Not sure how to add your code? Check our installation guidelines **KANINA KI AWAZ **कनीना की आवाज**: November 2025

Sunday, November 30, 2025



 
पिस्तौल की बट सिर पर मारकर दुकानदार से छीन ले गए गल्ले की राशि
-रेवाड़ी रोड कृष्ण किराना स्टोर की घटना
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 कृष्णा कालोनी रेवाडी रोड़ कनीना में कृष्ण किराना स्टोर से संचालक विनोद कुमार के सिर पर पिस्तौल की बट मार कर गल्ले की 2920 रुपए राशि अज्ञात लुटेरे छीन ले गए। दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और इस घटना को अंजाम दिया।
 विनोद कुमार ने पुलिस में बताया कि शनिवार को रात्रि करीब 8:55 के समय दुकान पर बैठा था और दुकान की गल्ले की राशि गिनकर घर जाने की तैयारी में था। तभी दो व्यक्ति डिस्कवर मोटरसाइकिल पर आये। उनमें से एक व्यक्ति नीचे उतरकर दुकान में आया और सिगरेट मांगी जिसे सिगरेट दे दी। सिगरेट लेकर वह दुकान से बाहर चला गया। तुरंत बाद फिर से वह वापस दुकान में आया और दोबारा से सिगरेट मांगी। जब विनोद ने उसे सिगरेट दे दी तो सिगरेट लेते ही लुटेरे ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाल विनोद की छाती पर रख दिया और दुकान से बाहर खींच ले गया। उसके बाद बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति दुकान के अंदर गया और गल्ले की 2920 रुपये की राशि निकाल ले गया। जब शोर मचाया तब तक दोनों व्यक्ति पिस्तौल के बट के दो-तीन वार सिर पर मारकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर महेंद्रगढ़ रोड़ की तरफ निकल गए। न ही उसने मोटरसाइकिल के नंबर देखें और न ही विनोद उन लुटेरों को जानता। उन्होंने पुलिस में इस संबंध में मामला दर्ज करवा दिया है। कनीना पुलिस ने विनोद कुमार के बयान पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल पर जहां पुलिस पहुंची सीसीटीवी कैमरे चेक किये किंतु कोई सुराग नहीं मिला। विनोद कुमार को कनीना उप-नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल। कनीना पुलिस मामले की जांच कर रही है।



रिटायर्ड कर्मचारी संघ, हरियाणा अपनी मांगों को लेकर 17 दिसंबर को धरना देगा-मंगतराम कौशिक
--मांगों के समर्थन में बैठक संपन्न
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
  नारनौल रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा महेंद्रगड़ की जिला कन्वेंशन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला प्रधान घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा संचालन जिला सचिव रोशनलाल निंबल ने किया।
   कंवेंशन को सम्बोधित करते हुए जिला प्रधान घनश्याम शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार 8वें वेतन आयोग में पेंशन रिवीजन निर्धारण करने में आनाकानी कर रही है। इसके विरोध में 17 दिसंबर को उपायुक्त के माध्यम से माननीय राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रांतीय आडिटर मंगतराम कौशिक कहा कि केन्द्र सरकार पेंशन वित्त विधेयक-2025 को वापिस ले अन्यथा अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्ज फेडरेशन के आहवान पर 17 दिसम्बर को देशव्यापी आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपालों को ज्ञापन दिए जाएंगे व धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। राज्य आडिटर ने बताया कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स महासंघ का द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन 22-23 फरवरी 2026 को कुरुक्षेत्र किया जाएगा तथा नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।  राज्य प्रेस सचिव धर्मपाल शर्मा ने कहा कि सरकार रिटायर कर्मचारियों की लम्बित मांगो जैसे 65 वर्ष होने पर 10 प्रतिशत तथा 75 वर्ष होने पर 20 प्रतिशत की मूल वेतन में वृद्धि की जाए, कम्यूटेशन  राशि की कटौती 15 साल की बजाय 12 साल की जाए, कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाएं और मेडिकल भता 3000 रुपए दिया जाए।  धर्मपाल शर्मा ने बताया कि हम उपरोक्त मांगो के लिए संघर्ष कर रहे है। सरकार हमारी पेंशन पर डाका डालने जा रही है भारत सरकार ने आठवीं वेतन आयोग में पेंशन को पूर्ण रूप से खत्म करने की तैयारी कर ली है। आठवें वेतन आयोग में टर्मस एंड रिफरेंस शब्द का प्रयोग किया गया है और एक लाइन लिखी गई है - अनफंडेड कास्ट आफ नान कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम। इस एक लाइन में पेंशनर्स में खलबली मच गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में पेंशन के लिए पेंशन फंड में 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा राशि जमा है।
  उन्होने सरकार से मांग की है कि इसके साथ ही मार्च 2025 में संसद में पारित पेंशन वित्त विधेयक भाग-चार को वापिस लिया जावे । किसान नेता ने धर्मेंद्र यादव ने रिटायर्ड कर्मचारी संघ के सभी खंड व जिला के पदाधिकारी से कहा अपना अपना काम ईमानदारी से करें सदस्य संख्या व संघर्ष फंड के लिए के लिए साथियों के पास नियमित रूप से जाएं ताकि हमारे जिले में रिटायर्ड कर्मचारी संघ मजबूत हो। बैठक में पूर्व राज्य उपप्रधान जगनलाल निनानिया, सर्वकर्मचारी संघ जिला पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र यादव, सुवालाल, छोटेलाल हेडमास्टर,  ओमप्रकाश वर्मा, ताराचंद सैनी ,पूर्णचन्द ,कंवर सिंह, ऋषिराज यादव, मनोहर लाल, सतपाल शर्मा, होशियार सिंह लांबा, मामन राम, महेंद्र सिंह, रामस्वरूप शर्मा, किशोरी लाल, कंवल सिंह, शिवकुमार पटवारी और दुलीचंद गोठवाल तथा रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला कार्यकारिणी ,खंड  पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 06: अपनी मांगों को लेकर बैठक करते सेवानिवृत्त कर्मी




महर्षि दयानन्द सरस्वती के 200वें जन्मोत्सव गाहड़ा में हुआ यज्ञ आयोजित
--द्वि-वर्षीय कार्यक्रमों के क्रम में चला है यज्ञ
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। 
आर्य समाज गाहड़ा के तत्वावधान में महर्षि दयानन्द सरस्वती के 200वें जन्मोत्सव व आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे द्वि-वर्षीय कार्यक्रमों के क्रम में  वैदिक विचारधारा को विश्व भर में गुंजायमान करने के संकल्प के साथ आर्य समाज गाहड़ा के प्रधान रामेश्वर दयाल शास्त्री की अध्यक्षता में यज्ञ एवं सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित धुरेन्द्र आर्य पुरोहित, राजवीर आर्य पूर्व सरपंच, मुख्य यजमान तथा यज्ञ ब्रह्मा के आसन्न पर पंडित चित्ररु राम आर्य रहे।
      रामेश्वर दयाल शास्त्री ने बताया कि यज्ञ संसार का सर्वोत्तम कर्म। सर्वोत्तम कम करके ही हम जीवन में सर्वोत्तम बन सकते हैं। यज्ञ के करने से वातावरण का परिशोधन, आयु, बल की वृद्धि  तथा यज्ञ कर्ता आत्मिक प्रसन्नता तथा संतुष्टि का अनुभव करते हुए आनंद से सराबोर हो जाता है। यज्ञ रहित मनुष्य का तेज नष्ट हो जाता है। यज्ञ से हमें ऊपर उठने, निरंतर आगे बढऩे की तथा पुरुषार्थी बने रहने की प्रेरणाऐं मिलती है।
यज्ञ में दी हुई आहुतियां कल्याणकारक होती है। जो अपना, परिवार, समाज का  कल्याण चाहते हैं वो अपने जीवन में नित्य प्रति यज्ञ रूपी परम कर्तव्य को अंगीकार करें।
यज्ञ स्वयं में एक चिकित्सा पद्धति है। यज्ञ वायु मण्डल को शुद्ध करके रोगों और महामारियों को दूर करता है तथा फसल को कीटों से बचाने के साथ पौधों को खाद देने के लिए यज्ञ राख उपलब्ध कराता है। अग्नि में डाली हुई सामग्री रोगों को उसी प्रकार दूर बहा ले जाती है जिस प्रकार नदी का पानी, झागों को बहा ले जाता है।
 इस अवसर पर बलवंत सिंह आर्य, महाशय पतराम आर्य, मास्टर जगन्नाथ आर्य, सूबेदार कुलदीप आर्य, धर्मवीर सिंह आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 07: गाहड़ा में यज्ञ करते हुए






स्वच्छता एक अच्छी आदत है,जो हमारे जीवन की गुणवत्ता बढ़ाती है-दीपक चौधरी
--डीएवी कालेज सड़क की ,की सफाई
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
  डीएवी कालेज सड़क मार्ग पर  समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में नगर के युवा, बड़े बुजुर्ग व बच्चे भी नजर आए। इस सड़क मार्ग पर काफी झाडिय़ां खड़ी हुई थी जिससे यहां पर सैर करने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इन झाडिय़ों के कारण यहां पर जंगली जीव जंतु जैसे सांप, बिच्छू व अन्य प्रकार के जहरीले  जीव आदि भी देखे गए थे। जिससे खतरा बना हुआ था।
     समाजसेवी दीपक  चौधरी ने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता बढ़ाती है। जैसे हम अपने आप को साफ सुथरा रखते है उसी प्रकार आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई रखनी चाहिए। स्वच्छता अभियान एक-दो दिन का नहीं यह लगातार चलते रहना चाहिए। जिससे हम अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रख सकते हैं। इस अवसर पर नवीन यदुवंशी, योगेश कुमार, मनीष कुमार, नरेंद्र फौजी, सुनील, देशराज, राकेश, संजय, व अन्य लोगों ने बताया कि यह संस्था काफी सालों से बंद पड़ी है। इस सड़क मार्ग पर सुबह-शाम सैकड़ों महिलाएं, पुरुष व बच्चे सैर करने के लिए आते हैं। यहां पर काफी झाडिय़ां खड़ी हुई थी। आज सफाई अभियान चलाकर इन झाडिय़ां में गंदगी को साफ किया गया है। जल्दी ही इस पूरे सड़क मार्ग की सफाई कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
फोटो कैप्शन 05: सफाई अभियान चलाते दीपक चौधरी पार्षद





