राधा अष्टमी का पर्व कनीना मंडी में मनाया गया
-गणेश उत्सव भी यहां रहा है चल
**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। राधा अष्टमी पर महिला मंडल मंडी के सदस्यों द्वारा लाला शिवलाल धर्मशाला में भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 7 पार्षद राजेश देवी रही। गौरतलब है की गणेश चतुर्थी पर लाला शिवलाल धर्मशाला में गणेशजी विराजमान किए गए थे। वहीं पर महिलाओं द्वारा आज राधा अष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजन किए गए।
इस मौके पर महिलाओं ने भक्ति रस के भजनों पर नृत्य किया, वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण भगवान वह राधा की मनमोहक झांकियां भी निकाली। जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेश देवी ने कहा कि भक्ति में ही शक्ति है। लोगों को भजन कीर्तन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं की सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो। प्रदेश व देश में खुशहाली का माहौल रहे व आपसी भाईचारे के संबंध स्थापित हो। उन्होंने महिलाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार प्रदान करें।
फोटो कैप्शन 07: राधा अष्टमी का पर्व मनाते हुए महिलाएं
वर्षा ने फिर डाली खलल बाजरे की कटाई में
--हुई पांच एमएम वर्षा
**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। कनीना क्षेत्र में एक बार फिर से 5 एमएम वर्षा हुई। वर्षा से बाजरे की कटाई में खलल पड़ गई है। किसान बेहद परेशान हैं। कपास की फसल को नुकसान हो चुका है। टींडे काले पड़ गये हैं। बाजरे को भी नुकसान का अंदेशा बन गया है। इस वर्ष अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग की माने तो भविष्य में और वर्षा होने की बात कही जा रही है।
कनीना की विभिन्न गलियां एक बार फिर से जलमग्र हो गई हैं। होलीवाला जोहड़ की हालात तो पहले ही बदतर है। कपास की फसल को नुकसान हो चुका है और अब बाजरे की फसल पैदावार को नुकसान का अंदेशा बन गया है।
कनीना कस्बे का होलीवाला जोहड़ तथा इसके आसपास सबसे प्रदूषित क्षेत्र बनता जा रहा है। जहां चौड़े नाले गंदे पानी से भरे खड़े हैं। जहां कूड़ा कचरादान खत्म कर दिए हैं, सड़क पर यूं ही कूड़ा कचरा बिखरा पड़ा मिलता है। दूर दराज तक गंदा पानी फैला हुआ है। गंदे पानी में बदबू आ रही है। यहां तक की होलीवाला जोहड़ की एक गली तो पूरे वर्ष में शायद ही कभी ठीक मिलती हो वरना सदा गंदा पानी खड़ा रहता है। इस जोहड़ के कारण आसपास के लोगों का जीना भी दूभर हो गया है। इस जोहड़ की खोदाई भी करवाई जानी है किंतु अभी तक पैमाइश नहीं हो पाई है। पैमाइश की तिथि घोषित की जाती है किंतु समय भी पैमाइश नहीं की जाती। अब तो लोगों का जीना हराम हो गया है। ऐसी बुरी हालात शायद ही किसी वार्ड में पाई जाए।
फोटो कैप्शन 08: किसान कपास के काले पड़े टींडों को दिखाते हुए
ब्रह्मचारी कृष्णानंद की दूसरी पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम हुए आयोजित
-सूक्ष्म शरीर शिष्यों को देता है सहारा-शिवानंद
**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। सतगुरु कभी मरते नहीं वरन केवल शरीर बदलते हैं और सूक्ष्म शरीर में आकर शिष्यों के दुख-दर्द को दूर करते हैं। ये विचार स्वामी शिवानंद महाराज ने बह्मलीन कृष्णानंद महाराज की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।
महाराज ने कहा कि कृष्णानंद महाराज जो आज से 96 वर्ष पहले गांव धनौंदा में मौजीराम के घर में माता अनारो देवी की कोख से पैदा हुए थे जिन्होंने अपने जीवन में परमार्थ के अलावा कुछ नहीं सूझा। गांव में शिक्षा दीक्षा के साथ-साथ एक धाम स्थापित किया जिसमें नाना प्रकार के वृक्ष लगाकर जो पुण्य का कार्य किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके लगाए पेड़ पौधों पर अनेकों जीव जंतु आनंदित हैं। कृष्णानंद महाराज ने परमार्थ के अतिरिक्त जन दुख -दर्द में शामिल हुए।
शिवानंद महाराज ने कहा कि परहित सरस धर्म नहीं भाई अर्थात दूसरों की सेवा से बढ़कर परोपकार दूसरा धर्म नहीं है। परहित ही परमात्मा की सच्ची भक्ति है।
कार्यक्रम से पूर्व यज्ञ आयोजित हुआ। स्वामी ने बताया कि यज्ञ संसार का सबसे बड़ा कर्म यज्ञ है। यज्ञ के माध्यम से परमात्मा एवं जीव जंतु का उत्थान होता है और वातावरण की शुद्ध बनता है। महाराज ने बताया कि पुण्यतिथि सार्थक तभी होगी जब संत के बताये गये मार्ग पर चलकर पुण्य के कार्य करें।
