायक मंडल की सदस्य छोटा देवी, चेतन शर्मा, दीपक शर्मा ,प्रवीण शर्मा, अनीता यादव लिपिक, राकेश कुमार, महेश कुमार उपस्थित रहे।
  आज की प्रतियोगिताओं मे कलस्टर से 150 के लगभग विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया खंड स्तर के विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगे ।
फोटो कैप्शन 05: अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए।




15 दिनों में करवाये जाए कनीना पालिका उप-प्रधान के चुनाव
-तीन बार स्थगित हो चुके हैं उप-प्रधाान चुनाव
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। 
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कनीना नगर पालिका के उप- प्रधान बनने के बारे में सुनवाई हुई।
एडवोकेट आदित्य यादव एवं सत्यनारायण यादव द्वारा हाईकोर्ट में सूबे सिंह व 8 पार्षदों की तरफ से  याचिका दायर की थी कि एक बड़े नेता अपने चहेते को उप-प्रधान बनवाना चाहते हैं इसलिए नगर पालिका उप-प्रधान का बार-बार स्थगित कर दिये जाते हैं।
 एडवोकेट सत्यनारायण ने बताया कि हाई कोर्ट में सरकार की तरफ से कहा गया है कि 15 दिन के अंदर अंदर नगर पालिका के उप-प्रधान का चुनाव करवा दिया जाएगा। अब लगता है कि जल्द ही उप-प्रधान चुनाव करवा दिये जाएंगे।





गणेश चतुर्थी पर्व पर स्थापित की गई गणेश प्रतिमा
-राधा कृष्ण मंदिर से शिव लाल धर्मशाला तक चली गणेश यात्रा, दस दिन बाद होगा विसर्जन
*****************************************************************
**********************************************************************
****************************************************************
कनीना की आवाज। 
गणेश चतुर्थी के अवसर पर कनीना मंडी स्थित लाला शिवलाल धर्मशाला में गणेशजी विराजमान किए गए। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुमन यादव रही वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड दो के पार्षद  दीपक चौधरी रहे। यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से  शुरू हुई और शिव लाल धर्मशाला में मूर्ति स्थापित की गई।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर कनीना अनाज मंडी में स्थित लाला शिवलाल धर्मशाला में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई। 10 दिन बाद विसर्जन किया जाएगा। मोनू सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी दो बार गणेश जी स्थापित किए गए थे। यह तीसरा अवसर है जब गणेशजी स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर से यात्रा शुरू हुई और शिव लाल धर्मशाला में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इस मौके पर गणपति बप्पा मोरिया, जय गणेश आदि नारे गुंजायमान रहे वहीं महिलाओं ने नृत्य कर समारोह की शोभा बढ़ाई।
  इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुमन देवी ने कहा कि भगवान गणेश सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें वह सभी के घरों में सुख शांति स्थापित हो। वही दीपक चौधरी ने कहा की गणेश चतुर्थी की सभी को बधाई। इस अवसर पर गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान करना शुभ कार्य है। गणेश जी सभी के विघ्न हरे और सभी को सुख समृद्धि प्रदान करें।
इस मौके पर सुभाष मित्तल,  आशु, निर्मला देवी , ललिता देवी, पूजा देवी, संतोष देवी, ममता देवी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।
फोटो कैप्शन 01: गणेश जी स्थापित करते हुए कनीना मंडीवासी
   02: स्थापना के लिए गणेश प्रतिमा ले जाते हुए










    03: गणेश चतुर्थी पर महिलाएं नृत्य करते हुए