नवोदय करीरा के पूर्व छात्र मिलन समारोह 7 को
--हर वर्ष आयोजित होता है एलुमनी मीट कार्यक्रम
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। 
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा, जिला- महेंद्रगढ़ में दिसम्बर माह  के प्रथम रविवार ,7 दिसम्बर 2025) को पूर्व छात्रों का सम्मेलन//एलमिनी मीट आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्राचार्य बीएम रावत द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय महेंद्रगढ़ के सभी पूर्व छात्र / छात्राओं को सम्मेलन आमंत्रित किया है ताकि पूर्व छात्र अपनी सफलताओं के अनुभव को वर्तमान विद्यार्थियों से साझा कर सकेंगे।





बीआर सेहलंग में पीटीएम आयोजित
विद्यालय व अभिभावक मिलकर ही बच्चों के  बना सकते हैं भविष्य को मजबूत- भारद्वाज
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
  बीआर स्कूल सेहलंग में रविवार को अभिभावक-अध्यापक बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, कमजोरियों और आगामी परीक्षाओं की तैयारी पर अभिभावकों व शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना था।
पीटीएम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने सहभागिता की और शिक्षकों से अपने बच्चों के प्रदर्शन, होमवर्क, प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं यूनिट टेस्ट  के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यालय प्रशासन ने घर से भी नियमित पढ़ाई, होमवर्क और अनुशासन पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
विद्यालय की प्राचार्या ज्योति भारद्वाज ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शैक्षणिक उन्नति तभी संभव है जब विद्यालय और घर दोनों से निरंतर सहयोग व निगरानी मिले। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाई के लिए प्रेरित करें और विद्यालय द्वारा दी गई सलाह का पालन सुनिश्चित करें।
स्कूल के चेयरमैन हरिश भारद्वाज ने कहा कि विद्यालय व अभिभावक मिलकर ही बच्चों के भविष्य को मजबूत बना सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों की उपस्थिति की सराहना करते हुए बेहतर बोर्ड परिणाम की उम्मीद जताई। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अभिभावकों ने विद्यालय की पहल की सराहना की।
फोटो कैप्शन  03: अभिभावक-अध्यापक बैठक के दौरान बच्चों की रिपोर्ट लेते अभिभावक




 एड्स दिवस-01 दिसंबर
-एड्स है दुसाध्य रोग-रणधीर सिंह
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
   एड्स एक दुसाध्य रोग है जिसे एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंशी सिंड्रोम मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) से होता है जो कि मानव की प्राकृतिक प्रतिरोधी क्षमता को कमजोर करता है। जिसके चलते कोई भी रोग आसानी से शरीर पर धावा बोल देता है। यह रोग नहीं अपितु रोगों का समूह कहा जाता है। सुरक्षा कवच के बिना एड्स पीडि़त लोग भयानक बीमारियों क्षय रोग और कैंसर आदि से पीडि़त हो जाते हैं और शरीर को सर्दी जुकाम, फुफ्फुस प्रदाह इत्यादि घेर लेते हैं।
एडस कैसे फैलता है-इस संबंध में कनीना के उप नागरिक अस्पताल के आईसीटीसी काउंसलर रणधीर सिंह बताते हैं कि एक सामान्य व्यक्ति एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के शुक्राणु,, योनि स्राव अथवा रक्त के संपर्क में आता है तो उसे एड्स हो सकता है। आमतौर पर लोग एचआइवी पाजिटिव होने को एड्स समझ लेते हैं, जो कि गलत है। बल्कि एचआइवी पाजिटिव होने के 8-10 साल के अंदर जब संक्रमित व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता क्षीण हो जाती है। तब उसे घातक रोग घेर लेते हैं और इस स्थिति को एड्स कहते हैं।  यह पीडि़त व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन सम्बन्ध स्थापित करने ,दूषित रक्त आधान,संक्रमित सुई के से,एड्स संक्रमित मां से उसके होने वाली संतान को मिल सकता है।
एचआईवी से संक्रमित लोगों में लंबे समय तक एड्स के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते।  अधिकतर एड्स के मरीजों को सर्दी, जुकाम या विषाणु बुखार हो जाता है पर इससे एड्स होने का पता नहीं लगाया जा सकता। जब वायरस का संक्रमण शरीर में अधिक हो जाता है, उस समय बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं। एड्स के लक्षण दिखने में आठ से दस साल का समय भी लग सकता है।  ऐसे व्यक्ति भी एड्स फैला सकते हैं।
रणधीर सिंह बताते हैं कि एड्स के लक्षणों में वजन का कम होना,लगातार खांसी बने रहना, बार-बार जुकाम का होना,बुखार,सिरदर्द,थकान,शरीर पर निशान बनना, हैजा,भोजन से अरुचि,लसीकाओं में  सूजन जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। एचआईवी की उपस्थिति का पता लगाने हेतु एलिसा टेस्ट किया जाता है।
 पीडि़त के साथ खाने-पीने से, बर्तनों की साझीदारी से,हाथ मिलाने या गले मिलने से,एक ही टायलेट का प्रयोग करने से,मच्छर या अन्य कीड़ों के काटने से,पशुओं के काटने से,खांसी या छींकों से यह रोग नहीं फैलता।
एड्स का उपचार-
काउंसलर बताते हैं कि एंटी रेट्रोवाइरल थैरेपी दवाईयों का उपयोग किया जाता है। इन दवाइयों का मुख्य उद्देश्य एचआईवी के प्रभाव को काम करना, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना और अवसरवादी रोगों को ठीक करना होता है।  पीडि़त साथी या व्यक्ति के साथ यौन सम्बन्ध स्थापित नहीं करना चाहिए, खून को अच्छी तरह जांच कर ही उसे चढ़ाना चाहिए। उपयोग की हुई सुइयों या इंजेक्शन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, दाढ़ी बनवाते समय हमेशा नाई से नया ब्लेड उपयोग करना चाहिये।
फोटो कैप्शन: रणधीर सिंह काउंसलर




आरएसएस प्रचार में कर रहे











हैं पांच विषयों पर चर्चा
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ककराला मंडल में गृह संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महेंद्रगढ़ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला सहसंयोजक व ककराला मंडल के पालक दीपक कुमार  ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  द्वारा अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में  एक घर-घर अभियान है।  इस अभियान के तहत, संघ के स्वयंसेवक परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर संघ के 100 वर्षों की यात्रा, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, और नागरिक कर्तव्यों जैसे संदेशों के साथ साहित्य और भारत माता की तस्वीरें भेंट कर रहे हैं। इसका उद्देश्य समाज में पंच परिवर्तन के संदेश को फैलाना है। यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है, जिसमें अवध क्षेत्र में 40 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसमें लाखों स्वयंसेवक शामिल हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य घर-घर संपर्क में स्वयंसेवक प्रत्येक घर तक पहुंचकर संघ की गतिविधियों और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के बारे में जानकारी दे रहे हैं। साहित्य का वितरण में परिवारों को संघ से संबंधित साहित्य, पत्रक, और पुस्तिकाएं प्रदान की जा रही हैं।
   पंच परिवर्तन संवाद अभियान में समाज को बदलने के लिए पांच प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाती है। जिसमेें कुटुंब प्रबोधन (परिवारों को जागरूक करना), सामाजिक समरसता (समाज में समानता), पर्यावरण- अनुकूल जीवन शैली स्व का बोध और नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी शामिल है। इस दौरान खंड कार्यवाहक मोहित इसराना, स्वयंसेवक यशगिरी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 04: आरएसएस का प्रचार करते दीपक






Saturday, November 29, 2025



 



जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा पूर्व छात्र मिलन समारोह 7 को
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा जिला- महेंद्रगढ़ में दिसम्बर माह  के प्रथम रविवार (7 दिसम्बर 2025) को पूर्व छात्रों का सम्मेलन//एलमिनी मीट आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्राचार्य बीएम रावत द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय महेंद्रगढ़ के सभी पूर्व छात्र / छात्राओं को सम्मेलन आमंत्रित किया है ताकि पूर्व छात्र अपनी सफलताओं के अनुभव को वर्तमान विद्यार्थियों से साझा कर सकेंगे।




अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत
-परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना थाना क्षेत्र के गांव बवाना में शनिवार सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस बारे में मृतक के पुत्र ने थाना सदर कनीना में शिकायत दर्ज कराते हुए अज्ञात वाहन चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है।
मृतक के पुत्र जोगेन्द्र सिंह ने थाना सदर कनीना में दी शिकायत में बताया कि उसका पिता सज्जन सिंह करीब एक माह पहले गुजरात अपने बड़े भाई (ताऊ) के पास गए हुए थे। परिजनों को जानकारी थी कि वे घर आने की तैयारी में हैं। शनिवार सुबह उसको फोन पर सूचना मिली कि बवाना गांव से सेहलंग की ओर सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है, जिसकी पहचान सज्जन सिंह के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही जोगेन्द्र अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा। जोगेन्द्र ने बताया कि उन्होंने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, जहां जानकारी मिली कि उसके पिता पैदल ही घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सज्जन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुबह काल मिलने पर पुलिस सरकारी वाहन सहित मौके पर पहुंची। तलाशी लेने पर मृतक के पास से आधार कार्ड मिला, जिसमें उनका नाम सज्जन सिंह निवासी पोता दर्ज था। इसके बाद पुलिस ने गांव पोता के परिजनों से संपर्क किया। कुछ देर बाद मृतक के पुत्र जोगेन्द्र मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।



अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत
-परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर सदर थाना कनीना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गांव पोता निवासी जोगिंद्र ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वे दो भाई है। एक महीना पहले उसके पिता सज्जन सिंह उसके ताऊ के पास गुजरात में गया हुआ था। शनिवार को सुबह उसे फोन पर सूचना मिली कि गांव बवाना से सेहलंग की तरफ उसके पिता की लाश सड़क किनारे पड़ी हुई है। वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो पहले से ही काफी लोग मौका पर खड़े थे तथा पुलिस भी मौके पर थी। अपने तौर पर पूछताछ कि तब मालूम हुआ कि उसका पिता पैदल-पैदल अपने घर कि तरफ जा रहा था। कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। जिससे चोटें लगने से उसके पिता कि मृत्यु हो गई। परिजनों ने कहा कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाई की जाएं।



बनाते ही नहीं खाते भी गोंद के लड्डू
-सर्दियों में विशेष आहार होता है ग्रामीण क्षेत्रों का
- विदेशों तक भेजे जा रहे हैं गोंद के लड्डू
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 सर्दी आते ही गोंद के लड्डू बनाने की परंपरा लगभग हर घर में शुरू हो जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में गोंद के लड्डू बड़े ही चाव से खाये जाते हैं। सर्दी जब तक रहती है घरों में विशेष कर ड्राई फू्रट डालकर बनाए हुए गोंद के लड्डू  खाए जाते हैं। ये इतने प्रसिद्ध हैं कि विदेशों तक इस क्षेत्र के गोंद के लड्डू की मांग है। बवानिया की बनारसी देवी विदेशों तक गोंद के लड्डू भेजती है। उन्होंने तो कई पुरस्कार भी गोंद के लड्डू एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाकर जीते हैं। गोंद के लड्डू  बनाने के लिए महिलाएं बहुत ही ट्रेंड होती हैं और वे घर पर ही गोंद के लड्डू बना लेती हैं। विशेषकर जब कोई घर से बच्चा दूर दराज पढऩे के लिए जाता है नौकरी में जाता है तो उसको भी गोंद के लड्डू दिए जाते हैं। जो सुबह सवेरे बड़े चाव से दूध या चाय के साथ खाये जाते हैं। जब भी घरों में कोई मेहमान आता है तो गोंद के लड्डू  परोसे जाते हैं बाद में उनसे घर आने का कारण पूछा जाता है।
 गुढ़ा निवासी प्रसिद्ध कवि राम अवतार के बच्चे जहां अमेरिका में वैज्ञानिक हैं। जब भी कभी राम अवतार अमेरिका जाते है तो अपने बच्चों के लिए गोंद के लड्डू जरूर ले जाते हैं।
कैसे बनाए जाते हैं गोंद के लड्डू-
  गोंद के लड्डू बनाने के लिए बाजरा  का आटा या गेहूं का आटा, घी, खांडसारी, ड्राई फ्रूट, गोंद, तिल, गोखरू, खंरीटी आदि की जरूरत होती है। गोद के लड्डुओं की मांग इस कदर होती है कि दुकानदार भी गोंद के लड्डू दुकानों पर बेचते हैं और उनके इनकी मांग अच्छी होती है। गोंद के लड्डू की कीमत 500 रुपए प्रति किलो तक मिलती है।
 विदेश तक भेज रही है बवानिया की बनारसी देवी-
 कनीना उप-मंडल के गांव बवानिया की बनारसी देवी सर्दियों में जहां 10 क्विंटल तक गोंद के लड्डू बनाती है। वे बाजरे और देसी घी के साथ खांडसारी एवं तिल डालती है जो 500 से 600 रुपए किलो के हिसाब से बेचती है तथा अब तक उन्हें दो बार मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बवानिया पिकल्स के नाम से एक एनजीओ बना रखा है जिसमें 24 महिलाओं को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने बताया कि वह प्रतिवर्ष सर्दियों में 10 क्विंटल तक गोंद के लड्डू बनती है और उनके गोंद के लड्डू की भारी मांग है। पूरे भारत में जाते हैं वहीं उन्होंने कई देशों में भी उन्होंने अपने गोंद के लड्डू भेजे हैं। उन्होंने बताया विदेश में 5000 रुपए किलो के हिसाब से बिकते हैं।
क्या कहते हैं ग्रामीण-
 ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से गोंद के लड्डू के बारे में बात की गई। अजीत कुमार, मोहन सिंह, सूबे सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार आदि ने बताया कि वे सुबह उठते ही गोंद के लड्डू गर्म चाय या गर्म दूध के साथ लेते हैं ताकि दिनभर उनके शरीर में ऊर्जा भरी रहे। और वे दिनभर बड़े प्रसन्नचित मिलते हैं। जब भी उनके घर में कोई मेहमान आता है तो गोंद के लड्डू से स्वागत करते हैं। इसलिए सर्दियों में किसी के मेहमान आता है तो सबसे पहले गोंद के लड्डू और दूध दिया जाता है।
जहां सर्दियों में भोजन में बदलाव आ जाता है वहां गोंद के लड्डू का विशेष स्थान है।
क्या कहते हैं डाक्टर-
 कनीना उप-नागरिक अस्पताल के डाक्टर जितेंद्र मोरवाल ने बताया गोंद के लड्डू लाभप्रद होते हैं। इनमें कैल्शियम, फाइबर ,आयरन बहुत अधिक होता है क्योंकि सर्दियों में सर्दी से बचाते हैं तथा भूख को भी कम करते हैं। इनमें औषधीय गुण भी पाए जाते हैं। गोंद के लड्डू लजीज भी होते हैं जो इंसान को पसंद होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्म दूध के साथ इन्हें पसंद किया जाता है जो स्वास्थ्यवर्धक होते हैं।
फोटो कैप्शन 4 एवं  5: गोंद के लड्डू बनाती हुई बनारसी देवी


श्रीकृष्ण गौशाला से दो गाय ली गोद
- 11000 रुपये दान भी दिया
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना की श्रीकृष्ण गौशाला में जगमाल सिंह यादव ने दो गाये गोद लेकर 11000 रुपए दान दिया। इस मौके पर प्रधान गौशाला भगत सिंह ने उनका सम्मान किया तथा कहा कि गायों की सेवा ही प्रभु की सेवा है। जो गायों की सेवा में तल्लीन रहता है उसके शोक संताप समाप्त हो जाते हैं। गायों को हर घर में पालना चाहिए।
  उन्होंने कहा कि बुजुर्ग घरों में अनेक गाये पालते थे। धीरे-धीरे गायों को पालने की परंपरा कम होती चली गई है। एक बार फिर से गायों को पालने की जरूरत है ताकि अमृतमय दूध, घी, मक्खन आदि प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि कनीना श्रीकृष्ण गौशाला में गायों की विशेष सेवा की जा रही है। अब तक जो रोटियां इकट्ठी करके गायों को दी जाती थी उनसे गायों के बीमार होने की संभावना अधिक होती थी। अब इन रोटियों को पकाकर चारे के साथ दिया जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।
 इस मौके पर मास्टर राम प्रताप, मुख्य अध्यापक महिपाल यादव, मास्टर सुरेंद्र सोनी, अंकुर गुप्ता, दिलावर सिंह, मनीष सेन पार्षद, योगेश, रामपाल यादव आदि मौजूद रहे।
 फोटो कैप्शन 02:गायों को गोद लेते हुए जगमाल सिंह


40 दिव्यांग विद्यार्थियों को ब्लेजर वितरित
--केनरा बैंक शाखा कनीना द्वारा किये वितरित
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
केनरा बैंक शाखा कनीना के द्वारा राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल कनीना के 40 विद्यार्थियों को ब्लेजर वितरित किए गए। केनरा बैंक कनीना के मैनेजर अजीत सिंह यादव ने बताया कि जो बच्चे ब्लेजर लेने में सक्षम नहीं है केनरा बैंक उनकी आर्थिक मदद करता है। इस सोशल एक्टिविटीज के अंतर्गत ही केनरा बैंक ने दिव्यांग विद्यार्थियों व राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को ब्लेजर वितरित की है। प्राचार्य सुनील खुडानिया इस कार्य को बहुत ही बेहतरीन कार्य बताया उन्होंने बताया कि केनरा बैंक ने जो यह ब्लेजर वितरण का कार्य किया है यह अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। इससे गरीब बच्चों को मदद मिलती है बैंक मैनेजर अजीत कुमार यादव ने अपने स्टाफ के साथ विद्यालय के बच्चों को ब्लेजर वितरित किए। इस कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर अमृत सिंह विशेष शिक्षक का भी उन्होंने बहुत धन्यवाद किया। इस अवसर पर ब्लेजर वितरण कार्यक्रम में एमसी के प्रधान दीपक एसएमसी मेंबर राज सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। अमित सिंह राघव व सरिता विशेष शिक्षिका भी अपने दिव्यांग बच्चों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज सुनील खुडानिया ने मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। केनरा बैंक की तरफ से मैडम मोनिका ,दीपक आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य ने सभी बच्चों अभिभावकों व केनरा बैंक के स्टाफ का बहुत ही तहेदिल से धन्यवाद किया। आगे इस तरह के कार्यक्रम हमेशा आयोजित होते रहने चाहिए। ताकि गरीब बच्चों को उसमें आर्थिक मदद मिल सके।
फोटो कैप्शन 01: ब्लेजर वितरित करते हुए बैंक अधिकारी


गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी
-पुलिस ने किया मामला दर्ज
-किसी मुद्दे को लेकर बात बहस में बदल गई
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
कनीना उपमंडल के गांव नौताना में एक व्यक्ति की स्कार्पियो गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस बारे में मृतक के भाई ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक का कनीना के अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के भाई जोगेंद्र ने बताया कि 28 नवंबर की रात करीब 10 बजे उसका भतीजा हैप्पी अपने दोस्तों कुलदीप और नवीन के साथ गांव की मुख्य गली में नरेंद्र के घर के सामने खड़ा था। इसी दौरान गांव के ही नीरज उर्फ जश्शु, अंकित, सतेन्द्र और विशाल उर्फ छोटू एक स्कार्पियो गाड़ी में वहां पहुंचे। मिली जानकारी अनुसार आपस में किसी मुद्दे को लेकर बहस चली औक्र बात बढ़ गई।
वहां पर नीरज और उसके साथियों ने हैप्पी, कुलदीप और नवीन पर डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर जोगेंद्र और उनका बड़ा भाई सूबे सिंह मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी देखकर आरोपी वहां से चले गए।
शिकायत के अनुसार थोड़ी देर बाद वही आरोपी दोबारा गाड़ी लेकर तेज रफ्तार में लौटे। गाड़ी नीरज ही चला रहा था। परिजनों का आरोप है कि उसने सीधे सूबे सिंह पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूबे सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने टक्कर मारने के बाद गाड़ी पीछे ली और जोगेंद्र को धमकी दी कि अभी तो एक को मारा है, पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। इसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर स्याणा गांव की ओर फरार हो गए।
घटना के बाद परिजन सूबे सिंह को एम्बुलेंस से कनीना के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं लड़ाई झगड़े में घायल हैप्पी, कुलदीप और नवीन का इलाज सेहलंग सरकारी अस्पताल में करवाया गया।
परिजनों ने नीरज, सतेन्द्र, विशाल उर्फ छोटू और अंकित पर हत्या, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








कहां गए वे लोग ........
-इससे तो चक्की भली जो पीस खाए संसार  
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
संत कबीर ने कहा है कि पत्थर पूजे हरि मिले तो मैं पूजू पहाड़, इससे तो चक्की भली जो पीस खाए संसार। आज वे लोग प्रत्येक गांव में इक्का-दुक्का ही रह गए जो हाथ की चक्की से आटा तैयार करके घर में भोजन बनाते हैं। सेहत के लिए आटा चक्की को ज्यादा बेहतर माना जाता है। आज भी महिलाओं के हाथ, कमर आदि दर्द के लिए इस चक्की को चलाने की सलाह दी जाती है।
 घरों में महिलाएं जल्दी उठकर अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए आटे की चक्की चलाने, दूध मथने, पशुओं की देखरेख करने का कार्य करती थी किंतु अब धीरे-धीरे ये कार्य लुप्त होते जा रहे हैं जिसके चलते महिलाओं में भी रोग। होते जा रहे हैं सबिता, संतरा, जीवली आदि कुछ महिलाओं से आटे की पुरानी चक्की के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने जीवन में इस चक्की से बहुत अधिक गेहूं, चने, जौ आदि पीसे है और प्रतिदिन सुबह सूर्य उदय होने से पहले 3 से 5 किलो तक आटा पीस देती थी। वह स्वास्थ्य के लिए
अधिक लाभप्रद होती थी। डा वेद प्रकाश, डाक्टर अजीत कुमार, वैद्य श्रीकृष्ण, वैद्य बालकिशन आदि से संबंध में चर्चा की तो उन्होंने कहा कि चक्की चलाना महिलाओं के सेहतमंद होती थी और उन्हें रोगों से बचाती थी। यही नहीं जब अनाज इस चक्की से पिसता था तो पौष्टिकता बची रह जाती थी। इस संबंध में चंद महिलाओं से चर्चा की जिनके विचार इस प्रकार हैं-
**आजकल मशीनों से आटा बनाया जाता है जो इतना बारीक होता है कि जिसमें पौष्टिकता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि पुराने समय में महिलाएं रोगी कम होती थी किंतु अब अधिक रोगी हो रही है।
ऐसे में पत्थर की बनी हाथ की चक्की फिर से याद आने लगी किंतु वे लोग धीरे-धीरे खत्म हो गए हैं तथा भगवान को प्यारे हो गए हैं। याद आता है संत कबीर जो मूर्ति पूजा के कट्टर विरोधी थे। उन्होंने भी स्पष्ट कहा है कि इससे तो चक्की भली जो पीस खाए संसार।
बड़ी चकिक्कयों से अनाज को इतना अधिक बारिक पीसा जाता है कि उसमें पौष्टिक तत्व कम हो जाते हैं। विज्ञान साबुत अनाज खाने पर बल दे रहा है किंतु लोग मैदा की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं जो रोगों का अहं कारक है।
लोगों को एक बार फिर से पुराने समय की ओर जाना पड़ेगा ताकि वे अपनी सेहत कायम रख सके। इसके लिए हाथ की चक्की, हाथ की मथनी, ऊखल मूसल का प्रयोग आदि सेहत को बरकरार रख सकते हैं वरना रोगों को बुलाना होगा।

Friday, November 28, 2025




 
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, करीरा में राजभाषा कार्यान्वयन का सफल निरीक्षण
--दिये कुछ दिशा निर्देश
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) जेके मंडल ने पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, करीरा, महेंद्रगढ़ में हिंदी राजभाषा नीति के कार्यान्वयन संबंधी विस्तृत निरीक्षण किया। विद्यालय के प्राचार्य बीएम रावत, उप-प्राचार्य धर्मेंद्र आर्य, हिंदी विभाग के शिक्षकों तथा अन्य शिक्षकों व कर्मचारियों ने श्री मंडल का सत्कारपूर्वक स्वागत किया। विद्यालय स्तरीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की प्रभारी सुदेश कुमारी ने निरीक्षण कार्यक्रम का समन्वय कर पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इसके अलावा, एनसीसी कैडेटों ने गोविंद नारायण सैन के नेतृत्व में अतिथि का भव्य स्वागत एवं एस्कार्ट किया।
निरीक्षण के दौरान श्री मंडल ने हिंदी में किए गए कार्यों का विवरण, नवीनतम त्रैमासिक प्रगति प्रतिवेदन, राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठकों के मिनट्स, राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के तहत जारी दस्तावेजों का रिकार्ड, डिस्पैच रजिस्टर, राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित कार्यालय के उल्लेखनीय कार्यों का विवरण, हिंदी प्रशिक्षण रजिस्टर आदि की गहन जांच की। सभी दस्तावेज एवं रिकार्ड पूर्णत: मानकों पर खरे पाए गए।
निरीक्षण के अंत में श्री मंडल ने विद्यालय की राजभाषा संबंधी उत्कृष्ट कार्यान्वयन की सराहना की तथा आगे की दिशा-निर्देश दिए।
यह निरीक्षण केंद्रीय राजभाषा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
फोटो कैप्शन 03: श्री मंडल का स्वागत करते नवोदय शिक्षक एवं विद्यार्थी





चंद वर्षों से बढ़ा है कच्ची हल्दी का सेवन
-कोरोना काल सीखा गया कच्ची हल्दी प्रयोग करना
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
सर्दी से बचने के लिए तथा शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कच्ची हल्दी प्रयोग कर रहे है। सब्जी की दुकानों पर कच्ची हल्दी देखी जा रही है।  2019 के कोरोना काल के बाद इस हल्दी की मांग बढ़ी ही जा रही है। हर वर्ष सर्दियों में दुकानों पर उपलब्ध होने लगी है।
वैसे तो सभी घरों में हल्दी सब्जी में डाल कर प्रयोग करते हैं परंतु कोरोना काल के समय डाक्टरों ने इसका प्रयोग समझाया। उसके बाद से बाद से हर वर्ष सर्दियों में कच्ची हल्दी प्रयोग की जाती है, मांग बढ़ी है। ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी बेचने वाले अनेश, सुंदर, इंद्रजीत  आदि ने बताया कि सर्दियों में चंद वर्षों से ग्राहक कच्ची हल्दी मांगने लग गए हैं। प्रतिदिन 5 से 7 किलो हल्दी कच्ची हल्दी बेच देते हैं। कच्ची हल्दी को भी दूध में तथा चाय में डालकर पी रहे हैं।
शिक्षिका लक्ष्मी देवी का कहना है कि वे वर्षों से कच्ची हल्दी दूध में डालकर प्रयोग करती आ रही है। यह सेहत के लिए अच्छी होती है वहीं सर्दी एवं जुकाम से बचाती है। इसे प्रतिदिन प्रयोग कर रही हूंं। करीरा के बाल किशन और श्रीकिशन वैद्य का कहना है कच्ची हल्दी बहुत लाभप्रद होती है। यह सेहतमंद होती है। यहां तक कि कैंसर में भी लाभ पहुंचाती है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। वही कच्ची हल्दी चटनी के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है, सोजन रोकने, इंसुलिन के स्तर को संतुलित करने में अहम भूमिका निभाती है।
क्या कहते हैं डाक्टर-
डा. विनय शर्मा का कहना है कि कच्ची हल्दी से एंटीसेप्टिक ,एंटीबायोटिक गुण भी पाया जाता है तथा त्वचा चमकदार बनती तथा इसकी चाय शरीर में रोग रोधक क्षमता बढ़ाती है, वजन कम करने में कारगर है वही लीवर को भी स्वस्थ रखती है। कच्ची हल्दी को दूध में डालकर सोते वक्त पीना लाभप्रद है। इससे गले का रोग, अस्थमा, वातरोग, हड्डियां रोग आदि में बेहतर साबित हो सकती है।
  --डा. विनय शर्मा
फोटो कैप्शन 02: कच्ची हल्दी तथा साथ में डा. विनय शर्मा