इस अवसर पर आज के यज्ञ में यजमान पटौदी के एसडीएम दिनेश कुमार व उनकी धर्मपत्नी डा. विनीता मलिक रहे। इस अवसर पर डीएसपी कनीना दिनेश कुमार यादव, बव्वा आश्रम के संत कैलाश दास, सिटी इंचार्ज रविंद्र सिंह, ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल यादव, कर्मवीर सिंह, विजय कुमार आर्य, डा.फतेहचंद दायमा, मखनलाल आचार्य, आनंद सिंगल,ठाकुर रतन सिंह,घनश्याम शास्त्री, नरेंद्र शास्त्री, सुरेंद्र कोटिया, डा. योगेंद्र, योगेश कुमार, दीपांशु तोमर, मोनू शेखावत, महेश कुमार खेड़ी, पंकज शर्मा जाखड़, कुलदीप यादव एडवोकेट, एडवोकेट रामनिवास शर्मा रामबास, हंसराज यादव रामबास आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 05: डीएसपी कनीना सहित विभिन्न अधिकारी संत का आशीर्वाद पाते हुए।
पत्रकार के पिता के निधन पर अनेक लोगों ने जताया शोक
**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। पत्रकार मनीष जांगड़ा के पिता रामकुमार जांगड़ा (65 वर्ष) का शुक्रवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। रामकुमार अपने हस्तकार्य में निपुणता के साथ-साथ समाजसेवी, ईमानदार व लोकप्रिय, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। रामकुमार जांगड़ा के निधन पर हरियाणा पत्रकार संघ के साथ साथ अनेक सामाजिक धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचे और असामयिक मृत्यु पर शोक जताया। इस मौके पर अशोक पैकन, मुख्य अध्यापक मास्टर वीरेंद्र सिंह जांगिड़, सेवानिवृत्त शिक्षक होशियार सिंह शर्मा, पत्रकार मुकेश सैनी, मनोज रोहिल्ला, दीपचंद यादव, जसवंत सिंह, डा. होशियार सिंह पत्रकार जयप्रकाश शर्मा, अटेली विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रहे ठाकुर अतरलाल, भाजपा से पूर्व भोजावास मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार सुंदरह, रमन शास्त्री, पूर्व सरपंच पवन सिंह, रामलीला क्लब के प्रधान बाबूलाल रोहिल्ला,उप प्रधान सोमबीर सिंह समेत अनेक गांवों के सरपंच पूर्व सरपंचों ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।
फोटो कैप्शन 06: शोक जमाते हुए जन
बलिदानी दिवस 26 सितंबर को, आयोजित हुई बैठक
-अशोक चक्र से सम्मानित है बलिदानी सूबेदार सज्जन सिंह
**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। शहीद सूबेदार सज्जन सिंह (अशोक चक्र)13,कुमाऊं का बलिदान दिवस 26 सितंबर को जलूरा शौर्य समिति के तत्वावधान में शहीद सूबेदार सज्जन सिंह पार्क में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल अरविंद यादव, अतिरिक्त महानिदेशक (आर्टिलरी) होंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आज शहीद सूबेदार सजन सिंह पार्क में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बैठक की अध्यक्षता कैप्टन बलबीर सिंह ने की।
मीटिंग में सभी पदाधिकारियों की सफल संचालन हेतु के ड्यूटी निर्धारित की गई। उल्लेखनीय है इस आयोजन में न केवल विभिन्न मिलिट्री आप्रेशन के प्रसंग के संस्मरण सुनाए जाते हैं बल्कि स्कूली बालिकाओं द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों का भी शानदार आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में प्रदेश भर के ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी 13 कुमाऊं के जवान व अधिकारी भाग लेते हैं तथा विभिन्न सेना अधिकारियों व सशस्त्र बलों से सेवानिवृत्त अधिकारियों का आगमन होता है ।
बैठक में कप्तान विनोद कुमार , कैप्टन चन्दगी राम, सूबेदार मेजर धर्मदेव, कैप्टन चंदन सिंह, सूबेदार महावीर सिंह, सुमेर सिंह ,पूरणमल , राजेंद्र सिंह ,सुदेश दिलीप सिंह कुलदीप सिंह ,जयपाल सिंह, रमेश चंद्र तथा राजकीय कन्या स्कूल के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 03: बलिदानी दिवस मनाने को लेकर विभिन्न अधिकारी
पूर्व विधायक ने सेहलंग में सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात
--अनेक भाजपा पदाधिकारी रहे मौजूद