स्कूल में विद्यार्थियों के लिए सेफ्टी जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन
--कनीना मंडी में चला कार्यक्रम
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में बीकानेर मंडल के रेलवे विद्युत एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से विद्यार्थियों के लिए एक सेफ्टी जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेफ्टी काउंसलर नवीन कुमार विद्युत व राधेश्याम मैकेनिकल ने कनीना स्टेशन अधीक्षक दलीप सिंह यादव व सतीश कुमार ने छात्राओं व छात्रों को रेलवे परिचालन, रेल लाइनों के निकट सावधानियां तथा विद्युत संबंधी सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने की तथा बताया कि सुरक्षा मानकों में सबसे बड़े प्रचार का माध्यम हमारे विद्यार्थी ही हैं जो जनमानस में जागरूकता फैलाते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से रेलवे अधिकारियों को  स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके प्रयासों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता प्रवीण कुमार, पन्नालाल, पवन कुमार, रेखा यादव, अंजू यादव, ममता शर्मा, सरोज यादव, अनीता यादव एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान  छात्राओं व छात्रों को अग्निशमन यंत्र के प्रयोग, आपात स्थिति में बचाव के उपाय, विद्युत लाइनों से दूरी बनाए रखने एवं रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा नियमों की विशेष प्रशिक्षणात्मक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य  छात्राओं व छात्रों में सुरक्षा चेतना बढ़ाना तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रति जागरूक करना था।
फोटो कैप्शन 01: कनीना स्कूल में सेफ्टी जागरूकता गोष्ठी



कनीना के डीएवी कालेज से हुई चोरी
-कनीना पुलिस में मामला दर्ज, चार गिरफ्तार
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
महेंद्रगढ़ जिला में कनीना के डीएवी कालेज में चोरी की वारदात सामने आई है। घटना 26 नवंबर की रात को हुई है। इस बारे में कालेज के चौकीदार ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में चौकीदार संदीप ने बताया कि वह कालेज में करीब ढाई साल से चौकीदार है। बीती रात को जब वह नियमित रूप से कॉलेज के राउंड पर था तो उसे एक कमरे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। जिस पर उसे चोरी का शव हुआ। इसके बाद उसने वहां पर कई जगह जांच की।
राउंड के दौरान उन्हें कालेज के अंदर स्थित लड़कों के हास्टल के मैस का एल्यूमीनियम दरवाजा टूटा हुआ मिला। इसके साथ ही मैस की खिड़की का पल्ला भी उखड़ा हुआ था। अंदर जांच करने पर पता चला कि कमरे में रखा कंप्यूटर का एलसीडी मानिटर गायब है। संदीप ने तुरंत परिसर में तलाश की, लेकिन चोरी हुआ सामान कहीं नहीं मिला।
घटना की सूचना चौकीदार द्वारा थाना शहर कनीना में लिखित शिकायत के माध्यम से दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरी करने के आरोप में चार गिरफ्तार-
डीएवी कालेज कनीना के ब्वॉयज हास्टल से मेस का दरवाजा, खिड़की और एलसीडी मानिटर चोरी करने वाले कनीना निवासी चार आरोपियों मनो, साहिल, आतिश और मोहित के रूप में हुई। जिनसे पूछताछ में पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है। आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायतकर्ता संदीप वासी कनीना ने बताया कि वह डीएवी कालेज कनीना में लगभग 2 साल 6 महीने से संस्था की तरफ से चौकीदार लगा हुआ है और सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चौकीदार की ड्यूटी करता है, उसके बाद दूसरा चौकीदार ड्यूटी करता है। दिनांक 26 नवम्बर को वह डीएवी कालेज में चौकीदार की ड्यूटी पर तैनात था, समय करीब पीएम पर उसने कॉलेज का राउंड लिया तो कॉलेज के अंदर बने ब्वायज होस्टल का मैस का दरवाजा एलुमिनियम का व मैस की खिड़की पल्ला व कमरे में रखी कंप्यूटर की स्क्रीन चोरी हुए मिले, जिन्हें कोई नाम पता नामालुम व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।








डाक्टरी सलाह-
सर्दी से करें बचाव, वरना होंगे बीमार -मोरवाल
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
सर्दी बढै़ चली है। सर्दी से बचाव करना बहुत जरूरी होता है। जहां सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है वही सर्दी से बचाव भी बहुत जरूरी है। इस संबंध में कनीना उप-नागरिक अस्पताल में कार्यरत आयुर्वेद संबंध रखने वाले डाक्टर विनय कुमार शर्मा तथा डा. जितेंद्र मोरवाल से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि सर्दियों में आयरन भरपूर मात्रा में हरी पत्तेदार सब्जियों में उपलब्ध होता है। हरी पात्तेदार सब्जियां जमकर खाई जाती है जो सेहत के लिए लाभप्रद है तथा हीमोग्लोबिन/खून को भी बढ़ती है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार च्यवनप्राश बहुत लाभप्रद होता है। सर्दियों में च्यवनप्राश जरूर खाए। दूध के साथ प्रयोग किया जा सकता है और चाय के साथ भी ले सकते हैं। छोटे बच्चों को सर्दी से बचाना बहुत जरूरी होता है। पुराने समय से बुजुर्ग जायफल को घिसकर छोटे बच्चों को देते आए हैं वह विधि भी कारगर है। उन्होंने बताया कि गिलोय शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है अपितु बहुत लाभप्रद है। कच्ची हल्दी को दूध में डालकर पीने से भी लाभ होता है। डाक्टर ने बताया कि सर्दियों से बचाव के लिए जब गर्म कपड़े पहनना चाहिए और सर्दी से बचना चाहिए। गर्म पानी बहुत लाभप्रद होता है। उन्होंने बताया कि यह प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है और शरीर में रोगों से भी बचाया जा सकता है। इसलिए सर्दियों में गुनगुना/गर्म पानी जरूर पिये। यदि सर्दी लग भी जाए तो जहां गुडू़ची घनवटी तथा गिलोय घनवटी आदि विभिन्न आयुर्वेद की गोलियां उपलब्ध हैं। उनका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सर्दियों में जहां बुजुर्ग और छोटे बच्चे ज्यादा परेशान रहते हैं। छोटे बच्चों को निमोनिया से बचाना चाहिए। समय-समय पर उन्हें गर्म पानी पिलाना चाहिए तथा गर्म कपड़े लपेट रखना चाहिए। उनके पैरों हाथों तथा सिर को जरूर ढककर रखे  ताकि सर्दी से बचाया जा सके। सर्दी से बचने के लिए जहां बाजरे की रोटी बहुत प्रसिद्ध है खाई जा सकती है तथा सेहत के लिए भी यह लाभप्रद होती है। वाहन पर जाते समय हेलमेट जरूर पहने, माथे को हल्का गर्म रखे। नंगे पैर कभी न घूमे।
 उन्होंने बताया कि कच्ची हल्दी को दूध में डालकर सोते वक्त पीना लाभप्रद है। इससे गले का रोग, अस्थमा, वातरोग, हड्डियां रोग आदि में बेहतर साबित हो सकती है।
फोटो कैप्शन : डा. जितेंद्र मोरवाल







Thursday, November 27, 2025



 


महेंद्रगढ़ जिला अस्पताल को 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने पर खुशी

--केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार व्यक्त
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
महेंद्रगढ़ जिला अस्पताल को 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड करने की महत्वपूर्ण घोषणा पर डहीना ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन कर्णपाल यादव ने खुशी जताते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का आभार व्यक्त किया है।
कर्णपाल यादव ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की यह प्रमुख मांग थी कि जिले के सरकारी अस्पताल में बेड बढ़ाए जाएँ ताकि बढ़ती आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से न केवल महेंद्रगढ़ शहर के लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल का अपग्रेड होना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि अब एक साथ अधिक मरीजों का इलाज हो सकेगा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।
कर्णपाल यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएँ और सुचारू हों।
उन्होंने अंत में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से जनता का विश्वास बढ़ा है, और महेंद्रगढ़ जिला अस्पताल का अपग्रेड होना इसका बेहतरीन प्रमाण है।



विज्ञान प्रदर्शनी में 50 स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया भाग

-- दौंगड़ा अहीर की जीविका प्रथम
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी में उत्साहपूर्वक किया गया। प्रदर्शनी में पोस्टर मेकिंग, रोल प्ले, तथा विज्ञान प्रतिमान निर्माण जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें खंड के लगभग 50 राजकीय एवं अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने की। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे आधुनिक परिवेश में स्वच्छ पर्यावरण एवं मानव जीवन के अनुकूल परिस्थितियां बनाने के लिए वैज्ञानिक सोच और नवाचार को अपनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान प्रतिमानों, पोस्टरों तथा रोल प्ले प्रस्तुतियों का अवलोकन किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
विद्यालय प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने मुख्य अतिथि एवं सभी शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के प्रगतिशील कार्यक्रमों का सफल आयोजन करना गौरव की बात है तथा इससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सकारात्मक सोच का विकास होता है।
इस अवसर पर मिडिल हेड मास्टर वीरेंद्र सिंह, सुबह सिंह चौहान, नितिन मुद्गल, कार्यक्रम संयोजक अनुराधा, एबीआरसी मनोज कुमार, गुलशन कुमार, कल्पना सहित निर्णायक मंडलमें एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे :
पोस्टर मेकिंग (कक्षा 6 से 8)- प्रथम दौंगड़ा अहीर की जीविका, द्वितीय माडल स्कूल की एट प्रीत रहे।
माडल मेकिंग (कक्षा 6से12)-प्रथम जीजी जीएसएस प्रशांत माडल स्कूल कनीना, द्वितीय बेवल स्कूल के भास्कर को मिला
 रोल प्ले में माडल स्कूल की स्वीटी प्रथम रामबास स्कूल की उषा द्वितीय स्थान पर रहीं।
फोटो कैप्शन 07: विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते खंड शिक्षा अधिकारी


नहीं बजेगी कक्षा कक्ष में गुरुजी के फोन की घंटी वाले आदेश रह गये धरे
--हिसार खंड शिक्षा अधिकारी से प्रेरणा लेने की मांग
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 शिक्षा विभाग ने जहां शिक्षकों से गैर शैक्षणिक काम न लेने का आदेश जारी करके सराहनीय कदम उठाया है किंतु कक्षा कक्ष में गुरुजी के फोन की घंटी नहीं बजने वाले आदेशों को अभी तक अमल में नहीं लाया गया है। कक्षा कक्ष में गुरुजी के फोन की घंटी बजती ही नहीं अपितु उस पर बातें करते भी देखे जा सकते हैं। चंद दिनों के लिए आदेश पर अमल करते हुए कुछ प्राचार्यों ने अहं भूमिका निभाई और अब फिर से हालात पहले जैसी हो चली है।
  उल्लेखनीय है कि मोबाइल फोन संबंधित आदेश शिक्षा विभाग पंचकुला ने पत्र क्रमांक 1/6-2017-एसीडी(14) दिनांक दो अगस्त 2017 तथा 11 जून 2018 के अतिरिक्त समय समय पर कक्षा कक्ष में मोबाइल फोन प्रयोग न करने की हिदायत दी हुई है वहीं कुछ जिलों में  जिला शिक्षा अधिकारियों ने पत्र जारी किये थे किंतु आज तक ये आदेश अमल में नहीं लाये गये हैं।  कुछ शिक्षक आदतन कक्षा कक्ष में मोबाइल प्रयोग करते हैं जिससे न केवल विद्यार्थियों का अहित होता है अपितु परेशान भी होते हैं जिसका कुप्रभाव शिक्षण पर पड़ता है। नियम अनुसार कक्षा कक्ष में अपने फोन को वाइब्रेशन पर रखना चाहिए ताकि इमरजेंसी हो तो फोन उठाया जाए। वर्षों पहले कुछ स्कूलों में नियम अपनाया गया था कि सुबह शिक्षकों के मोबाइल फोन जमा कर लिये जाते थे और अवकाश होने पर दे दिए जाते थे। यह प्रक्रिया कुछ समय चली परंतु बीच-बीच में फिर से ढ़ीलापन आ जाता है।
  एक बार फिर से हिसार के शिक्षा अधिकारी ने ऐसा आदेश जारी करते हुए सख्ती से पेश आने की बात कही है। उनके आदेश का दूसरे जिलों में पालन करने की सख्त जरूरत है।
क्या कहते हैं पूर्व उप-जिला शिक्षा अधिकारी-
 पूर्व उप शिक्षा अधिकारी डा. रामानन्द यादव ने ने बताया कि विभाग ने शिक्षकों को स्कूल में कक्षा कक्ष में फोन प्रयोग करने की अनुमति नहीं दे रखी है। चूंकि मोबाइल प्रयोग करने से कक्षा कक्ष में व्यवधान होता है वहीं विद्यार्थियों का समय बर्बाद होता है। करीब एक बच्चे पर औसतन 15 से 20 हजार रुपए प्रति माह खर्च किये जा रहे हैं। ऐसे में मोबाइल पर प्रतिबंध लगे।
 उन्होंने बताया कि शिक्षक को स्वयं भी सोच लेना चाहिए कि जितने समय विद्यार्थियों को पढ़ाया जाए फोन प्रयोग न करें। हां जरूरत हो तो वाइब्रेशन पर रख सकता है। अगर बहुत खास होना तो सुना जा सकता है वरना कक्षा कक्ष में फोन प्रयोग नहीं करना चाहिए। एक निश्चित अवधि तक पढ़ाना होता है और उसमें जी जान से शिक्षकों द्वारा पढ़ाना चाहिए।
  --डा. रामानंद यादव, पूर्व उप-जिला शिक्षा अधिकारी
फोटो कैप्शन: डा. रामानंद यादव


गायों के लिए सवामणि लगाकर, वर्करों को कराया भोजन, 

----31 00 रुपए का दिया दान
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना निवासी तथा गौशाला के लिए समर्पित समाजसेवी तुलसी सोनी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण गौशाला में जाकर सवामणि लगाई। यही नहीं उन्होंने गौशाला के सभी कर्मचारियों एवं कर्मियों को भोजन कराया तथा 3100 रुपए दान भी दिया।
 इस मौके पर श्रीकृष्ण गौशाला के प्रधान भगत सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने तुलसी सोनी का फूलमालाओं से सम्मान किया।
 इस अवसर पर भगत सिंह ने कहा कि गायों की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है। तुलसी सोनी लंबे समय श्रीकृष्ण गौशाला में प्रतिदिन 2 घंटे जाकर श्रमदान करते हैं। यही नहीं वे समर्पित समाजसेवी हैं जो गायों के लिए निस्वार्थ सेवा में तल्लीन मिलते हैं। उन्होंने कहा गायों की सेवा से सभी कष्ट, दर्द एवं संताप मिट जाते हैं। ऐसे में गाय पालकर उनकी सेवा करनी चाहिए। जो गाय नहीं पाल सकते उन्हें गाय को गोद लेकर उनकी सेवा करनी चाहिए। गाय गोद लेने का सिलसिला लंबे समय से जारी है। श्रीकृष्ण गौशाला से करीब 300 गाए गोद ली जा चुकी हैं। इस मौके पर प्रधान भगत सिंह के अतिरिक्त मास्टर रामप्रताप, अन्नू यादव, राम सिंह यादव, नरेंद्र ठेकेदार, दिलावर सिंह आदि उपस्थित रहे।
 फोटो कैप्शन 5: श्रीकृष्ण गौशाला में तुलसी सोनी का स्वागत करते हुए




यू डाइस की संपन्न हुई ट्रेनिंग
-राजकीय माडल संस्कृति स्कूल कनीना में चला दो सत्रों में प्रशिक्षण
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से यू डाइस-2025-26 तथा डीसीएफ फीडिंग की संबंधित जानकारी देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षणदो सत्रों में राजकीय माडल संस्कृति स्कूूल कनीना में संपन्न हुई।
प्रशिक्षण में दिलबाग सिंह मुख्य अतिथि रहे वही प्रशिक्षण देने के लिए सुशील लांबा पहुंचे। इस मौके पर प्राथमिक कक्षा मुख्य शिक्षक, एबीआरसी बीआरपी आदि का प्रशिक्षण सुबह के सत्र में  हुआ जबकि सभी प्राचार्यों, मुख्य अध्यापकों,निजी स्कूलों के मुखिया, एबीआरसी और बीआरपी का प्रशिक्षण शाम के सत्र में संपन्न हुआ।
 विस्तृत जानकारी देते हुए सुशील लांबा ने बताया कि सरकार के आदेश अनुसार हर वर्ष साल में एक बार यू डाइस का कार्यक्रम चलता है जिसमें स्कूल संबंधित हर प्रकार की जानकारी आनलाइन की जाती है। उन्हें किस प्रकार अपने आंकड़े आनलाइन करने हैं, इस संबंध में समस्त जानकारी दी गई है। यू डाइस के आधार पर ही पता चलता है कि स्कूल की स्थिति क्या है तथा किसी प्रकार की स्टाफ की कमी ,भवन आदि की कमी का पता चल जाता है, जिन्हें पूर्ण किया जा सकता है। प्रशिक्षण में होने प्रत्येक प्रकार का आंकड़ा भरने की विधि समझाई गई।
 प्रशिक्षक  पाने वाले सभी ने एक-एक बात को विस्तार से सुनील लांबा से पूछा और उन्होंने प्रत्येक का उत्तर बखूबी से दिया ताकि किसी प्रकार की दिक्कत प्रोफार्मा भरते समय न आए। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के मुखिया तथा विभिन्न कर्मचारी हाजिर रहे।
 फोटो कैप्शन 3: यू डाइस का र्प्रोफोर्मा भरने की जानकारी देते हुए


ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं में माडल स्कूल ने 16 प्रतियोगिताओं में पाया स्थान
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित ब्लाक स्तरीय रोल प्ले, पोस्टर मेकिंग और माडल मेकिंग प्रतियोगिताओं में राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने 16 विभिन्न प्रतियोगिताओं में नाम कमाया है।  प्रतियोगिताओं में कुल सात थीम्स—सतत कृषि, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, स्पेस साइंस, कचरा प्रबंधन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स और इमर्जिंग टेक्नोलाजी—शामिल थी।
माडल मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच और तकनीकी समझ साफ दिखाई दी। सतत कृषि थीम में कक्षा 12वीं के प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह दर्शाया कि आधुनिक तकनीकों और पारंपरिक कृषि विधियों के संयोजन से टिकाऊ भविष्य संभव है। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता थीम में कक्षा 11वीं की साक्षी ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया।  इमर्जिंग टेक्नोलॉजी थीम में कक्षा 10वीं के हिमांशु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि कचरा प्रबंधन श्रेणी में कक्षा 11वीं के हिमेश ने दूसरा स्थान हासिल किया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता थीम में कक्षा 12वीं के धर्मेंद्र ने प्रथम स्थान पाया है।
 इमर्जिंग टेक्नोलाजी थीम में जिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं रोबोटिक्स थीम में कपिल ने प्रथम स्थान हासिल कर तकनीकी कल्पनाओं को जीवंत रूप दिया। वेस्ट मैनेजमेंट थीम में दिनेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, सतत कृषि में प्रीत ने दूसरा स्थान अर्जित किया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस श्रेणी में गौरव ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय की उपलब्धियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
  इसी प्रकार सतत कृषि में कक्षा 10वीं की स्वीटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर खेती में टिकाऊ उपायों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कचरा प्रबंधन में कक्षा 10वीं के ध्रुव ने प्रथम स्थान हासिल किया। रोबोटिक्स थीम में कक्षा 8वीं के अनिरुद्ध ने शानदार अभिनय के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इमर्जिंग टेक्नोलाजी में कक्षा 10वीं के युवराज ने दूसरा स्थान अर्जित किया और स्पेस साइंस श्रेणी में चेतना ने अपने प्रस्तुतीकरण से निर्णायकों को प्रभावित किया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता थीम में कक्षा 10वीं के हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में केमिस्ट्री लेक्चरर नितिन मुदगिल और विज्ञान अध्यापिका ज्योति का योगदान रहा। विद्यालय प्राचार्य सुनील खुड़ानिया ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में और भी बड़े मंचों पर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
फोटो कैप्शन 04: अव्वल रहे माडल स्कूल के विद्यार्थी साथ में स्कूल स्टाफ