**************************************************************
**********************************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव ने गांव सेहलंग के बूथ- 14 पर भारत के प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी की मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं और सेहलंग गांव के गणमान्य लोगों के साथ सुना।
प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यवीर सिंह यादव सेहलंग, हनुमान प्रसाद शर्मा अगिहार, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा कनीना शक्ति सिंह यादव पोता, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा कनीना राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज पोता, पूर्व महामंत्री भाजपा कनीना रामचन्द्र सेहलंग बूथ अध्यक्ष भाजपा कुलदीप सिंह यादव सेहलंग, भाजपा युवा कार्यकर्ता सतीश सिंह बजाड़, मनफूल सिंह यादव सेहलंग, सुरेंद्र सिंह लखेरा पंकज सिंह, डा. ओम प्रकाश यादव, गजराज सिंह सूरत सिंह, युधिष्ठिर यादव, सुखवीर सिंह यादव , कालू सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 04: मन की बात सुनते हुए पूर्व विधायक सीताराम एवं अन्य
राजकीय महाविद्यालय कनीना में साइकिल यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय खेल दिवस का किया समापन
-उन्हाणी कालेज में भी चले खेल
**************************************************************
**************
********************************************************
**************************************************************
कनीना की आवाज। पितामह कान्ह सिंह राजकीय महाविद्यालय ,कनीना में साइकिल यात्रा निकालकर राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक अशोक कुमार ने बताया कि 29 अगस्त को महाविद्यालय में विद्यार्थियों को खेल के मैदान में इक_ा किया गया जिसमें सबसे पहले उन्हें शपथ दिलवाई गई। उसके बाद महाविद्यालय के मैदान में सभी विद्यार्थियों और उपस्थित महाविद्यालय के सभी कर्मियों ने खेल गतिविधियों में भाग लिया जिसमें क्रिकेट मैच और 50 मीटर रेस करवाई गई। 30 अगस्त को विद्यार्थियों ने खेल वाद विवाद प्रतियोगिता और खेल कोर्ट में गतिविधियां की। 31 अगस्त को साइकिल साइकिल यात्रा का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रांगण से आंबेडकर चौक होते हुए यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से की गई उन्होंने कहा कि हमें नियमित रूप से प्रत्येक दिन आधे घंटे साइकिल चलानी चाहिए तथा महाविद्यालय के जो कर्मचारी नजदीक से आते हैं उन्हें भी साइकिल चलाकर महाविद्यालय आने को प्रेरित किया और कहा कि हमें इस प्रकार का उदाहरण जापान से ग्रहण करना चाहिए। वहां पर भी ऐसी ही संस्कृति विकसित की गई है।
उधर राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय विविध खेलकूद गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। यह दिवस भारत के महान हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।
29 अगस्त को निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। महाविद्यालय स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खेल इंचार्ज सुषमा यादव ने मेजर ध्यानचंद के जीवन संघर्ष और प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा किया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों और छात्राओं ने खेल के माध्यम से शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनने की शपथ ली।
30 अगस्त को महाविद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जैसे लेमन रेस, रस्साकशी, पिट्ठू, बैडमिंटन और शतरंज आयोजित की गईं। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक एवं खेल भावना के साथ भाग लेकर टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रविवार को खेलों का समापन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विक्रम सिंह ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने छात्राओं को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह आयोजन छात्राओं के लिए न केवल मनोरंजक रहा बल्कि प्रेरणादायी भी सिद्ध हुआ।
फोटो कैप्शन 01: कनीना कालेज में साइकिल यात्रा निकाली
फोटो कैप्शन 02: उन्हाणी कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता का नजारा
आर्य समाज कनीना में हवन आयोजित
****************
**********************************
**********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। आर्य समाज कनीना मे साप्ताहिक हवन का आयोजन किया गया। राव मोहर सिंह ने यज्ञ के लाभों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मोहर सिंह आर्य, सरला आर्या,ओम प्रकाश आर्य, प्रेम कुमार आर्य,मनफूल सिंह आर्य,कृष्ण बाबूजी आर्य सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर कृष्ण बाबू जी यजमान बने।
फोटो कैप्शन 09: आर्य समाज में हवन करते हुए














