नवोदय विद्यालय प्राचार्य ने होने वाली जेएनवीएसटी परीक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा











**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी का जायजा लेने के उद्देश्य से जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य  बृजमोहन लाल रावत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य  नरेश कुमार कौशिक के साथ परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र में 280 विद्यार्थियों के लिए की गई बैठने की व्यवस्था, कक्षाओं की स्वच्छता, शांति एवं सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ कमरों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की भी जांच की। परीक्षा को नकल रहित एवं पारदर्शी बनाने के लिए उन्होंने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के प्रवक्ता  सुंदरलाल भी उनके साथ उपस्थित रहे। निरीक्षण के उपरांत प्राचार्य रावत ने विद्यालय प्रांगण में आयोजित खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के विभिन्न प्रतिमानों का भी अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच की सराहना की।
विद्यालय प्राचार्य नरेश कुमार कौशिक ने नवोदय टीम का स्वागत किया और आश्वस्त किया कि परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण और सुचारु संचालन के लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
फोटो कैप्शन 01: प्राचार्य नवोदय कनीना मंडी स्कूल का जायजा लेते हुए

Wednesday, November 26, 2025





 

शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिया जाएगा
-शिक्षा विभाग ने किया जारी आदेश
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 शिक्षा विभाग ने आखिरकार लंबे समय पश्चात शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लेने का संबंधी पत्र जारी कर दिया है। अब शिक्षा विभाग विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा के अधिनियम 2009 के अधीन आरटीई एक्ट की धारा 27 के अनुसार विद्यालय के अध्यापकों को किसी प्रकार का गैर शैक्षणिक कार्य नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी तथा अध्यापक को 220 शैक्षणिक दिवसों में उपस्थिति सुनिश्चित करना अनिवार्य है। साथ में कहा है कि सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित रहकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे। यहां तक की शिक्षा विभाग ने कहा है कि कोई अध्यापक अन्य विभागों में गैर शैक्षणिक कार्य पर तैनात उन्हें तुरंत प्रभाव से कार्यभार मुक्त किया जाए। यहां सभी शिक्षा अधिकारियों का आदेश दिया है कि किसी अत्यंत जरूरी हो तो विद्यालय समय में  किसी प्रकार की बैठक में शिक्षकों को बुलाया जाए वरना किसी प्रकार की बैठक भी आयोजित नहीं की जाए। यदि आवश्यक हो तो आनलाइन बैठक आयोजित की जाए।
 शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोई भी अध्यापक जो अन्य विभागों में तैनात उन्हें तुरंत विद्यालय में ज्वाइन करवाया जाए ताकि वह परीक्षाओं की तैयारी करवा सके। निर्देशों का पालन न करने पर शिक्षक को वेतन नहीं दिया जाएगा तथा संबंधित डीडीओ इसके लिए जिम्मेदार होगा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक बहुत लंबे समय से गैर शैक्षणिक कार्य न करवाने की अपील करते आ रहे थे किंतु कोई सुनवाई नहीं कर रहा था। आखिर कार देर आये दुरुस्त आये, शिक्षक विभाग ने सुनवाई की है जो सराहनीय कदम माना जा रहा है। शिक्षकों ने खुशी जताई है।




धनौंदा में संविधान दिवस मनाया
-प्राध्यापक विजय पाल महक ने संविधान एवं डा. आंबेडकर की दी जानकारी
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनौंदा में संविधान दिवस पर संविधान के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया।
विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता  विजय पाल ने संविधान दिवस पर समानता स्वतंत्रता बंधुत्व और संविधान के मौलिक अधिकारों पर से विस्तार संबोधन दिया।
  विजयपाल ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया उससे आज गरीब और पिछड़े लोगों को भी समानता का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान से जो अधिकार और कर्तव्य बताएं हैं, सभी को उनका पालन करना चाहिए। भारत का संविधान दुनिया में सबसे बड़ा संविधान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान ने सभी को एक समानता का अधिकार दे कर लोकतांत्रिक सरकार बनाने का मौका  मिलता है। वक्त होने कहा कि संविधान की  प्रस्तावना है वह भारत के लोगों को जीवन की राह दिखाता है। इस अवसर उपस्थित लोगों को संविधान शपथ दिलाई गई।
फोटो कैप्शन 13: संविधान दिवस पर बोलते हुए विजयपाल प्राध्यापक







 कान्हा जी प्ले स्कूल कनीना में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का  शुभारम्भ
--भगत सिंह ने किया शुभारंभ
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। 
कान्हा जी प्ले स्कूल कनीना में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्रीकृष्ण गौशाला कनीना प्रधान भगत सिंह रहे। उन्होंने रिबन काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वही मानसिक विकास भी होता है। विद्यार्थियों को खेल अवश्य खेलने चाहिए। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने स्कूल संचालक इंद्रजीत शर्मा तथा उनकी टीम की शिक्षिकाओं को भी बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की वजह से छोटे छोटे बच्चों में संस्कार नजर आ रहे है। आप इन बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी सुदृढ़ कर रहे हैं इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने स्वैच्छिक कोष से बच्चों के लिए रिफ्रेसमेन्ट के लिए 5100 रुपये की राशि भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि को गुलदस्ता व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में बढ़कर हिस्सा लिया व खूब आनंद लिया। खेल प्रतियोगिता में बच्चे काफी खुश नजर आए उनके चेहरों की खुशी देखने लायक थी।
फोटो कैप्शन 13: भगत सिंह को सम्मानित करते हुए।





 ककराला में संविधान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
-अव्वल को किया पुरस्कृत
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
एसडीवमा विद्यालय ककराला में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए संविधान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को चार समूहों में बांटा गया। प्रत्येक समूह में छह-छह छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन अंगे्रजी विभाग से अध्यापिका रेनु सोनी व सामाजिक विज्ञान विभाग से धनराज ने किया। प्रतियोगिता को तीन चरणों में कराया गया जिसमें प्रथम चरण को बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर रखा गया। टीम प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में सभी समूहों के बीच कांटे की टक्कर बनी रही। वज्र व रपिड फायर चक्र में बड़े काटे की टक्कर बनी रही अन्त में दो अंकों की बढ़त बनाते हुए टीम डेमोक्रेटिक फ्रंट व जस्टिस हब ने बढ़त बनाई। प्रत्येक चरण के अंकों के आधार पर टीम डेमोक्रेटिक फ्रंट व जस्टिस हब प्रथम, टीम लिबर्टी लीग द्वितीय व तृतीय स्थान पर टीम सावरेन शोलूसन का चयन किया गया।
विद्यालय प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और बताया की हमें हर प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए। ये प्रतियोगिताऐं सिर्फ हार-जीत के लिए नही होती बल्कि अपने ज्ञान और कौशल में वृद्धि करने के लिए होती है। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य पूर्ण सिहँ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और भविष्य में इसी प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
इस अवसर विद्यालय समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उप-प्राचार्य पूर्ण सिंह, को-ओर्डिनेटर स्नेहलता, सुनील कुमार, पवन सोनी, यश पाल, धनराज, अजीत सिंह, तेजपाल व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
फोटो कैप्शन 09: प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता का नजारा



बीआर स्कूल सेहलंग में भारतीय संविधान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
--अव्वल विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज। 
बीआर स्कूल सेहलंग में भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के चारों सदनों— भारत, हिंदुस्तान, आर्यावर्त और इंडिया हाउस— के बीच संपन्न हुई, जिसमें कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन हरीश भारद्वाज तथा अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या ज्योति भारद्वाज ने की। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों से भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए, जिनके उत्तर विद्यार्थियों ने अत्यंत सटीकता और आत्मविश्वास के साथ दिए।
क्विज प्रतियोगिता में हिंदुस्तान हाउस विजेता घोषित हुआ। विजेता टीम में कक्षा छठी से सुप्रिया , कक्षा सातवीं से आरव और हर्षित तथा कक्षा आठवीं से रक्षित शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या ज्योति भारद्वाज ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाती हैं और उन्हें अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की गहरी समझ प्रदान करती हैं। बच्चों की सहभागिता और सटीक उत्तर उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करते हैं।
चेयरमैन हरीश भारद्वाज ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है। विद्यार्थियों को इसके मूल्यों, सिद्धांतों और महत्व को समझना अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करता रहेगा।
फोटो कैप्शन 04: संविधान दिवस पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए





भोजावास में धूमधाम से मनाया संविधान दिवस
--पूर्व विधायक सीताराम रहे मुख्य अतिथि
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
  संविधान दिवस के अवसर पर गांव भोजावास में डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सीताराम यादव मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन के बारे में विस्तार से बताया तथा संविधान निर्माण में उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया उससे आज गरीब और पिछड़े लोगों को भी समानता का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान से जो अधिकार और कर्तव्य बताएं हैं, सभी को उनका पालन करना चाहिए। भारत का संविधान दुनिया में सबसे बड़ा संविधान है।
   इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी अतरलाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बनाए संविधान ने सभी को एक समानता का अधिकार दे कर लोकतांत्रिक सरकार बनाने का मौका  मिलता है। वक्त होने कहा कि संविधान की  प्रस्तावना है वह भारत के लोगों को जीवन की राह दिखाता है। इस अवसर उपस्थित लोगों को संविधान शपथ दिलाई गई। भीमराव अंबेडकर समिति भोजावास द्वारा आए हुए अतिथियों का पगड़ी पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर समिति भोजावास के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद , एडवोकेट दलीप पड़तल, डॉ पवन कांगड़ा,बाबूलाल मुंडिया खेड़ा, महेश गोमला, राजेंद्र तोंदवाल कोटपुतली, राजेंद्र कपूरी, कृष्ण पुनिया, भाग सिंह चेयरमैन, जयप्रकाश पूर्व सरपंच, सूरत सिंह, रजनीश वाल्मीकि, संतोष दौचानिया, अशोक पंच,दलीप सिंह, श्रद्धानंद गोमला,जगदीश, आशा, रमेश देवी, सुधा,सरिता आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 05: संविधान की शपथ लेते विभिन्न दलों के नेता




 एसपीसीडीएफ लिमिटेड द्वारा राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया
-डा. वर्गीस कुरियन को किया याद
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
  सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड/एसपीसीडीएफ द्वारा राष्ट्रीय दुग्ध दिवस बड़े उत्साह के साथ कनीना अमूल के अवशीतन केंद्र पर मनाया गया।  जीवडा में पटौदी रोड स्थित महेसाणा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड दूधसागर नेशनल अमूल के अवशीतन केंद्र पर मनाया यह दिवस गया। यह दिवस भारत के डेयरी विकास के शिल्पकार डा. वर्गीस कुरियन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्होंने भारत में श्वेत क्रांति की नींव रखकर देश को विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत डा. कुरियन की प्रतिमा/चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर विशेषज्ञों, दुग्ध उत्पादकों, महिलाएं, और युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में रेवाड़ी एवं गुडग़ांव जिलों के गाँवों के दुग्ध उत्पादकों, महिलाए और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वक्ताओं ने इस अवसर पर डा. कुरियन के अद्वितीय योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सहकारिता पर आधारित अमूल माडल विकसित कर देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया। राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अंतर्गत सहकार जागृतता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गांवों के दुग्ध उत्पादकों, महिलाएं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य डा. कुरियन के दुग्ध उत्पादक ही मालिक वाले दर्शन को समाज तक पहुंचाना और सहकारी दुग्ध व्यवसाय के लाभों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि के दृष्टिकोण तथा गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देश में सहकारिता के क्षेत्र में एक नई क्रांति हो रही है। इसी भावना से प्रेरित होकर सरदार पटेल सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड  की स्थापना हुई है, जिसका उद्देश्य देशभर के दुग्ध उत्पादकों को एक संगठित सहकारी ढांचे से जोडऩा है, ताकि किसानों को संग्रहण, प्रसंस्करण और विपणन तक मजबूत, पारदर्शी और लाभकारी अमूल प्रणाली का लाभ मिल सके। वर्तमान में एसपीसीडीएफ भारत के 20 राज्यों में सक्रिय है और गांव-गांव में ग्राम दुग्ध सहकारी समितियों के गठन को बढ़ावा दे रहा है। एसपीसीडीएफ का संचालन भी उसी त्रिस्तरीय अमूल सहकारी माडल पर आधारित है जहां प्रत्येक स्तर पर निर्णय दुग्ध उत्पादक-केन्द्रित और लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर लिए जाते हैं। कार्यक्रम के तहत दुग्ध उत्पादकों ने संकल्प लिया कि उनके गाँवों में ग्राम दुग्ध सहकारी समितियों का गठन कर उन्हें एसपीसीडीएफ से संबद्ध किया जाएगा। इससे उन्हें अमूल मॉडल के अंतर्गत मिलने वाले लाभ प्राप्त होंगे जैसे दूध का उचित और पारदर्शी मूल्य, चारा एवं पोषण सहायता, पशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, वित्तीय और तकनीकी सहायता इत्यादि।
समारोह के अंत में दुग्ध उत्पादकों ने यह संकल्प लिया कि वे सहकारिता की शक्ति के माध्यम से अपने गांवों में आर्थिक समृद्धि लाएंगे तथा डा. कुरियन के सहकारिता और तकनीक आधारित डेयरी विकास के सपने को साकार करेंगे।
इस कार्यक्रम में दूध सागर नेशनल के हेड नरेंद्र सिंह चौधरी, एसपीसीडीएफ के हरियाणा कोआर्डिनेटर अजय कुमार कस्वां,  केंद्र प्रभारी जैनम पटेल,फील्ड इंचार्ज रूप चंद्र गुर्जर एवं अशोक बोहरा एवं बिट्टू बोहरा आदि लोग उपस्थित रहे
फोटो कैप्शन 03: राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाते हुए



 विभिन्न संस्थाओं मनाया गया संविधान दिवस
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना की विभिन्न संस्थाओं में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर डा. भीमराव आंबेडकर को याद किया।
 मिली जानकारी अनुसार रामबास में डा. भीमराव अंबेडकर को वेद प्रकाश नंबरदार सहित विभिन्न लोगों ने याद किया तथा कहा कि भारत का संविधान सबसे बेहतरीन है। जिसका श्रेय डा. भीमराव अंबेडकर को जाता है। उधर कनीना में भीमराव आंबेडकर को कई लोगों ने याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिनमें सुनील कुमार, पूर्व हेडमास्टर डीगराम, सुनील गुप्ता, मोहन सिंह पार्षद आदि प्रमुख रहे।
 फोटो कैप्शन 7: डा. भीमराव आंबेडकर को संविधान दिवस पर याद करते हुए



 एक गाय ली गोद, सवामणि लगाई
-दिया गायों के लिए दान
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 स्व. पिस्ता देवी की पुण्यतिथि पर उनके परिजन कमलेश प्राचार्य, नरेंद्र भारद्वाज, एडवोकेट रमेश भारद्वाज, दिव्यांश भारद्वाज, हार्दिक भारद्वाज ने श्रीकृष्ण गौशाला कनीना में पहुंचकर स्वामेणि लगाई और एक गाय गोद ली।
 इस मौके पर प्रधान भगत सिंह, संतोष ठेकेदार, मुकेश नंबरदार, दीपक चौधरी, नरेंद्र पार्षद, योगेश पार्षद, नवीन यदुवंशी, महेश बोहरा, पूर्व शिक्षक रामप्रताप आदि उपस्थित रहे।
 फोटो कैप्शन 11: गौशाला में गाय गोद लेते हुए भारद्वाज परिवार




 विभिन्न संस्थाओं मनाया गया संविधान दिवस
--डा. आंबेडकर को किया याद
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
 कनीना की विभिन्न संस्थाओं में संविधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर डा. भीमराव आंबेडकर को याद किया।
 मिली जानकारी अनुसार रामबास में डा. भीमराव अंबेडकर को वेद प्रकाश नंबरदार सहित विभिन्न लोगों ने याद किया तथा कहा कि भारत का संविधान सबसे बेहतरीन है। जिसका श्रेय डा. भीमराव अंबेडकर को जाता है। उधर कनीना में भीमराव आंबेडकर को कई लोगों ने याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिनमें सुनील कुमार, पूर्व हेडमास्टर डीगराम, सुनील गुप्ता, मोहन सिंह पार्षद आदि प्रमुख रहे।
 उधर संविधान दिवस के अवसर पर गांव भोजावास में डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सीताराम यादव मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन के बारे में विस्तार से बताया तथा संविधान निर्माण में उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया उससे आज गरीब और पिछड़े लोगों को भी समानता का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान से जो अधिकार और कर्तव्य बताएं हैं, सभी को उनका पालन करना चाहिए। भारत का संविधान दुनिया में सबसे बड़ा संविधान।
   इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी अतरलाल भी मौजूद रहे।
 उधर बीआर स्कूल सेहलंग में भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के चारों सदनों— भारत, हिंदुस्तान, आर्यावर्त और इंडिया हाउस— के बीच संपन्न हुई, जिसमें कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन हरीश भारद्वाज तथा अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या ज्योति भारद्वाज ने की।
  उधर एसडीवमा विद्यालय ककराला में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए संविधान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को चार समूहों में बांटा गया। प्रत्येक समूह में छह-छह छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन अंगे्रजी विभाग से अध्यापिका रेनु सोनी व सामाजिक विज्ञान विभाग से धनराज ने किया। प्रतियोगिता को तीन चरणों में कराया गया जिसमें प्रथम चरण को बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर रखा गया। टीम प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में सभी समूहों के बीच कांटे की टक्कर बनी रही। वज्र व रपिड फायर चक्र में बड़े काटे की टक्कर बनी रही अन्त में दो अंकों की बढ़त बनाते हुए टीम डेमोक्रेटिक फ्रंट व जस्टिस हब ने बढ़त बनाई। प्रत्येक चरण के अंकों के आधार पर टीम डेमोक्रेटिक फ्रंट व जस्टिस हब प्रथम, टीम लिबर्टी लीग द्वितीय व तृतीय स्थान पर टीम सावरेन शोलूसन का चयन किया गया।
 फोटो कैप्शन 05: पूर्व विधायक सीताराम एवं अतरलाल आदि संविधान की शपथ लेते हुए
 7: डा. भीमराव आंबेडकर को संविधान दिवस पर याद करते हुए




भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति ने मनाया संविधान दिवस
**************************************************
********************************************************
**************************************************
कनीना की आवाज।
  कनीना उपमंडल के गांव भोजावास में संविधान दिवस मनाया गया। डा. भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति भोजावास के तत्वावधान में आयोजित समारोह का शुभारंभ पूर्व विधायक सीताराम यादव, प्रमुख समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट, शिक्षाविद् डा. शिवताज ने इलाके के गणमान्यों के साथ डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया।
   पूर्व विधायक सीताराम यादव, ठाकुर अतरलाल, सतबीर बौद्ध, पूर्व प्राचार्य शिवताज सिंह, केशव पूनिया, राजेन्द्र सिंह, विनोद कुमार एडवोकेट, दलीप सिंह एडवोकेट ने भारत के संविधान को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान बताया। उन्होंने कहा कि संविधान बनाने में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में उपस्थित लोगों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर संविधान बचाने तथा देश की एकता व अखंडता की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भागसिंह चेयरमैन, जयपाल सिंह, सतबीर कोच, कृष्ण पूनिया, पवन जांगड़ा, प्राध्यापक सूरत सिंह आदि वक्ताओं ने संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर के योगदान की चर्चा करते हुए संविधान को बचाने के लिए एकजुट होने की अपील की।
फोटो कैप्शन 16:डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मुख्य अतिथिगण।